Clock Reasoning Trick in Hindi

Clock Reasoning Trick in Hindi

Hello Friends,

हर प्रतियोगी परीक्षा के रीजनिंग सेक्शन में “क्लॉक” Clock Reasoning Trick in Hindi विषय के प्रश्न शामिल होते हैं। आज हम आपके साथ क्लॉक से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट्स एंड शॉर्ट ट्रिक्स बता रहा हूँ जो आने वाली  में निश्चित रूप से आप की मदद करेंगे।घड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसका उपयोग समय को दर्शाने और बनाए रखने के लिए किया जाता है। इसमें तीन सुइयां होती है सबसे बड़ी सुई सेकंड को, मध्य वाली मिनट को तथा सबसे छोटी सुई घंटे को दर्शाती है। यह सुईया अलग – अलग समय में अपना एक चक्कर पूरा करती है।

 

घड़ी Clock Reasoning Trick in Hindi   एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग हम समय को दर्शाने के लिए करते है, इस उपकरण में घंटे, मिनट, सेकेंड के रूप में समय को व्यक्त किया जाता है। समय की सही जानकारी रखने के लिए घड़ी का प्रयोग किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं मे Reasoning में अक्सर घड़ी Clock संबंधी Questions पूछे जाते रहे है। घड़ी के चार अवयव होते है – डायल , घंटे की सुई , मिनट की सुई, सेकेंड की सुई

 

Clock Reasoning Trick in Hindi  This post is dedicated to downloading our mynotesadda.com for free PDFs, which is the latest exam pattern-based pdf for, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC CPO, SBI PO, SBI CLARK, IBPS PO, IBPS CLARK, LIC AAO.  

 

 

Clock Questions Reasoning. Clock Chapter Reasoning Solved Questions

 

     Topic Related posts 

Clock Question and Answer

 

1) यदि घंटे की सूई  5 पर और मिनट की सूई 3 पर हो, तो दोनों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ? 




Answer is B) 67.5

2)  मंगलवार दोपहर 2 बजे 3 मिनट पीछे है और गुरुवार  दोपहर 2 बजे को 5 मिनट आगे है। इसने ठीक समय कब दिखाया था ?




Answer is B) बुधवार सुबह 8 बजे

3) 3 बजकर 35 मिनट पर दोनों सूई के बीच _____का कोण बनेगा ? 




Answer is B) 103°

4) पटना स्टेशन से भागलपुर के लिए हर 55 मिनट पर एक ट्रैन चलती है। पूछताछ केंद्र से रोहित को ज्ञात हुआ की ट्रैन 20 Min पहले निकली है ओर नेक्सट ट्रैन 10:35 को है। रोहित पूछताछ केंद्र से ____ बजे ट्रैन का समय पूछा था ?




Answer is A) 10 बजे

5) एक दर्पण में देखने पर समय 1 बजकर 30 मिनट दिखता है, तो वास्तव में समय क्या होगा ?




Answer is A) 10 बजकर 30 मिनट

6) दोपहर 6 से 7 के बीच किस समय, घड़ी की मिनट और घंटे की सूई में 3 मिनट का अंतर होगा ?




Answer is C) अपराह्न 6:36

7) राँची से प्रत्येक 4 घंटे में एक बस जाती है। बस जाने के 20 मिनट बाद इसकी घोषणा की जाती है। अगली बस  4:30 pm को जाएगी, तो इसकी घोषणा_____ को की जाएगी ?




Answer is B) दोपहर 12:50

8) यदि 12 बजे घड़ी की दोनों सूई एकसाथ है तो कितनी देर बाद वे पुनः एक साथ होंगे (लगभग में) ?




Answer is C) 1 घंटा 5 मिनट बाद

9) एक घड़ी सुबह के 8 बजे दर्शाती है। घड़ी की घंटा सूई दोपहर 2 तक कितने डिग्री का कोण बनाएगी ?



Answer is D) 180°

10) एक दिन में घड़ी की दोनों सुई कितनी बार एक साथ होती है ?




Answer is D) 24

 

Clock reasoning question in hindi | clock reasoning questions in hindi with answer | घड़ी सवाल


11) 10 और 11 बजे के बीच घड़ी की दोनों सूई कब आपस में मिलेंगी ?




Answer is A) 10:54 6/11

12) 8:50pm से 20 मिनट पहले बैठक स्थान पर पहुँचते हुए ज्योति को ये पता चला की वह 40 मिनट देर से आने वाले अभिनव से 3 मिनट पहले आ गई। तो बताइए बैठक का वास्तविक समय क्या था ?




Answer is A) 8:20

13) घड़ी 12 बार बजने में 22 सेकण्ड लेती है। तो 8 बार में _____ समय लेगी ?




Answer is D) 14 सेकण्ड

14) 5 और 6 के बीच मिनट और घंटे वाली सूई में 4 मिनट का अंतर होगा  ?




Answer is A) 3:12 बजे  


15) घड़ी में 4 बजे है घंटे की सूई 180° घूम जाती है तो अब समय  क्या होगा ?




Answer is B) 7 बजे

16) 3 बजकर 20 मिनट पर दोनों सुईओं के बीच कितने का कोण बनेगा ?




Answer is A) 50°

17) आइने से पर घड़ी का समय 7:12 दिखता है। घड़ी में सही समय क्या हो रहा है ?




Answer is C) 4:48

18) यदि घड़ी में अंको के स्थान पर इंग्लिश वर्णमाला को इस तरह रखा जाए की ‘8’ पर R, ‘7’ पर S आ जाए। इसी क्रम में रखने पर ‘3’ के स्थान पर क्या आएगा ?




Answer is D) इनमें से कोई नहीं, Hint: W (उत्तर)

19) किस समय 4 और 5 के बीच सुइओं के मध्य 30° का कोण बनेगा ?




Answer is B) 4:16 4/11

20) यदि घड़ी में घंटे की सूई 3 बजे पुर्व दिशा की ओर हो, तो किस समय को सूई पश्चिम दिशा को दर्शाएगी ?




Answer is C) 9 

2)  मंगलवार दोपहर 2 बजे 3 मिनट पीछे है और गुरुवार  दोपहर 2 बजे को 5 मिनट आगे है। इसने ठीक समय कब दिखाया था ?




Answer is B) बुधवार सुबह 8 बजे

21) 3 बजकर 35 मिनट पर दोनों सूई के बीच _____का कोण बनेगा ? 




Answer is B) 103°

22) पटना स्टेशन से भागलपुर के लिए हर 55 मिनट पर एक ट्रैन चलती है। पूछताछ केंद्र से रोहित को ज्ञात हुआ की ट्रैन 20 Min पहले निकली है ओर नेक्सट ट्रैन 10:35 को है। रोहित पूछताछ केंद्र से ____ बजे ट्रैन का समय पूछा था ?




Answer is A) 10 बजे

23) एक दर्पण में देखने पर समय 1 बजकर 30 मिनट दिखता है, तो वास्तव में समय क्या होगा ?




Answer is A) 10 बजकर 30 मिनट   

DOWNLOAD PDF  

 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objection over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group :- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags:- घड़ी रीजनिंग ट्रिक्स,घड़ी रीजनिंग pdf,घड़ी और कैलेंडर के सवाल,घड़ी फॉर्मूला,यदि प्रतिबिम्बित समय 10 बजकर 15 मिनट हो रहे हों, तो इस स्थिति में वास्तविक समय क्या होगा?,घड़ी में कोण निकालने का सूत्र,5:40 पर घड़ी की सुई के बीच का कोण बताइए,एक घड़ी को किस वेग से चलाया जाये कि वह एक घण्टे में एक मिनट सुस्त

Comments are closed.