[Handwritten*] भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स | Physics

[Handwritten*] भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स | Physics

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi [Handwritten*] भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स | Physics यहां पर Physics Handwritten Notes PDF Download | भौतिकी हस्तलिखित नोट्स for Competitive exams करने का पूरा Process बताया गया है। इन सभी GS Notes को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना है यह पूरी तरह से फ्री है। सभी महत्वपूर्ण नोट्स का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। Science Physics Handwritten Notes (भौतिक विज्ञान) for All Competitive Exams की भारी डिमांड को देखते हुए हम ये सभी Notes फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं, Physics Notes Download करने के लिए निचे आपको लिंक दिया गया हे। हम आशा करते हैं कि Physics Notes in Hindi PDF Free Download (भौतिक विज्ञान नोट्स PDF) की ये पुस्तकें आप जरूर डाउनलोड करेंगे|

[Handwritten*] भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स | Physics  आपके आने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही अच्छी है| इसलिए आप सभी बिद्यार्थी जल्द ही डाउनलोड करे Physics Handwritten Notes (भौतिक विज्ञान हस्तलिखित नोट्स) PDF Download in Hindi for All Competitive Exams में, और अपनी तैयारी में अच्छे से जुट जाए ।दोस्तों खान सर जितना पढ़ाने के प्रति फेमस है , उतनाही ज्यादा उनका Class Notes भी फेमस है जो Students उनका Notes से पढ़ाई किया है और अभी भी वर्तमान में तैयारी करता है उस Students को अच्छे से मालूम है Khan Sir के Class Notes के बारे की कितना ज्यादा महत्वपूर्ण नोट्स है-

[Handwritten*] भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स | Physics अगर आप भी चाहते है  का [Handwritten*] भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स | Physics Notes in hindi for Competitive exams करना बिल्कुल मुफ्त तो आप नीचे दिया गया Download Button पर click करके PDF Download करे –

      Post Related Links

    Physics notes in Hindi PDF में विशेष तथ्य:👍

  • भौतिक इकाईयां व मात्रक
  • त्वरण, व्रतीय गति, अभिकेन्द्र बल
  • जडत्व का नियम
  • किया प्रतिक्रिया का नियम
  • घर्षण बल, गुरुत्वाकर्षण बल
  • मापक यंत्र एवं पैमाने
  • द्रव स्थैतीकी
  • विधुत ( Electricity), विधुत मापन मीटर
  • ऊष्मा विस्तृत जानकारी
  • कार्य, उर्जा एवं शक्ति
  • दाब सामान्य ज्ञान,
  • चुम्बकत्व, चुम्बकीय पदार्थों के प्रकार
  • ध्वनि व तरंग
  • प्रकाश का अपवर्तन, प्रतिबिम्ब
  • मनुष्य का दृष्टिदोष निकट व दूर
  • दर्पण के प्रकार
  • अधुनिक भौतिकी
  • राडार, लेज़र, गैस

भौतिक विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स

  • समुद्र में प्‍लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है – 1/10
  • जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो – थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
  • पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है – 4‍ डिग्री सेल्सियस पर
  • वस्‍तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा – घनत्‍व
  • तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता है – समुद्री पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता है
  • यदि पृथ्‍वी का द्रव्‍यमान वही रहे और त्रिज्‍या 1% कम हो जाए, तब पृथ्‍वी के तल पर ‘g’ का मान – 2% बढ़ जाएगा
  • ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता है – क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।
  • कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग के अनुपात की विमा क्‍या होगी – M0L1T0
  • बर्नोली प्रमेय आधारित है – ऊर्जा संरक्षण पर
  • लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है। इस परिघटना का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  • ब्‍लाटिंग पेपर द्वारा स्‍याही के सोखने में शामिल है – केशिकीय अभिक्रिया परिघटना
  • यदि हम भूमध्‍य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान – बढ़ता है
  • शरीर का वजन – ध्रुवों पर अधिकतम होता है
  • एक अं‍तरिक्ष यात्री पृथ्‍वी तल की तुलना में चन्‍द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्‍योंकि – चन्‍द्र तल पर गुरूत्‍वाकर्षण बल पृथ्‍वी तल की तुलना में अत्‍यल्‍प है 
  • जब एक पत्‍थर को चाँद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तो – इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं
  • किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्‍यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है – जब लिफ्ट त्‍वरित गति से ऊपर जा रही हो
  • एक व्‍यक्ति पूर्णत: चि‍कने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्‍य में विराम स्थिति में है। न्‍यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है – तीसरा गति नियम
  • 20 किलोग्राम के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है – शून्‍य जूल
  • एक व्‍यक्ति एक दीवार को धक्‍का देता है, पर उसे विस्‍थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है – कोई भी कार्य नहीं
  • पहाड़ी पर चढ़ता एक व्‍यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्‍योंकि – शक्ति संरक्षण हेतु
  • पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिर‍ती है, क्‍योंकि – इसके गुरूत्‍वकेन्‍द्र से जाने वाली ऊर्ध्‍वाधर रेखा आधार से होकर जाती है
  • एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी/सेकण्‍ड2 के एकसमान त्‍वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्‍ड के बाद उसका वेग क्‍या होगा – 29.4 मी/से
  • एक वस्‍तु का द्रव्‍यमान 100 किग्रा है (गुरूत्‍वजनित ge = 10ms-1) अगर चन्‍द्रमा पर गुरूत्‍वजनित त्‍वरण ge/6 है तो चन्‍द्रमा में वस्‍तु का द्रव्‍यमान होगा – 100 किग्रा

भौतिक विज्ञान

  • महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्‍बन्धित थे – ग्रीस
  • पानी की बूँदों का तैलीय पृष्‍ठों पर न चिपकने का कारण है – आसंजक बल का अभाव
  • तुल्‍यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्‍वी के गिर्द – पश्चिम से पूर्व
  • पहिये में बाल-बियरिंग का कार्य है – स्‍थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
  • जल के आयतन में क्‍या परिवर्तन होगा यदि तापमान 90 Cसे गिराकर 30C कर दिया जाता है – आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  • एक झील में तैरने वाली इम्‍पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्‍थापित पानी का भार कितना है – नाव के उस भाग के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है

Physics Question and Answer

  • किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू हो‍ता है – गति का पहला नियम
  • सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्‍योंकि – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
  • लोलक की आवर्त काल (Time Period) – लम्‍बाई के ऊपर निर्भर करता है
  • लोलक घडि़याँ गर्मियों में क्‍यों सुस्‍त हो जाती है – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
  • किसी सरल लोलक की लम्‍बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 2% बढ़ जाएगा
  • यदि लोलक की लम्‍बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय – दोगुना होता है
  • पेंडुलम को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि – बढ़ेगी
  • एक कण का द्रव्‍यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी – P2/2 m
  • एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्‍तर गति करता है ? यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता है – पृथ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
  • घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा – स्थितिज ऊर्जा
  • कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है – कक्षा में त्‍वरण बाहरी गुरूत्‍वाकर्षण के कारण त्‍वरण के बराबर होता है।
  • न्‍यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्‍बद्ध बल – हमेशा भिन्‍न-भिन्‍न वस्‍तुओं पर ही लगे होने चाहिए
  • SI पद्धति में लैंस की शक्ति की इकाई क्‍या है – डायोप्‍टर
  • कैण्‍डेला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता
  • जूल इकाई है – ऊर्जा
  • ल्‍यूमेन किसका मात्रक है – ज्‍योति फ्लक्‍स का
  • ‘क्‍यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है – रेडियोएक्टिव धर्मिता
  • दाब का मात्रक है – पास्‍कल
  • कार्य का मात्रक है – जूल
  • प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी की
  • जड़त्‍व का माप क्‍या है – द्रव्‍यमान
  • एंगस्‍ट्राम क्‍या मापता है – तरंगदैर्ध्‍य
  • किसने न्‍यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्‍तुएँ पृथ्‍वी की ओर गुरूत्‍वाकर्षण होती है – ब्रह्मगुप्‍त
  • यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाएँ, तो घड़ी होगी – सुस्‍त
  • प्रकाश वोल्‍टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्‍तरण करने से किसका उत्‍पादन होता है – प्रकाशीय ऊर्जा
  • जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित जाता है। ऐसे पदार्थ में पायी जाती है – स्थितिज ऊर्जा
  • उत्‍पलावकता से सम्‍बन्धित वैज्ञानिक है – आर्किमिडीज
  • द्रव में आंशिक या पूर्णत: डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्‍त उछाल की मात्रा निर्भर करती है – ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
  • जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है – लोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है।
  • वेग, संवेग और कोणीय वेग कैसी राशि है – सदिश राशि
  • अदिश राशि है – ऊर्जा

Physics Question and Answer

  • बल गुणनफल है – द्रव्‍यमान और त्‍वरण का
  • जब कोई व्‍यक्ति चन्‍द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित – भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
  • किसी पिण्‍ड के उस गुणधर्म को क्‍या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है – जड़त्‍व
  • न्‍यूटन के पहले नियम को कहते हैं – जड़त्‍व का नियम
  • पारसेक (Parsec) इकाई है – दूरी की
  • वायुमण्‍डल के बादलों के तैरने का कारण है – घनत्‍व
  • पावर (शक्ति) का SI मात्रक ‘वाट’ (watt) किसके समतुल्‍य है – किग्रा मी -2 से -3
  • भारहीनता की अवस्‍था में एक मोमबत्‍ती की ज्‍वाला का आकार – वही रहेगा
  • एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है – तरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
  • गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया – न्‍यूटन
  • ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि – ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
  • पास्‍कल इकाई है – तापमान की
  • 1 किग्रा/सेमी2 दाब समतुल्‍य है – 0.1 बार के
  • क्‍यूसेक से क्‍या मापा जाता है – जल का बहाव
  • किसी पिण्‍ड का भार – ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
  • एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – त्‍वरण के साथ नीचे
  • कौन-सी ऊॅंचाई भूस्थिर उपग्रहों की है – 36,000 Km

    Download PDF

Related Pdf Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our posts, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objections over this pdf, you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group:- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags:- physics handwritten notes in hindi pdf, class 12,Physics Handwritten Notes for Competitive exams PDF in English,Physics hand written Notes in Hindi PDF,Physics Notes for Competitive Exams PDF in Hindi,Physics SSC Notes in Hindi,SSC Physics Handwritten Notes PDF

Comments are closed.