Indian Economy Notes In Hindi PDF Free Download

Indian Economy Notes In Hindi PDF Free Download

The Indian economy is one of the fastest-growing economies in the world, with significant contributions to the global economy. Understanding the Indian economy is essential for anyone interested in business, economics, or policy. Notes in PDF format are a convenient and portable way to learn about the Indian economy, and they offer several benefits:

  1. Comprehensive information: Indian economy notes in PDF format can provide comprehensive information about various aspects of the economy, including its history, key industries, government policies, and recent trends. This information can help you gain a holistic understanding of the Indian economy.
  2. Easy access: Indian economy notes in PDF format can be easily accessed on smartphones, laptops, and tablets, making it convenient to study at any time and from anywhere. This accessibility is especially helpful for people who have busy schedules.
  3. Time-saving: Indian economy notes in PDF format can help save time, as they are concise and to the point, without the need to sift through irrelevant information. This format can be especially useful for students who need to prepare for exams and competitive tests.
  4. Updated information: Notes in PDF format are easy to update, so you can be sure that you are getting the latest information on the Indian economy. This information is especially crucial in a rapidly changing economy like India.

In conclusion, Indian economy notes in PDF format are an essential resource for anyone interested in understanding the Indian economy. They provide comprehensive, updated information in a convenient and easily accessible format, saving time and effort.




More PDF Download

    Indian Economy Most Important Questions

  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों को कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है? उत्‍तर – 29 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- विक्रेता बाजार क्‍या होता हैउत्‍तर – ऐसा बाजार जहाँ माँग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है।
  • प्रश्‍न :- अंकटाड-IX (UNCTAD-IX) का आयोजन कहाँ किया गया थाउत्‍तर – मिडरैन्‍ड (दक्षिण अफ्रीका)
  • प्रश्‍न :- योजना में ‘कोर सेक्‍टर’ का क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – चयनित आधारभूत उद्योग
  • प्रश्‍न :- भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्‍तक किसने लिखी हैउत्‍तर – चित्रा सुब्रह्मण्‍यम ने
  • प्रश्‍न :- दक्षेस (SAARC) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1985 में
  • प्रश्‍न :- स्‍वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – जनसंख्‍या नीति (1994)
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 20 मार्च, 1985
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक कम आय वाला राज्‍य कौन सा हैउत्‍तर – बिहार
  • प्रश्‍न :- प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमि‍कता दी गईउत्‍तर – कृषि एवं सिंचाई
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे पहला बैंक कौनसा थाउत्‍तर – बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान
  • प्रश्‍न :- टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील कम्‍पनी (TISCO) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1907 में
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक गन्‍ना किस राज्‍य में उत्‍पन्‍न किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में साक्षरता प्रतिशत सबसे अधिक हैउत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में जन्‍म-दर सबसे अधिक हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- भारत में शिशु मृत्‍यु-दर किस राज्‍य में सबसे अधिक हैउत्‍तर – उड़ीसा में
  • प्रश्‍न :- भारत में बाल-श्रमिकों की संख्‍या सबसे अधिक किस राज्‍य में हैउत्‍तर – आन्‍ध्र प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग द्वारा कौटिल्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित पुस्‍तक ‘भारतीय आर्थिक नियोजन-यथार्थ और सम्‍भावनाएं’ के लेखक कौन हैंउत्‍तर – प्रो. मधुसूदन त्रिपाठी
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयन्‍ती शहरी रोजगार योजना कब से लागू की गईउत्‍तर – 17 सितम्‍बर, 1997 से Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- नंजुनदप्‍पा समिति (1993) का सम्‍बन्‍ध किस विषय से थाउत्‍तर – रेल भाड़ा विषय से
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – मनीला (फिली‍पीन्‍स)
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय दानदाता (Bilateral donor) देश हैउत्‍तर – जापान
  • प्रश्‍न :- डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – वर्ल्‍ड वाइड फण्‍ड फॉर नेचर
  • प्रश्‍न :- नाबार्ड (NABARD), जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, क्‍या हैउत्‍तर – बैंक
  • प्रश्‍न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी?उत्‍तर – राज समिति ने
  • प्रश्‍न :- क्‍या योजना आयोग सांविधिक आयोग हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – 1978-79 में
  • प्रश्‍न :- आर्थिक नियेाजन किस सूची का विषय हैउत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न :- कपार्ट (Council for Advancement of People’s Action and Rural Technology-CAPART) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली
  • प्रश्‍न :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1988 में
  • प्रश्‍न :- ग्रेशम का नियम किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मुद्रा के प्रचलन से
  • प्रश्‍न :- निक्‍की (Nikkei) क्‍या हैउत्‍तर – टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1 जनवरी,1982
  • प्रश्‍न :- आर्बिट्रेज (Arbitrage) का क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – स्‍वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में कम मूल्‍य पर क्रय की गई मुद्रा की अन्‍यत्र ऊँचे मूल्‍य पर बेचने की क्रिया
  • प्रश्‍न :- ‘बी.एन.युगांधर समिति’ किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना से
  • प्रश्‍न :- ”प्रत्‍येक पूर्ति अपनी माँग स्‍वयं पैदा करती है” यह नियम किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर – जे.बी. से (J.B.Say)
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादन की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा चाय उत्‍पादक देश कौनसा हैउत्‍तर – भारत
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1995 में
  • प्रश्‍न :- भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्‍य नियंत्रक का कार्य कौनसा संगठन करता हैउत्‍तर – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
  • प्रश्‍न :- भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कैसी हैउत्‍तर – विकासशील
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र व राज्‍य के बीच वित्‍तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्‍य एजेन्‍सी कौनसी हैउत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैउत्‍तर – के. सुब्‍बा राव
  • प्रश्‍न :- मुद्रा के अवमूल्‍यन का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – अन्‍य मुद्राओं की तुलना में देशी मुद्रा के मूल्‍य में कमी
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास संस्‍थान कहाँ हैउत्‍तर – हैदराबाद में
  • प्रश्‍न :- बन्‍द अर्थव्‍यवस्‍था (Closed economy) का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
  • प्रश्‍न :- उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्‍य रूप से किस योजना का अंग थीउत्‍तर – द्वितीय योजना का
  • प्रश्‍न :- ‘इण्डिया इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर’ रिपोर्ट किस समिति द्वारा प्रस्‍तुत की गईउत्‍तर – राकेश मोहन समिति
  • प्रश्‍न :- ऐसा कोई भी कर, जिसका उल्‍लेख भारतीय संविधान में नहीं है, लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार को
  • प्रश्‍न :- प्‍लास्टिक मनी क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट कार्ड
  • प्रश्‍न :- आबिद हुसैन समिति का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – लघु उद्योग क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- कस्‍तूरबा गांधी शिक्षा योजना किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – बालिका शिक्षा से
  • प्रश्‍न :- आर.एन. मल्‍होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्‍तुत की थीउत्‍तर – बीमा क्षेत्र से सम्‍बन्धित
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय की गणना की जाती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत ने योजना आयोग का गठन कब किया थाउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय की वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकार्ड की गईउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- दूध के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान हैउत्‍तर – पहला
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – वाशिंगटन डी.सी.
  • प्रश्‍न :- ओपेक (Organisation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वियना में
  • प्रश्‍न :- भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता हैउत्‍तर – विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) को
  • प्रश्‍न :- भारत के प्राचीनतम केन्‍द्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्‍य श्रमिक संगठन में विलय की योजना हैउत्‍तर – हिन्‍दू मजदूर सभा
  • प्रश्‍न :- ‘द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडी’ भारत के किस शहर में स्थित है? उत्‍तर – शिमला में
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना ‘संगम योजना’ ने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया हैउत्‍तर – विकलांग वर्ग के
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – जेनेवा
  • प्रश्‍न :- यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – ब्रूसेल्‍स (बेल्जियम)
  • प्रश्‍न :- मोटर कारों के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स लिमिटेड पर किस औद्योगिक घराने का आधिपत्‍य हैउत्‍तर – बिड़ला घराने का
  • प्रश्‍न :- हरा सोना किसे कहा जाता हैउत्‍तर – चाय को
  • प्रश्‍न :- कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती हैउत्‍तर – अभिदत्‍त (Subscribed)पूँजी पर
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्‍ट्रीकरण कब किया थाउत्‍तर – 19 जुलाई, 1969 को
  • प्रश्‍न :- भुगतान सन्‍तुलन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता हैउत्‍तर – एक देश का शेष विश्‍व के साथ एक निश्चित समयावधि के दौरान किए जाने वाले मौद्रिक लेन-देन का विवरण
  • प्रश्‍न :- न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम किस योजना की विशिष्‍टता थीउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना की
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में औसत वार्षिक आय न्‍यूनतम आँकी गई हैउत्‍तर – बिहार में
  • प्रश्‍न :- वित्‍त आयोग का प्रमुख कार्य क्‍या हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के भाग तथा केन्‍द्र द्वारा राज्‍यों के लिए दी जाने वाली वित्‍तीय सहायता के सिद्धान्‍त निर्धारित करना।
  • प्रश्‍न :- क्‍या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के नोट छापता हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- बोकारो इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया थाउत्‍तर – सोवियत संघ के सहयोग से
  • प्रश्‍न :- हरित क्रान्ति से सर्वाधिक उत्‍पादन किस खाद्यान्‍न का हुआउत्‍तर – गेहूँ का
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति (New Industrial Policy) की घोषणा कब की गई?उत्‍तर – 24 जुलाई 1991 को
  • प्रश्‍न :- जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया थाउत्‍तर – बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके ‘केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क सीमा शुल्‍क बोर्ड’ एवं ‘केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड’ का गठन किस वर्ष किया गया थाउत्‍तर – 1963 ई. में
  • प्रश्‍न :- अखिल भारतीय खादी एंव ग्रामोंद्योग आयोग की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1957 ई. में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – दिसम्‍बर 1966 में
  • प्रश्‍न :- ट्राइसेम (TRYSEM : Training Rural Youth for Self Employment) का सूत्रपात एक केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना के रूप में कब किया गया थाउत्‍तर – 15 अगस्‍त, 1979 को
  • प्रश्‍न :- पूर्ण रूप से भारतीय देश का प्रथम बैंक कौन सा थाउत्‍तर – पंजाब नेशनल बैंक
  • प्रश्‍न :- भारतीय जीवन बीमा निगम की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1 सितम्‍बर, 1956 को
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – मनीला
  • प्रश्‍न :- स्‍टैगफ्लेशन (Stagflation) क्‍या हैउत्‍तर – मन्‍दी के साथ मुद्रास्‍फीति
  • प्रश्‍न :- दुलहस्‍ती जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य की बहुउद्देश्‍यीय परियोजना हैउत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर की
  • प्रश्‍न :- भारत में विनिवेश आयोग (Disinvestment Commission) की स्‍थापना कब की गई थी?उत्‍तर – अगस्‍त 1996 में
  • प्रश्‍न :- ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (ARAI) कहाँ स्थित हैउत्‍तर – पुणे में
  • प्रश्‍न :- नफेड (NAFED) की स्‍थापना किस उद्देश्‍य की पूर्ति हेतु की गई हैउत्‍तर – कृषि उपजों के विपणन के लिए
  • प्रश्‍न :- ‘पीली क्रान्ति’ (Yellow Revolution) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – तिलहन उत्‍पादन से
  • प्रश्‍न :- ट्राइफेड (Tribal Co-operative Marketing Development Feberation of India Ltd.-TRIFED) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1987 में
  • प्रश्‍न :- ‘निर्धनता निवारण’ को एक उद्देश्‍य के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक आयोजन के उद्देश्‍यों में शामिल किया गयाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (ExIM-Bank) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1 जनवरी,1982 Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयन्‍ती रोजगार योजना का सम्‍बन्‍ध किस क्षेत्र से हैउत्‍तर – नगरीय क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग हैउत्‍तर – सूती वस्‍त्र उद्योग
  • प्रश्‍न :- ट्रायसेम (TRYSEM) क्‍या हैउत्‍तर – ग्रामीण युवकों को स्‍वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम
  • प्रश्‍न :- 1934 में लिखी गई पुस्‍तक ‘प्‍लान्‍ड इकोनॉमी फॉर इण्डिया’ (Planned Economy for India) के लेखक कौन हैउत्‍तर – सर एम.विश्‍वेश्‍वरैया
  • प्रश्‍न :- ‘इकोनोमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक’ (ESCAP) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – बैंकाक
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण किसका हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वाशिंगटन
  • प्रश्‍न :- भारत में लीड बैंक योजना कब प्रारम्‍भ की गईउत्‍तर – 1969 में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विकास संघ (IDA) को
  • प्रश्‍न :- जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह हैउत्‍तर – न्‍हावा-शेवा
  • प्रश्‍न :- पाराद्वीप बन्‍दरगाह से मुख्‍य रूप से किस अयस्‍क का लदान किया जाता हैउत्‍तर – लौह अयस्‍क का
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1956 द्वारा किस नवीन व्‍यवस्‍था को लागू किया गयाउत्‍तर – न्‍यूनतम आरक्षित प्रणाली
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय की वार्षिक वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकॉर्ड की गईउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (Industrial Reconstruction Bank of India- IRBI) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – 20 मार्च, 1985

    Notes Related Posts                                      

 

  • प्रश्‍न :- देश की प्रथम डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना मुम्‍बई में किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – 8 नवम्‍बर, 1996 को
  • प्रश्‍न :- 1956 की औद्योगिक नीति में ‘अ’,’ब’ एवं ‘स’ तीन वर्गों में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया। कौनसा वर्ग सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के लिए थाउत्‍तर – वर्ग 
  • प्रश्‍न :- आधारित संरचना वित्‍त कम्‍पनी (IDFC) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – चेन्‍नई में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय महिला कोष की स्‍थापना किस योजना में की गईउत्‍तर – आठवी योजना में
  • प्रश्‍न :- मत्‍स्‍य उत्‍पादन वृद्धि को किस क्रान्ति का नाम दिया जाता हैउत्‍तर – नीली क्रान्ति
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया जाता हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न :- ‘गुलाबी क्रान्ति’ से किसकी उत्‍पादन वृद्धि का आशय होता हैउत्‍तर – झींगा मछली उत्‍पादन
  • प्रश्‍न :- भारत का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) भारत के समुद्र तट से कितनी दूर तक हैउत्‍तर – समुद्र में 200 नौटीकल मील तक
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक इक्विटी की सहायता से स्‍थापित किए जाना वाला देश का पहला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित हैउत्‍तर – कोचीन में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के वर्तमान उपाध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – मोंटेक सिंह अहलुवालिया
  • प्रश्‍न :- भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्‍थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थीउत्‍तर – शिवारमन समिति की
  • प्रश्‍न :- भारत में एक रूपये के नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैंउत्‍तर – वित्‍त मंत्रालय के सचिव के
  • प्रश्‍न :- न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी हैउत्‍तर – आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI)
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास हेतु राष्‍ट्रीय कोष किसके द्वारा  संचालित होता हैउत्‍तर – प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली एक समिति द्वारा
  • प्रश्‍न :- DDP का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – मरूस्‍थल विकास कार्यक्रम से
  • प्रश्‍न :- सम्‍बन्धित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम (ARWSP) कब प्रारम्‍भ किया गयाउत्‍तर – 1972-73 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक द्वारा विभिन्‍न देशों की प्रतिव्‍यक्ति आय, की गणना करने के लिए क्रय शक्ति समता की गणना हेतु किस देश की कीमतों को मानक के रूप में प्रयुक्‍त किया जाता हैउत्‍तर – सं.रा. अमेरिका की Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- बन्‍द अर्थव्‍वस्‍था से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था जिसमें आयात-निर्यात व्‍यापार न हो।
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – 1872 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने अपनी पहली लघु क्षेत्र औद्योगिक नीति की घोषणा कब की थीउत्‍तर – 6 अगस्‍त, 1991
  • प्रश्‍न :- विश्‍व जनसंख्‍या दिवस किस दिन मनाया जाता हैउत्‍तर – 11 जुलाई
  • प्रश्‍न :- गरीबी हटाना तथा आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति किस पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्‍य थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना का
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय सुरक्षा कोष की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 22 अक्‍टूबर, 1962 को
  • प्रश्‍न :- देश का पहला राज्‍य कौनसा है जिसके सभी विकास खण्‍डों को कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया हैउत्‍तर – आन्‍ध्रप्रदेश
  • प्रश्‍न :- भारत में वर्तमान में रूपये की परिवर्तनीयता लागू है भुगतान सन्‍तुलन केउत्‍तर – चालू खाते पर
  • प्रश्‍न :- समाधान योजना का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – कर विवाद से
  • प्रश्‍न :- विजन-2000 किस राज्‍य सरकार द्वारा प्रशासन एवं विकास के लिए की गई योजना हैउत्‍तर – तमिलनाडु
  • प्रश्‍न :- बेकॉन 98 क्‍या थाउत्‍तर – बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्‍मेलन
  • प्रश्‍न :- यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या हैउत्‍तर – छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्‍साहन देना।
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्‍मेलन की देन हैउत्‍तर – वेटनबुड सम्‍मेलन की
  • प्रश्‍न :- शून्‍य आधारित बजट से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना। Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- सेबी के अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – यू.के. सिन्‍हा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – दिसम्‍बर 1945
  • प्रश्‍न :- भारत में पर्यटन व होटल उद्योग को कौन बढ़ावा देता हैउत्‍तर – आई.टी.डी.सी.
  • प्रश्‍न :- भारतीय वेतन नीति का आधार क्‍या हैउत्‍तर – जीवन निर्वाह लागत
  • प्रश्‍न :- बोल्‍ट (BOLT) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मुम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से
  • प्रश्‍न :- काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- उपभोक्‍ता दिवस किस तारीख को मनाया जाता हैउत्‍तर – 15 मार्च को
  • प्रश्‍न :- भारत में अफीम का सर्वाधिक उत्‍पादन किस राज्‍य में होता हैउत्‍तर – मध्‍य प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- मुद्रा अवमूल्‍यन का आयात-निर्यात पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैउत्‍तर – आयात महँगा और निर्यात सस्‍ता हो जाता है।
  • प्रश्‍न :- ब्‍याज का तरलता अधिगम अधिमान सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर – कीन्‍स ने
  • प्रश्‍न :- सेनवेट का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क से
  • प्रश्‍न :- डाभोल पॉवर प्‍लांट किस राज्‍य में हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र में
  • प्रश्‍न :- आई सी आई सी आई (ICICI) की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1955 में
  • प्रश्‍न :- जीवन बीमा का राष्‍ट्रीयकरण कब हुआ – 1956 में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्‍थापना किस वर्ष हुईउत्‍तर – 1935 में
  • प्रश्‍न :- बोर्ड फॉर इण्‍डस्ट्रियल एण्‍ड फाइनेंशियल रिकंस्‍ट्रक्‍शन (BIFR) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1987 में Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट (1947 में) को प्रस्‍तुत करने वाले वित्‍त मंत्री कौन थेउत्‍तर – आर.के.षणा मुख शेट्टी
  • प्रश्‍न :- वाणिज्यिक स्‍तर की देश की पहली सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्‍थापित की जा रही हैउत्‍तर – मथानिया (जोधपुर) में
  • प्रश्‍न :- CRISIL का पूरा विस्‍तार क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डियालिमिटेड
  • प्रश्‍न :- शेयर बाजार में उस व्‍यक्ति को क्‍या कहा जाता है जो भविष्‍य में शेयर कीमतों में वृद्धि होने का अनुमान करता है और इसे देखते हुए भविष्‍य में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्‍य से शेयर की खरीददारी करता हैउत्‍तर – बुल (Bull)
  • प्रश्‍न :- उदार मुद्रा (Soft Currency) क्‍या होती हैउत्‍तर – वह मुद्रा जिसकी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में माँग की तुलना में पूर्ति अधिक होती है।
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी का मुख्‍य स्‍वरूप हैउत्‍तर – संरचनात्‍मक बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- G-8 संगठन में सम्मिलित किया आठवाँ राष्‍ट्र कौन हैउत्‍तर – रूस
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय योजना समिति (National Planning Committee) की स्‍थापना कब हुई थी। इसके अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त हुएउत्‍तर – 1938 में जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गयाउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारत में किस राज्‍य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया थाउत्‍तर – महाराष्‍ट्र मेंIndian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2001 को घोषित किया हैउत्‍तर – महिला अधिकारिता वर्ष
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय इक्‍वटी निधि स्‍कीम (National Equity Fund Scheme) का संचालन किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
  • प्रश्‍न :- सेनवेट (CENVAT) क्‍या हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित कर प्रणाली
  • प्रश्‍न :- नवीन राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्‍तर्गत साक्षरता दर 75 प्रतिशत कर लेने की क्‍या समय सीमा निर्धारित की गई हैउत्‍तर – सन् 2005 तक
  • प्रश्‍न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता हैउत्‍तर – 21.42वर्ग किमी क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- इंटरनेट का सम्राट (King of the Internet) किसे कहा जाता हैउत्‍तर – मासायोशी सन Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में श्‍वेत क्रान्ति का प्रथम चरण (ऑपरेशन फ्लड-I) कब प्रारम्‍भ किया गया है? उत्‍तर – 1970 में
  • प्रश्‍न :- किस वर्ष आन्‍ध्रा बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, न्‍यू बैंक ऑफ इण्डिया, ओरियण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एण्‍ड सिन्‍ध बैंक और विजया बैंक का राष्‍ट्रीयकरण हुआउत्‍तर – 15 अप्रैल 1980 को
  • प्रश्‍न :- श्रम विभाजन बाजार के आकार के द्वारा सीमित होता है, यह कथन किस अर्थशास्‍त्री का हैउत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक ने भारत को सामान्‍यत: किस अवधि की योजनाओं के लिए ऋण उपलब्‍ध कराया है?उत्‍तर – दीर्घकालीन परियोजनाएं
  • प्रश्‍न :- यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया (UTI) की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1964 में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्‍ट्रीयकरण किस वर्ष हुआउत्‍तर – 1949 में
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना को पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्‍त कर दिया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास योजना किस वर्ष प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1978-79 में
  • प्रश्‍न :- व्‍यय सुधार आयोग के अध्‍यक्ष (Chairman)  कौन हैउत्‍तर – के. पी. गीताकृष्‍णन
  • प्रश्‍न :- आई. डी. बी. आई. का अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – आर. एम. माला
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के आँकड़ों का संकलन भारत में किस संस्‍था द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO)
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – प्रकाश बक्‍शी
  • प्रश्‍न :- जब कुल राजस्‍व के समान ही कुल लागत होती है तब उस स्थिति को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – संतुलन-स्‍तर बिन्‍दु (Break-even point)
  • प्रश्‍न :- डॉलेक्‍स (DOLEX) किस स्‍टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक हैउत्‍तर – मुम्‍बई
  • प्रश्‍न :- प. बंगाल की राजधानी कलकत्‍ता का नया नाम बंगाली रूपान्‍तरण करके क्‍या स्‍वीकार किया गया हैउत्‍तर – कोलकाता (Kolkata)
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम (IFCI) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1948 में
  • प्रश्‍न :- प्रथम वित्‍त आयोग का गठन कब किया गया थाउत्‍तर – 1951 ई. में
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र कहलाता हैउत्‍तर – देश के आर्थिक क्रियाकलाप का वह भाग जो सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है।
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना थाउत्‍तर – प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- आठवीं पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना थाउत्‍तर – 58.925 करोड़ रूपये
  • प्रश्‍न :- भारत में प्रथम मजदूर संघ अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITVC) है जिसकी स्‍थापना 1920 में हुई थी, वर्तमान में इससे कुल श्रमिकों का कितने प्रतिशत भाग सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – 11.4%
  • प्रश्‍न :- मध्‍य कालिक उधार दर (Medium Term Lending Rate-MTLR) क्‍या हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय औद्योगिक विकास बैंक उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता हैउत्‍तर – 21.3 वर्ग किमी क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- देश में सड़क परिवहन सम्‍ब‍न्‍धी माँग की लगभग कितनी प्रतिशत आवश्‍यकता राष्‍ट्रीय राजमार्ग द्वारा पूरी की जाती हैउत्‍तर – 40 %
  • प्रश्‍न :- इन्‍नोर में मुख्‍यतया किसके लदान के लिए बड़े पत्‍तन (बन्‍दरगाह) का निर्माण किया गया है?उत्‍तर – मुख्‍य रूप से कोयला के लदान के लिए
  • प्रश्‍न :- भारत में प्रति हेक्‍टेयर कृषि मूल्‍य उत्‍पादकता में सर्वोच्‍च दो राज्‍य कौन से हैउत्‍तर – पंजाब तथा हरियाणा
  • प्रश्‍न :- भारत में औद्योगिक मूल-सृजन किस राज्‍य में सर्वाधिक हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र में
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गयाउत्‍तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में निजी क्षेत्र में पहला बन्‍दरगाह किस राज्‍य में स्‍थापित करने की सहमति हो गई हैउत्‍तर – प. बंगाल में
  • प्रश्‍न :- भारत का ‘अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र’ (Exclusive Economic Zon-EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्‍तृत हैउत्‍तर – भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है।
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्‍थान पर कोई मुद्रा कम मूल्‍य पर खरीदी जाए तथा तुरन्‍त ही अन्‍यत्र किसी स्‍थान पर ऊँचे मूल्‍य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – आर्बिट्रेज(Arbitrage)
  • प्रश्‍न :- जी-15 संगठन की सदस्‍य संख्‍या वर्तमान में कितनी हैउत्‍तर – 19 सदस्‍य देश
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (World Trade Organisation) के महासचिव कौन हैउत्‍तर – माइक मूर (Mike Moor)
  • प्रश्‍न :- देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना कब की गई हैउत्‍तर – 8 नवम्‍बर, 1996 ई. में
  • प्रश्‍न :- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1 अप्रैल, 1969
  • प्रश्‍न :- नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थीउत्‍तर – 31 मार्च, 2002 को
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास (Growth with Equity and Distributive justice) किस पंचवर्षीय योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य थाउत्‍तर – नवी पंचवर्षीय योजना का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गयाउत्‍तर – 6 अगस्‍त, 1952 को
  • प्रश्‍न :- विश्‍व का सबसे बड़ी अनुसंधान प्रणाली किस देश की हैउत्‍तर – भारत की
  • प्रश्‍न :- भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्‍दरगाह हैउत्‍तर – एन्‍नोर
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्‍था हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक की
  • प्रश्‍न :- भारत में वित्‍त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में हैउत्‍तर – अनुच्‍छेद 280
  • प्रश्‍न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन (Devaluation) शब्‍द का अर्थ हैउत्‍तर – अन्‍य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्‍वदेशी मुद्रा के मूल्‍य को घटाना।
  • प्रश्‍न :- विश्‍व के किस देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सबसे बड़ी हैउत्‍तर – भारत की
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक रूग्‍णता वाला उद्योग कौनसा हैउत्‍तर – सूती वस्‍त्र उद्योग
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- तम्‍बाकू उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश हैउत्‍तर – चीन
  • प्रश्‍न :- ‘विजन ऑफ साउण्‍ड’ किस ब्राण्‍ड के उत्‍पादनों की विज्ञापन पंक्ति हैउत्‍तर – केनवुड
  • प्रश्‍न :- भारतीय स्‍टेट बैंक ने किस नाम से विदेशी मुद्रा प्राप्‍त करने की योजना जारी की थीउत्‍तर – इण्डिया मिलेनियम डिपाजिट योजना
  • प्रश्‍न :- सरकार द्वारा लागू किए जाने वाली ‘नोन शिपर्स’ (Known Shippers) योजना का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – निर्याति

More Related PDF 

DOWNLOAD MORE PDF

Maths Notes CLICK HERE
English Notes CLICK HERE
Reasoning Notes CLICK HERE
Indian Polity Notes CLICK HERE
General Knowledge CLICK HERE
General Science Notes

CLICK HERE

 

Click Here to Download this PDF:- Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था ध्येय IAS- पीडीएफ डाउनलोड करें)

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objections to this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group:- https://www.facebook.com/mynotesadda

Comments are closed.