UPSSSC PET General Science Study Material & Notes

UPSSSC PET General Science Study Material & Notes

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi UPSSSC PET General Science Study Material & Notes Complete Study Notes of General Science for UPSSSC PET 2022 Free PDF: Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission is going to conduct the Preliminary Eligibility Test as a requisite for various posts in the UP State Government Lakhs of Students is expected to appear for this latest exam of UPSSSC.In this series of articles, BYJU’S Exam Prep is providing you with short and crisp notes of subjects based on the syllabus released by the commission. Here you will find the notes for General Science in PDF form for both Hindi and English Medium Students.

UPSSSC PET General Science Study Material & Notes   यूपी पीईटी 2022 सिलेबस हिंदी में देखें, पेपर पैटर्न- यूपीएसएसएससी पीईटी-2022 का सिलेबस (पाठ्यक्रम) और पेपर पैटर्न की जानकारी हिंदी में यहाँ से प्राप्त करें। उत्तर प्रदेश पीईटी सिलेबस 2022 हिंदी में || उत्तर प्रदेश पीईटी सिलेबस PDF डाउनलोड लिंक भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आने वाले समय में बहुत जल्द ही पूरी की जाएगी। आवेदक उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान होने का इंतजार कर रहे है और इसके साथ-साथ परीक्षा की भी तैयारी कर रहे है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो घंटो की होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPSSSC PET General Science Study Material & Notes  क्या आप भी यूपीएसएसएससी पीईटी-2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे है, यदि आप का जवाब हाँ है तो आपको यहाँ पर पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ना चाहिए। ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सके और इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पा सकें।

RELATED POST

Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

UPSSSC PET General Science

GS science one liner questions in hindi :-
आवेश की मात्रा का मात्रक है
Ans – एम्पियर – सेकेण्ड

डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है
Ans – नाइट्रोग्लिसरीन

शरीर में एनीमिया रोग उत्पन्न होता है
Ans – आयरन की कमी

नींबू में पाया जाने वाला अम्ल है
Ans – साइट्रिक अम्ल

वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक घटक है
Ans – नाइट्रोजन (78.03 %)

गैसोहॉल बनता है
Ans – पेट्रोल तथा इथेनॉल के मिश्रण से

अंधापन किस विटामिन की कमी से होता है
Ans – विटामिन- A

कार्बन के दो मुख्य अपरूप है
Ans – हीरा एवं ग्रेफाइट

शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है
Ans – फीमर

पढ़े – जनरल नॉलेज के सवाल

मानव शरीर में कुल हड्डीयों की संख्या है
Ans – 206

प्रकाशवर्ष मात्रक है
Ans – दूरी का

पोजीट्रॉन की खोज की थी
Ans – एंडरसन ने

पानी का अधिकतम घनत्त्व होता है
Ans – 4 °C पर

सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता है
Ans – ओजोन परत

डायनेमो का आर्मेचर बना होता है
Ans – इस्पात से

पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 N है , उसका वजन चाँद पर होगा
Ans – 100 N

सोना का आपेक्षिक घनत्त्व है
Ans – 19.30

ठोस कोण की इकाई है
Ans – स्टेरेडियन

गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना किसने की
Ans – जॉन नेपियर

रेडियोधर्मिता की खोज किसने की (General Science gk in Hindi)
Ans – हेनरी बेकुरल ने

मूलांकुर से विकसित होने वाली जडे़ क्या कहलाती है?
Ans – मूसला जड़े
प्रोटीन जोकि कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है यह किसके द्वारा संश्लेषित होती है?
Ans – मुक्त राइबोसोमस द्वारा

सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वैशाखा है जिसके अंतर्गत वर्णन किया जाता है?
Ans – शैवालों के संवर्धन का

पढ़े – सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Go- टॉप 20 GK 2022 in Hindi

किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं लेकिन बीज नग्न रूप में पौधे पर ही लगे रहते हैं?
Ans – जिम्नोस्पर्म

UPSSSC PET General Science

सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाया जाता है?
Ans – टेरिडोफाइट्स में

किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
Ans – एजोला

एजोला क्या है?
Ans – एक जलीय फार्म

बीजों की प्रकृति किस में उत्पन्न हुई है?
Ans – टेरिडोफाइट्स में

मिर्गी नामक रोग की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त की जाती है? (General Science gk in Hindi)
Ans – परमेलिया
ALL SUBJECTS
जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में भी खाते हैं?
Ans – इंडोकार्पन

कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
Ans – एक्स किरणें

पायरोमीटर किसे मापने में प्रयुक्त किया जाता है?
Ans – उच्च तापमान

साइक्लोट्रॉन किस को तरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
Ans – परमाणु

चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान पर रखा गया है
Ans – एस. चंद्रशेखर

कौन सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है?
Ans – स्टैथोस्कोप

रडार का क्या उपयोग है?
Ans – रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करना

उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकंड घूर्णन किससे मापी जाती है?
Ans – स्ट्रॉबोस्कोप

सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
Ans – एक्टिओमीटर

भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया?
Ans – आइंस्टीन ने

टैकियांन से क्या तात्पर्य है? (General Science gk in Hindi)
Ans – प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण

प्रश्न – शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर -fament (Spleen) .

प्रश्न – हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? उत्तर -क्वाण्टोसोम (Quanta some) .

प्रश्न – शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है? उत्तर -शरीर को बीमारियों से बचाना। .

प्रश्न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं? उत्तर – दो (Two Chambered)

. प्रश्न – मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्यकौनसा अंग करता है? उत्तर – वृक्क (Kedney) .

प्रश्न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या है? उत्तर – न्यूक्लीयर रियेक्टर .

प्रश्न – डायनमो का क्या कार्य है? उत्तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा काउत्पादन .

प्रश्न – पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था? उत्तर रेडियम .

प्रश्न – गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है? उत्तर – उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

प्रश्न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? उत्तर-सेल्यूलोज

प्रश्न – समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों ____ नहीं होते? उत्तर – क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है। .

प्रश्न- वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? उत्तर – जिरेन्टोलॉजी .

प्रश्न – डोलोमाइट (Cacos) किसका अयस्क है? उत्तर – कैल्सियम का . प्रश्न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिव पाया जाता है? उत्तर – विटामिन

प्रश्न- ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है? उत्तर – ऑडियोमीटर .

प्रश्न- दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? उत्तर-जीवाणु द्वारा .

प्रश्न- दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? उत्तर -जीवाणु द्वारा .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी .

प्रश्न – रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन .

प्रश्न – दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus) .

प्रश्न- किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney) .

प्रश्न – मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर प्रमस्तिष्क (Cerebrum) .

प्रश्न- राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear

momentum) का . प्रश्न-प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना

प्रश्न- चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है। .

प्रश्न – किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर क्लोरेला (Chlorela)

प्रश्न – प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का .

प्रश्न- द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma) .

प्रश्न-प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से .

प्रश्न – प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से .

प्रश्न- एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर .

प्रश्न – मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4 .

प्रश्न – खनिज संरचना की दृष्टि से हीरा क्या होता है? उत्तर – कार्बन .

प्रश्न – ग्रह गति (Planetary Motion) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया? उत्तर – कोप्लर ने .

प्रश्न- हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है? उत्तर- नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion)पर .

प्रश्न – प्रोट्रॉन की खोज किसने की थी? उत्तर – रदरफोर्ड ने .

प्रश्न- कौनसा पदार्थ पृथ्वी पर तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है? उत्तर- पानी

प्रश्न – हीरे के सम्बन्ध में कैरेट (Carat) क्या होता हे? उत्तर – हीरे के भार का मात्रक (Unit of Weight of diamond) .

प्रश्न- गैल्वेनीकृत लोहे पर किसका लेप होता है? उत्तर- जिंक का

प्रश्न – गैल्वेनीकृत लोहे पर किसका लेप होता है? उत्तर – जिंक का

प्रश्न- भारत में 28 फरवरी को विज्ञान दिसव किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है? उत्तर – सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज करने के दिन के उपलक्ष्य में .

प्रश्न- 7 नवम्बर, 1888 भारत के किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है? उत्तर सी.वी.रमन का .

प्रश्न – आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है? उत्तर – गलगण्ड (Goitre) .

प्रश्न – विद्युत मोटर का क्या कार्य है? उत्तर – विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण करना।

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? उत्तर क्वाण्टासोम(Quantasome) .

प्रश्न – पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ? उत्तर -5.5 ग्राम/घन सेंटीमीटर .

प्रश्न – सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि? उत्तर – पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। .

प्रश्न – पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? उत्तर-पोटोमीटर का .

प्रश्न- रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ? उत्तर -Pb304 .

प्रश्न- मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है? उत्तर कोलन में बैक्टीरिया द्वारा

प्रश्न- ‘DARK AVENGER’ क्या है? उत्तर- एक प्रकार का प्रमुख कम्प्यूटर वायरस

प्रश्न – फाइकोलॉजी (Phycology) के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?उत्तर – शैवाल (Algae) का .

प्रश्न – किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है? उत्तर विटामिन B12 में .

प्रश्न – ‘मेनिनजाइटिस’ (ताविका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित हो जाता है? उत्तर – मस्तिष्क .

प्रश्न- मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है? उत्तर हिपेरिन की उपस्थिति .

प्रश्न-चाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है? उत्तर- कन्वेक्शन द्वारा .

प्रश्न – वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है? उत्तर – गैरियाट्रिक्स (Geriatrics) .

प्रश्न – हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है? उत्तर – ग्लूकोस .

प्रश्न- एच.टी.एल.वी.-।। नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है? उत्तर एड्स (Aids)

UPSSSC PET General Science

. प्रश्न – मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है? उत्तर -पिट्यूटरी .

प्रश्न- एन्जाइम मूलत: क्या है? उत्तर-प्रोटीन .

प्रश्न-पित्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है? उत्तर यकृत (Liver) में .

प्रश्न- कृष्ण छिद्र (Black hole)सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था? उत्तर एस. चन्द्रशेखर ने .

प्रश्न – साइनोकोवालमिन क्या है? उत्तर – विटामिन B12

प्रश्न – टेट्रा डुथाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है? उत्तर एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए .

प्रश्न- हीरे की चमक होती है? उत्तर – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण ..

प्रश्न – आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) वापी जाती है? उत्तर – हाइग्रोमीटर(Hygrometer) से .

प्रश्न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है? उत्तर- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

प्रश्न-पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? उत्तर-जोन्ससाल्कने .

प्रश्न – गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है? उत्तर – मीथेन .

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? उत्तर___ क्वाण्टोसोम .

प्रश्न – न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर त्वरण (Acceleration) का .

प्रश्न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है? उत्तर – आयोडीन की कमी के कारण .

प्रश्न- वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर – विषाणुओं (Virus) का .

प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .

प्रश्न- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है? उत्तर-80 मिमि पारे के .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है? उत्तर -बैंगनी रंग का

प्रश्न – कैलोमल क्या होता है? उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .

प्रश्न – सिन्दूर का रासायनिक नाम है? उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .

प्रश्न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है? उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .

प्रश्न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है? उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है? उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है? उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह .

प्रश्न – ध्रुवतारा (Pole star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है? उत्तर – ध्रुवतारा का पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना। .

प्रश्न – मनुष्य हृदय में सामान्यत: प्रति मिनट कितनी बार स्पंदन करता है? उत्तर -72 बार .

प्रश्न- स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) नामक यंत्र से क्या नापते हैं? उत्तर – रक्त दाब(Blood Pressure) .

 

Click Here To Download pdf:-

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (MyNotesAdda.com) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:- drishti general science book pdf in english free download,upsssc pet toppers notes pdf,upsssc pet general science mcq,upsssc pet drishti book pdf,upsssc pet notes pdf in hindi,upsssc pet book vivek sir pdf,upsssc pet history notes pdf in english,pet exam notes

Comments are closed.