Bal Vikas Notes In Hindi PDF एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा

Bal Vikas Notes In Hindi PDF एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi Bal Vikas Notes In Hindi PDF एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा  दोस्तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा मनोविज्ञान ( Child Development And Pedagogy And Educational Psychology ) से संबंधित सभी Notes व PDF उप्लब्ध कराऐंगे जो कि आपको आंगे आने बाले सभी तरह के Teaching Exams जैसे कि Vyapam Samvida Teacher , CTET , UPTET , HTET, REET, MPTET व अन्य Exams जिनमें कि Child Development And Pedagogy And Educational Psychology से संबंधित प्रश्न पूंछे जाने हैं उन सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण होंगी |

Bal Vikas Notes In Hindi PDF एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा अभी हमारे पास Child Development And Pedagogy And Educational Psychology से संबंधित जितनी भी PDF उपलब्ध हैं वो सभी हम आपको इस पोस्ट में उपलब्ध करा रहे हैं व आंगे भी हमारे पास इस बिषय से संबंधित जितनी भी PDF आयेंगी उन सभी की लिंक को इसी पोस्ट में ADD किया जायेगा |
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अलाबा आप सभी विद्यार्थियों किसी भी प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे हैं तो बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट Sarkariexambook पर उपलब्ध हैं,तो आप इस बेबसाइट को Regularlly Visit करते रहिये |

Bal Vikas Notes In Hindi PDF एवं शिक्षाशास्त्र व शिक्षा इस पोस्ट में आपको बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF 2021 में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे जो को REET/ KVS/ CTET/ UPTET/ DSSSB/ RPSC 1st Grade/ 2nd Grade में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले विषय बालविकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy – Psychology) के टॉपिक समायोजन से लिए गये है |

Topic Related POSTS

Bal Vikas Notes In Hindi PDF

Child Development & Pedagogy Question Answer In Hindi :
1. स्कूल-आधारित मूल्यांकन का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर: सभी छात्रों को निदान के माध्यम से अधिक जानने में मदद करता है ।

2. पीयर प्रेशर का सबसे ज्यादा असर होता है ?

उत्तर: बाद में किशोरावस्था

3. बच्चे द्वारा व्यक्त की गई सबसे आदिम भावना बचपन है ?

उत्तर: उसका स्वयं का प्यार

4. नस्लीय समाजीकरण को के रूप में परिभाषित किया गया है?

उत्तरः वह विकास प्रक्रिया जिसके द्वारा बच्चे एक जातीय समूह के व्यवहार को प्राप्त करते हैं।

5. कोहलबर्ग के अनुसार, डर की सजा से बच्चे की नैतिकता जिस स्तर पर नियंत्रित होती है, उसे कहा जाता है ?

उत्तर: प्रीमियर स्तर

6. छात्रों को स्कूल में गेम क्यों खेलना चाहिए?

उत्तर: यह सहयोग और शारीरिक संतुलन विकसित करता है।

7. एकाग्रता और रचनात्मकता किस प्रकार के विकास से संबंधित हैं?

उत्तर : बौद्धिक विकास

8. प्रतिभाशाली बच्चों की रुचि को बनाए रखने के लिए आप किस विधि का चयन करेंगे?

उत्तर : बच्चों को स्वस्थ गतिविधियां करने के लिए

Download PDF

Bal Vikas Notes In Hindi PDF

[Quiz] बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण क्वेश्चन नोट्स
1. शब्द “शिक्षाशास्त्र” का अर्थ है?
A. बच्चा मार्गदर्शन करने के
B. बच्चा नेतृत्व करने के लिए
C. बच्चे को शिक्षित करने के
D. को समझने के लिए बच्चे को

-: उत्तर देखें :-
(B)
2. शिक्षाशास्त्र का अध्ययन है
A. शिक्षा
B. मार्गदर्शक छात्र
C. शिक्षण प्रक्रिया
D. शिक्षण विधियाँ

-: उत्तर देखें :-
(D)
3. निम्नलिखित में से कौन सा बच्चे के शारीरिक विकास को दर्शाता है?
A. नकारात्मक
B. मात्रात्मक
C. गुणात्मक
D. सकारात्मक

-: उत्तर देखें :-
(B)
4. बच्चे की वृद्धि और विकास का अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है-
A. मनोविश्लेषणात्मक विधि
B. तुलनात्मक विधि
C. विकासात्मक विधि
D. सांख्यिकीय विधि

-: उत्तर देखें :-
(C)
5. शिक्षण प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग को शिक्षा में __________ कहा जाता है।
A. IT
B. ICT
C. सूचना प्रौद्योगिकी
D. संचार प्रौद्योगिकी

-: उत्तर देखें :-
(B)
6. विकास में शब्द PSRN-
A. समस्या को हल करना, तर्क करना और संख्यात्मकता
B. समस्या को हल करना रिश्ते और संख्या
C. अवधारणात्मक कौशल, तर्क और संख्यात्मकता
D. अवधारणात्मक कौशल, संबंध और संख्याएँ

-: उत्तर देखें :-
(C)
9. “व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है” यह कथन किस सिद्धांत पर आधारित है?
A. इंस्ट्रूमेंटल कंडीशनिंग
B. इनसाइट
C. परीक्षण और त्रुटि
D. शास्त्रीय कंडीशनिंग

-: उत्तर देखें :-
(C)
8. व्यक्तिगत अंतरों को पूरा करने में शिक्षक की क्या भूमिका होनी चाहिए?
A. व्यक्तियों की क्षमताओं, रुचि और योग्यता को जानने का प्रयास करें
B. व्यक्तियों की आवश्यकताओं के अनुसार पाठ्यक्रम को समायोजित करने का प्रयास करें
C. दोनों (A) और (B)
D. इनमें से कोई भी नहीं

-: उत्तर देखें :-
(C)
9. शिक्षकों को छात्रों को स्पष्ट और रोचक तरीके से जानकारी प्रस्तुत करनी चाहिए, और इस नई जानकारी को छात्रों से संबंधित करना चाहिए
A. पता नहीं
B. पहले से ही पता है
C. जानने के लिए तैयार
D. जानने के लिए तैयार नहीं

-: उत्तर देखें :-
(B)
10. यदि किसी बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष और कालानुक्रमिक आयु 4 वर्ष से अधिक है तो बच्चे का आईक्यू क्या होगा?
A. 125
B. 80
C. 120
D. 100

-: उत्तर देखें :-
(A)
11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
A. विकास एक जैविक प्रक्रिया है
B. विकास एक मात्रात्मक प्रक्रिया है
C. शिक्षा एक लक्ष्य-उन्मुख प्रक्रिया है
D. सीखना व्यवहार परिवर्तन की एक प्रक्रिया है।

-: उत्तर देखें :-
(B)
12. निम्नलिखित में से कौन सा sholastic डोमेन में Formative Assessment के लिए उपकरण नहीं है?
A. बातचीत कौशल
B. बहुविकल्पीय प्रश्न
C. प्रोजेक्ट्स
D. मौखिक प्रश्न

-: उत्तर देखें :-
(C)

Bal Vikas Notes In Hindi PDF

13. जॉन डेवी के अनुसार, स्कूल एक __________ संस्थान है, और शिक्षा एक __________ प्रक्रिया है।
A. सामाजिक, सामाजिक
B. सामाजिक, दार्शनिक
C. दार्शनिक, दार्शनिक
D. पर्यावरण, मनोवैज्ञानिक

-: उत्तर देखें :-
(A)
14. विशेष शिक्षा संबंधित है-
A. प्रतिभावान छात्रों के लिए शैक्षिक
B. विकलांगों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम
C. शिक्षक के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
D. मंदबुद्धि के लिए

-: उत्तर देखें :-
(B)
15. बहुविकल्पीय प्रश्नों के मामले में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
A. यहां तक ​​कि एक अनुभवहीन शिक्षक आसानी से प्रश्न तैयार कर सकता है
B. सभी विकल्प प्रशंसनीय प्रतीत होते हैं
C. कंप्यूटर द्वारा त्रुटि मुक्त और त्वरित मूल्यांकन संभव है
D. विकल्पों में से केवल एक ही सही

-: उत्तर देखें :-
(A)
16. जॉन डेवी के अनुसार, स्कूलों को छात्रों के लिए तैयार करना चाहिए
A. अनुसंधान
B. भावी जीवन
C. वर्तमान जीवन
D. उद्यमिता

-: उत्तर देखें :-
(C)

20. सही प्रतिक्रियाओं और उचित व्यवहार को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाना चाहिए?
A. अज्ञान
B. कठोरता
C. पुरस्कार
D. प्रशंसा

-: उत्तर देखें :-
(D)
21. फाइन मोटर मूवमेंट के संबंध में अन्य तीनों से कौन अलग है?
A. डॉट ज्वाइनिंग
B. डिक्टेशन
C. हैंडराइटिंग
D. फलों और सब्जियों का पृथक्करण

-: उत्तर देखें :-
(D)

Bal Vikas Notes In Hindi PDF

 

  • निम्‍न में से शैशवावस्‍था की विशेषता नहीं है – नैतिकता का होना।
  • निम्‍नलिखित में से कौन सा विकास का एक सामान्‍य नियम नहीं है – विकास एक निश्चित उम्र के बाद रूक जाता है।
  • जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्‍मक विकास की अवस्‍थाएँ है – 4
  • कौन से आयु समूह के लिए एरिक्‍सन ने विकास की आठ अवस्‍थाएँ प्रस्‍तावित की – जन्‍म से मृत्‍यु तक
  • एरिक्‍सन के अनुसार कौन सी अवस्‍था में बालक अधिक पहल करता है,लेकिन बहुत सशक्‍त भी हो सकता है, जो दोष भावनाओं की ओर ले जा सकता है – 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्‍था
  • निम्‍नलिखित में से कौन सी संज्ञानात्‍मक प्रक्रिया है – चिंतन
  • मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है – धार्मिक वातावरण
  • बालक के भाषा विकास में मुख्‍य योगदान देने वाली संस्‍था है – परिवार
  • नैतिक तर्क का अवस्‍था सिद्धान्‍त किसने स्‍पष्‍ट किया – कोहलबर्ग ने
  • कोहलबर्ग के सिद्धान्‍त के अनुसार कौन सी अवस्‍था पर एक व्‍यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं,पारंपरिक मूल्‍यों एवं समाज के नियमों पर आधारित है – पारम्‍परिक
  • वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया – मेण्‍डल ने
  • निम्‍नलिखित में से कौन सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है – लम्‍बाई तथा वजन
  • कौन सा ऊर्जावान मित्रवत् बालक का लक्षण नहीं है – आसानी से चिढ़नें वाला।
  • बालक के निम्‍न में से कौन सा सामाजिक सम्‍पर्क का स्रोत सबसे प्रारम्भिक और सबसे अधिक चलने वाला है – परिवार
  • किशोरावस्‍था आरम्‍भ होती है – 12 वर्ष की आयु से
  • एक बच्‍चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है। यह आदत कहलाती है – भावना संबंधी आदत
  • ‘पूर्णत: प्रकार्यशील व्‍यक्ति का सम्‍प्रत्‍यय’ किसने दिया – कार्ल रोजर्स
  • किसने ‘मूलभूत विश्‍वास बनाम अविश्‍वास, को विकास की प्रथम अवस्‍था के रूप में प्रस्‍तावित किया है।’ – एरिक्‍सन
  • निम्‍न में से किसने बच्‍चों में वस्‍तु स्‍थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की है – पियाजे
  • बच्‍चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है – मानसिक, सामाजिक एवं संवेगात्‍मक
  • ‘सूर्य बच्‍चे के साथ-साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरणकरता है और बच्‍चे की बात सुनता है।’ यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है – सजीव चिंतन

      Bal Vikas Notes In Hindi PDF

  • निम्‍न में से किसका संबंध मूल दु:चिन्‍ता एवं मूल शत्रुता के सम्‍प्रत्‍ययों से है – केरेन हार्नी
  • किसने यह दावा किया कि सभी भाषाओं में होने वाले कुछ सार्वभौमिक गुण जन्‍मजात होते हैं – नॉम चॉम्‍स्‍की
  • कक्षा 4का एक बच्‍चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है, आप – स्‍वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे।
  • एक पूर्व विद्यालय बालक कहता है ‘सूर्य आज उदास है’ बालक निम्‍नलिखित में से किस सम्‍प्रत्‍यय की अभिव्‍यक्ति कर रहा है – सजीव चिन्‍तन
  • फ्रॉयड के अनुसार निम्‍न में से कौन सी विकास अवस्‍था में बच्‍चे का ध्‍यान जननांगों की तरफ जाता है – लैंगिक
  • फ्रॉयड के अनुसार किस अवस्‍था में कामेच्‍छाएँ सापेक्ष रूप से निष्क्रिय रहती है – प्रसुप्ति
  • किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अंत:वस्‍तु का निर्धारण करती है – व्‍हार्फ
  • जब बच्‍चे के पैर के तलवे को ठोका जाता है, तो पैर की अंगुलियाँ ऊपर की ओर जाती है और फिर आगे की ओर मुड़ जाती है। यह नवजात में हो रही किस प्रकार की प्रतिवर्त का उदाहरण है – बेबीन्‍स्‍की
  • निम्‍न में से कौन सा बच्‍चों हेतुवेश्‍लर बुद्धि मापनी की एक निष्‍पादन मापनी है – चित्रपूर्ति
  • मूर्त संक्रियात्‍मक अवस्‍था है – 2 से 7 वर्ष
  • बाल मनोविज्ञान का …………. सिद्धान्‍त प्रारम्‍भ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है – मनोविश्‍लेषणात्‍मक
  • ‘भाषा की सापेक्षता प्राकल्‍पना’ किसने प्रतिपादित की – व्‍हार्फ
  • ‘ए बायोग्राफीकल स्‍केच ऑफ इनफेन्‍ट’ किसने लिखी है – डार्विन
  • किसे ‘किशोर मनोविज्ञान के पिता’ के नाम से जाना जाता है – स्‍टेनली हॉल
  • मानकीकृत परीक्षण का अर्थ – विश्‍वसनीयता, वैद्यता, मानक
  • प्राक्-संक्रियात्‍मक अवस्‍था है – 2 से 7 वर्ष

Download PDF

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objections over this pdf, you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group:- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags:-  Lucent बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र PDF Download,बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के प्रश्न उत्तर PDF Download,बाल विकास नोट्स PDF,बाल विकास नोट्स इन हिंदी,बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न,शिक्षा शास्त्र नोट्स pdf Class 12,बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र बुक,शिक्षा शास्त्र नोट्स PDF 2022

Comments are closed.