Hindi Grammar Notes PDF For Competitive Exams

Hindi Grammar Notes PDF Free Download

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पे
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Hindi Grammar PDF for All Classes जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे यह आपको सभी प्रकार के Competitive Exams  मैं काम आएंगे| हम सब जानते है Hindi Grammar PDF सभी प्रकार के सरकारी एग्जाम की तयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जब से हिंदी भाषा के महत्वता पर जोर दिया है तब से सभी प्रकार के सरकारी एक्साम्स में Hindi Subject से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न एग्जाम में पूछे जा रहे है। इन सभी महत्वता को ध्यान में रख कर ही आज हम आप सभी के लिए Hindi Grammar Notes PDF, Complete Hindi Grammar Notes लाये हैं।

दोस्तों यह पीडीऍफ़ आपके बहुत से Sarkari Exam में मदद करेगी जैसे SSC, Bank, Railway, Defence exam, police, patwari, Clark, VDO, UPSSSC और Other Competitive Exams एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

हिंदी व्याकरण की नोट्स में हम आपके लिए संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अलंकार, लिंग, वचन, सन्धि, पर्यायवाची, मुहावरे और लोकोक्ति आदि बड़े महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर किया है

यंहा हम आपके लिए Hindi Grammar PDF Book (हिंदी व्याकरण) के साथ अन्य सभी Subjects के नोट्स भी लाते रहते हैं, Hindi Grammar के साथ बाकि विषय जैसे Math, Reasoning, General Science, Environment, Indian History, Indian Polity, Indian Geography, World History, GK & Current Affairs, English Grammar, General Knowledge, State Wise GK Notes, Handwritten Notes, Class Notes, Physics, Chemistry, Biology, Static GK, One Liner Questions के साथ-साथ Online Quiz, Test Series, Previous Year Exam Questions, Practice Book, Most Important Question Answers, Practice Set ये सभी Subjects के नोट्स की पीडीऍफ़ भी हम आपके लिए लाते रहते है जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है।

More Related Topic

 

संज्ञा 
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे – पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

सर्वनाम
जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते है।

क्रिया
जिन शब्दों से किसी काम के करने या होने का ज्ञान हो उसे क्रिया कहते है।

काल
क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान होता है उिसे ‘काल ‘कहते है

विशेषण
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहते है।

अव्यय
जिन शब्दों के रूप में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नही होता है, उन्हें अव्यय कहते है।

लिंग
संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की जाति (स्त्री या पुरूष ) के भेद का बोध होता हो, उसे लिंग कहते है।

उपसर्ग
उपसर्ग उस शब्दांश को कहते है ,जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।

संधि
दो वर्णों (स्वर या व्यंजन) के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं।

संधि विच्छेद
संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद है।

कारक
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) ‘कारक’ कहते हैं।

प्रत्यय
प्रत्यय वह शब्दांश है, किसी शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है।

मुहावरा
ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराये, मुहावरा कहलाता है।

समास
कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक अर्थ प्रकट करना ‘समास’ कहलाता है।

वचन
शब्द के जिस रूप से एक या एक से अधिक का बोध होता है, उसे हिन्दी व्याकरण में ‘वचन’ कहते है।

अलंकार
काव्य अथवा भाषा को शोभा बनाने वाले मनोरंजक ढंग को अलंकार कहते है।

विलोम/विपरीतार्थक शब्द
एक़-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम कहलाते है।

संख्याएँ
हिन्दी संख्याएँ एक से लेकर सौ तक दी जा रही है।

निबन्ध-लेखन
अपने मानसिक भावों या विचारों को संक्षिप्त रूप से तथा नियन्त्रित ढंग से लिखना ‘निबन्ध’ कहलाता है।

अनेकार्थी शब्द
ऐसे शब्द, जिनके अनेक अर्थ होते है, अनेकार्थी शब्द कहलाते है।

Important Hindi Question And Answer

प्रश्न 1.मयंक किसका पर्यायवाची नहीं है?
a) चांदनी✅
b) कौमुदी
c) ज्योत्स्ना
d) चन्द्रातप
व्याख्या – मयंक चांदनी का पर्यायवाची शब्द नहीं है मयंक काआशय चंद्रमा से है

प्रश्न 2. निम्न में से कौन-सा वर्ण घोष नहीं है?
a) त✅
b) स
c) ड
d) र
व्याख्या – त अघोष वर्ण है

प्रश्न 3. गेहूं शब्द का निम्न में से तत्सम शब्द है?
a) गोहुम
b) गोधुम
c) गोहूँ
d) गोधूम✅
व्याख्या – गेहूं का तत्सम शब्द गोधूम होता है |

प्रश्न 4. निम्न में से डिब्बा किस शब्द का एकवचन है?
a) डिबिया
b) डिबियाँ
c) डिब्बे✅
d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या – डिब्बा शब्द डिब्बे का एकवचन होता है

प्रश्न 5. कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
a) चना
b) बाजरा
c) उड़द
d) अरहर✅
व्याख्या – अरहर शब्द स्त्रीलिंग है बाकी सब शब्द पुलिंग है

हिन्दी व्याकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह

प्रश्न 6.निम्न में से कौन-सा सर्वनाम का भेद नहीं है?
a) पुरुषवाचक
b) गुणवाचक✅
c) प्रश्नवाचक
d) निजवाचक
व्याख्या – सर्वनाम के 6 भेद होते हैं-पुरुषवाचक, निश्चय वाचक, अनिश्चयवाचक, संबंध वाचक, प्रश्नवाचक, निजवाचक

प्रश्न 7. रसगुल्ले में मिठास अधिक है, रेखांकित शब्द का विशेषण बताइए?
a) मिठाई
b) मीठापन
c) मीठा✅
d) चीनी
व्याख्या – मिठास भाववाचक संज्ञा है

प्रश्न 8. भोजपुरी बोली कहां बोली जाती है?
a) फैजाबाद✅
b) बरेली
c) इलाहाबाद
d) लखनऊ
व्याख्या – भोजपुरी बोली का प्रयोग उत्तर प्रदेश एवं नेपाल की सीमा से लेकर दक्षिण में छोटानागपुर तक बोला जाता है

प्रश्न 9. निम्न में से भारत में आर्यभाषा का आरंभ कब हुआ?
a) 1330 ई. पूर्व के आसपास
b) 1600 ई. पूर्व के आसपास
c) 1500 ई. पूर्व के आसपास✅
d) 1400 ई. पूर्व के आसपास
व्याख्या – भारत में आर्य भाषा का आरंभ 1500 ई. पूर्व के आसपास माना जाता है

प्रश्न 10. निम्न में से किस युग में कामायनी की रचना की गई?
a) छायावाद✅
b) प्रयोगवाद
c) प्रगतिवाद
d) रहस्यवाद
व्याख्या – कामायनी जयशंकर प्रसाद की रचना है इसे 1935 ईस्वी में प्रकाशित किया गया

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

important questions Hindi

  • हिंदी मानक वर्णमाला में कुल कितने वर्ण हैं? – 52
  • अंतस्थ व्यंजन की संख्या कितनी है? – 4
  • स्वरों की संख्या कितनी मानी गई है? – 11
  • हिंदी शब्द की व्युत्पत्ति कहां से हुई? – सिंधु से
  • हिंदी वर्णमाला को कितने भागों में विभक्त किया गया है? – दो भागों में
  • हिंदी वर्णमाला में स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है? – 25
  • मात्रा के आधार पर हिंदी स्वरों के दो भेद कौन-कौन से हैं? – हस्वर एवं दीर्घ
  • हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या कितनी है? – 33
  • पंचतंत्र क्या है? – कहानी संग्रह
  • इंदिरापति किसे कहा जाता है? – विष्णु को
  • कबीरदास की भाषा कौन सी थी? – सधुक्कडी
  • प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है यह किसका कथन है? – रामविलास शर्मा
  • रामचरितमानस में कुल कितने कांड हैं? – सात
  • हिंदी साहित्य के इतिहास के रचयिता है? – आचार्य रामचंद्र शुक्ल
  • कलम का जादूगर किसे कहा जाता है? – रामवृक्ष बेनीपुरी
  • गीत गोविंद किस भाषा में लिखा गया है? – संस्कृत भाषा में
  • किसे लोकनायक कहा जाता है? – तुलसीदास जी को
  • विद्यापति की प्रसिद्ध रचना पदमा बलि किस भाषा में लिखी गई है?– मैथिली में
  • जाटू किस बोली का उपनाम है?– बांगरू
  • हिंदी का पहला नाटक कौन सा था? – नहुष
  • रामायण महाभारत आदि ग्रंथ कौन सी भाषा में लिखे गए हैं? – आर्य भाषा में
  • देवनागरी लिपि किस लिपि का विकसित रूप है? – ब्राम्ही लिपि का
  • की विशिष्ट बोली ब्रज भाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है? – काव्य भाषा
  • वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप कैसा है? – खड़ी बोली
  • हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना कब हुई? – 1910 में
  • संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित भारतीय भाषाओं की संख्या कितनी है? – 22
  • वालों की संख्या की दृष्टि से हिंदी का विश्व में कौन सा स्थान है? – तीसरा
  • भाषा को मोटे रूप में कितने भागों में बांटा गया है? – दो (लिखित भाषा एवं मौखिक भाषा)
  • कवि नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की? – रक्त चंदन की रचना
  • हिंदी में काव्यशास्त्र के प्रथम आचार्य कौन है? – केशवदास
  • हिंदी साहित्य में जीवनी साहित्य का प्रारंभ कौन से युग में हुआ? – भारतेंदु युग में
  • हिंदी भाषा और साहित्य के लेखक हैं? – श्यामसुंदर दास
  • मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यह किसका कथन है? – अरस्तु का
  • किसे कहा जाता है? – गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को
  • रस निधि किस कवि का उपनाम है? – पृथ्वी सिंह
  • हिंदी का सर्वाधिक नाटककार कौन है? – जयशंकर प्रसाद
  • मीराबाई ने किस भाव में कृष्ण की उपासना की थी? – माधुर्य भाव में
  • के जन्मदाता कौन है? – धर्मवीर भारती
  • सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिंदी में किसके द्वारा लिखी गई थी? – डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • हिंदी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का क्या नाम है? – उदंड मार्तंड
  • आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती है? – क्षेत्र विशेष से
  • कबीर किसके शिष्य थे? – रामानंद
  • बिहारी ने क्या लिखे हैं? – दोहे
  • हिंदी का आदि कवि किसे माना जाता है? – स्वयंभू को
  • निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है? – कबीर दास
  • अन्वय में कौनसी संधि है? – गुण संधि
  • मूल स्वरों की संख्या कितनी है? – 11

Download PDF

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (mynotesadda ) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tegs -Hindi Grammar Handwritten Notes PDF Download, General Hindi Notes PDF, Hindi Notes for Competitive Exams PDF, NCERT Hindi Grammar Book PDF Download, हिंदी व्याकरण हस्तलिखित नोट्स, Hindi Notes PDF Download, हिंदी व्याकरण पीडीएफ, General Hindi PDF for Competitive Exams

Comments are closed.