Download Rajasthan Adhyayan Book 9th 10th 11th 12th Part

Download Rajasthan Adhyayan Book 9th 10th 11th 12th Part

Hello Students,

Download Rajasthan Adhyayan Book 9th,10th,11th,12th Part Download Rajasthan Adhyayan Book 9th 10th 11th 12th Part  This very useful book For All Rajasthan Level Exam like RAS, Police,REET,1st 2nd Grade Teacher,RSMSSB Exams and all other Exams.RBSE Textbook Rajasthan Adhyayan All 4 part Published By ” राजस्थान अध्ययन पाठ्यपुस्तक मंडल,जयपुर “. Rajasthan Adhyayan Books Recommended by RBSE.

Download Rajasthan Adhyayan Book 9th 10th 11th 12th Part RAJASTHAN ADHYAYAN की पुस्तकों में राजस्थान राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को शामिल किया गया है, जैसे राजस्थान का साहित्य स्थापत्य मूर्तिशिल्प चित्र शैलियां कला एवं संस्कृति, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, राजस्थान की मध्यकालीन एवं आधुनिक प्रशासन व्यवस्था, राजस्थान के ऊर्जा संसाधन, महिला सशक्तिकरण पंचायती राज, राजस्थान पर्यटन, राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभ्यारण, लोक प्रशासन, सामाजिक सुधार आंदोलन जन जागरण स्वतंत्रता संग्राम, राजस्थान के इतिहास की पृष्ठभूमि आदि महत्वपूर्ण विषयों को इन पुस्तकों में स्थान दिया है।

Download Rajasthan Adhyayan Book 9th 10th 11th 12th Part हम आपको इन books को पढ़ने के लिए कहेंगे क्योकि इन बुक्स से राजस्थान की सभी परीक्षाओं में प्रश्न आते ही है , साथ ही किसी प्रश्न के उत्तर के विवाद में RBSE की इन पुस्तकों को प्रामाणित पुस्तक माना जाता हैं।

आपको इन बुक्स को पढ़ते हुए शॉर्ट नोट्स बना लेने चाहिए, हमने आपकी सुविधा के लिए यहाँ राजस्थान अध्ययन के सभी भागो को pdf file के रूप में पोस्ट कर दिया है,आप बिना किसी समस्या आये डाऊनलोड कर सकते है ।

DOWNLOAD BSER/RBSE Rajasthan Adhyayan Books

राजस्थान अध्ययन भाग-1 कक्षा 9th  Download

राजस्थान अध्ययन भाग-2 कक्षा 10th Download

राजस्थान अध्ययन भाग-3 कक्षा 11th Download

राजस्थान अध्ययन भाग-4 कक्षा 12th Download

    Topic Related Posts

  • राजस्थान का इतिहास एक परिचय
  • राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान के उत्सव त्योहार और मेले
  • राजस्थान के वस्त्र और आभूषण
  • राजस्थानी चित्रकला एवं लोक कलाएं
  • स्थापत्य एवं शिल्प के विविध आयाम
  • लोक संगीत
  • राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य
  • राजस्थान के प्रमुख भाषा और साहित्य
  • राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

Rajasthan Adhyayan Book Class 10th PDF in Hindi Download pdf link here

प्रश्न 1. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
(1) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(2) रोजा भाखर पहाड़ियाँ
(3) इसराना भाखर पहाड़ियाँ
(4) गिर्वा पहाड़ियाँ
उतर – (1)

प्रश्न 2. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
(1) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(2) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जैसलमेर
(3) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद
(4) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली
उत्तर – (1)

       GK Notes PDF Download

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है-
(1) लासड़ीया पठार
(2) उड़िया पठार
(3) बघेलखण्ड पठार
(4) भोराट पठार
उत्तर – (3)

प्रश्न 4. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
(1) पैराबोलिक
(2) तारा
(3) बरखान
(4) घोराउड
उत्तर – (4)

प्रश्न 5 निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
(1) प्रतापगढ़
(2) झालावाड़
(3) कोटा
(4) डूंगरपुर
उत्तर – (4)

प्रश्न 6 बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(1) कांठल
(2) भाकर
(3) गिरवा
(4) मेवल
उत्तर – (4)

प्रश्न 7 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) अलवर
(4) सीकर
उत्तर – (3)

प्रश्न 8 निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?
(1) धोलपुर
(2) सवाई माधोपुर
(3) प्रतापगढ़
(4) बांरा
उत्तर – (4)

 

प्रश्न 9 राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?
(1) करौली
(2)भरतपुर
(3) धौलपुर
(4) अलवर
उत्तर – (3)

प्रश्न 10 बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है-
(1) छप्पन की पहाड़ियां
(2) नाकोड़ा पर्वत
(3) उक्त 1 व 2 दोनों
(4) आडावाल पर्वत
उत्तर – (3)

प्रश्न 11 निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?
(1) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर
(2) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली
(3) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर
(4) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो
उत्तर- – (1)

प्रश्न 12 राजस्थान के संलग्न जिले (Adjoining districts) कौनसे हैं?
(1) झालावाड़, बूँदी, टोंक
(2) सिरोही,बाड़मेर,जैसलमेर
(3) सिरोही,पाली,नागौर
(4) चुरू,झुंझुनूं, जयपुर
उत्तर – (3)

प्रश्न 13 राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
(1) विंध्यन युग
(2) टरशियरी युग
(3) इयोसिन युग
(4) जुरासिक एवं इयोसिन युग
उत्तर – (4)

प्रश्न 14 रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है ?
(1) धरियन
(2) बरखान
(3) खड़ीन
(4) खादर
उत्तर – (3)

प्रश्न 15 आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?
(1) पूर्वी मैदानी भाग
(2) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
(3) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश
(4) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
उत्तर – (4)

प्रश्न.16 राजस्थान सरकार द्वारा वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 कब अपनाया गया-
अ. 09 Sep. 1972
ब. 26 July 1974
स. 10Dec.1972
द. 01Sep.1973
उत्तर (द)

प्रश्न.17. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे बडा़ राष्ट्रीय उधान कोनसा है-
अ. केवलादेव राष्ट्रीय पार्क
ब. दर्रा राष्ट्रीय पार्क
स. रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क
द. राष्ट्रीय मरू उधान
उत्तर (स)

प्रश्न.18. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे छोटा राष्ट्रीय पार्क कोनसा है-
अ. रणथम्भौर नेशनल पार्क
ब. राष्ट्रीय मरू उधान
स. केवलादेव नेशनल पार्क
द. दर्रा नेशनल पार्क
उत्तर (स)

 

प्रश्न.19. राजस्थान के किस जिले में सर्प उधान स्थित है-
अ. बीकानेर
ब. भीलवाडा़
स. कोटा
द. उदयपुर
उत्तर (स)

प्रश्न.20. राजस्थान का पहला साइंस पार्क कहाँ स्थित है-
अ. बीकानेर
ब. जयपुर
स. जोधपुर
द. कोटा
उत्तर (ब)

Rajasthan Geography Important Question in Hindi PDF
प्रश्न.21. राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है-
अ. कोटसर
ब. संवतसर
स. सज्जनगढ़
द. जोहड़बीड़
उत्तर (द)

प्रश्न.22. राजस्थान का सबसे बडा़ अभ्यारणय कोनसा है-
अ. तालछापर अभ्यारण्य
ब. कुंभलगढ़ अभ्यारण्य
स. केलादेवी अभ्यारण्य
द. मरू उधान
उत्तर. (द)

प्रश्न.23. राजस्थान में सर्वाधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र वाला जिला कोनसा है-
अ. जयपुर
ब. जोधपुर
स. उदयपुर
द. कोटा
उत्तर (ब)

प्रश्न.24. राजस्थान का सबसे प्राचीन जन्तुआलय कोनसा है-
अ. कोटा जन्तुआलय
ब. जयपुर जन्तुआलय
स. उदयपुर जन्तुआलय
द. बीकानेर जन्तुआलय
उत्तर (ब)

प्रश्न.25. भारत का प्रथम राष्ट्रीय वानस्पतिक उधान कोनसा है-
अ. सवाई मानसिंह पार्क
ब. माचिया सफारी पार्क
स. जमुआ रामगढ़ पार्क
द. रामसागर पार्क
उत्तर (ब)

प्रश्न.26. टाईगर मैन अॉफ इंडिया किसे कहते है-
अ. देवीलाल सामर
ब. दामोदर दास राठी
स. हरिदास निरंजनी
द. कैलाश सांखला
उत्तर (द)

प्रश्न.27. राजस्थान में सर्वप्रथम बाघ परियोजना की शुरूआत कब हुई-
अ. 1971
ब. 1973
स. 1977
द. 1979
उत्तर (ब)

प्रश्न.28. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है-
अ. 10 फरवरी
ब. 12 फरवरी
स. 14 फरवरी
द. 16 फरवरी
उत्तर (स)

प्रश्न.29. हरे कबूतक किस अभ्यारण्य में पाये जाते है-
अ. नाहरगढ़ अभ्यारण्य
ब. चंबल अभ्यारण्य
स. शेरगढ़ अभ्यारण्य
द. सरिस्का अभ्यारण्य
उत्तर (द)

प्रश्न.30. अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला राज्य का एकमात्र अभ्यारण्य कोनसा है-
अ. सीतामाता अभ्यारण्य
ब. सज्जनगढ़ अभ्यारण्य
स. बस्सी अभ्यारण्य
द. चंबल अभ्यारण्य
उत्तर (द)

प्रश्न 31. राजस्थान में ‘वालरा’ कृषि का एक प्रकार है –
(1) स्थानांतरित कृषि
(2) शुष्क कृषि
(3) आर्द्र एवं शुष्क कृषि
(4) पर्वतीय कृषि
सही उत्तर – (1)

प्रश्न 32. निम्न में से कोनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं कि जाति है?
(1) मूंगफली (2) तिल
(3) सोयाबीन (4) सरसों
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 33. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने से सम्बद्ध है?
(1) नाबार्ड
(2) राज्य सहकारी बैंक
(3) कृषि विपणन बोर्ड
(4) क्रय-विक्रय समितियां
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 34. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौनसा है?
(1) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
(2) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
(3) बाढ़ सम्भाव्य मैदानी खण्ड
(4) सिंचित उतर-पश्चिमी मैदानी खण्ड
उतर – (2)

प्रश्न 35. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है –
(1) जोधपुर (2) बीकानेर
(3) जैसलमेर (4) बाड़मेर
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 36. निम्न में से फसल एवं किस्मों का कौनसा युग्म असंगत है –
(1) मक्का – माही कंचन व माही धवल
(2) चावल – कावेरी, चम्बल व परमल
(3) गेंहू – मैक्सिकन व कोहिनूर
(4) मूंगफली – चन्द्रा व कुफरी
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 37. भारत मे (1966-67 से) हरित क्रांति के जन्मदाता थे –
(1) एम. एस. स्वामीनाथन
(2) वर्गीज कुरियन
(3) नॉरमन बारलॉग
(4) प्रो. सी. आर. राव
सही उत्तर – (1)

 

प्रश्न 38. भूरी क्रांति किससे संबंधित है –
(1) दुग्ध
(2) खाद्य पदार्थ प्रसंस्करण
(3) सरसों
(4) झींगा, मछली
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 39. सेरी कल्चर का संबंध निम्नाकिंत से है –
(1) मछली पालन
(2) दूध उत्पादन
(3) मधुमक्खी पालन
(4) रेशम किट पालन
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 40. राजस्थान के किन जिलों में वालरा कृषि की अधिकता है ?
(1) सिरोही, जालौर, पाली
(2) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, भीलवाड़ा
(3) उदयपुर, डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(4) चितौरगढ़, राजसमंद, बाँसवाड़ा
सही उत्तर – (3)

Rajasthan Geography Objective Question in Hindi PDF
प्रश्न 41. राजस्थान में पूर्वी आर्द्र प्रदेशों की प्रमुख उपज है –
(1) बाजरा व चावल
(2) बाजरा व दालें
(3) गेंहू व चना
(4) तंबाकू व गन्ना
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 42. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले है-
(1) जैसलमेर, बाड़मेर
(2) बीकानेर, चुरू
(3) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(4) डूँगरपुर, जैसलमेर
सही उत्तर – (1)

प्रश्न 43. “राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन” लागू किया गया –
(1) जून 2011 से
(2) जून 2010 से
(3) जुलाई 2010 से
(4) जुलाई 2011 से
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 44. “मल्टीस्टेट एग्रीकल्चर कांप्टटिवनेस योजना” राजस्थान में किसके आर्थिक सहयोग से चलाई जाएगी-
(1) वर्ल्ड बैंक
(2) यूनिसेफ
(3) भारत सरकार
(4) JBIC (जापान)
सही उत्तर – (1)

प्रश्न 45. राज्य की सर्वाधिक हल्दी उत्पादित होती है –
(1) झाड़ोल (उदयपुर)
(2) छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)
(3) मसूदा (अजमेर)
(4) रेलमगरा (राजसमंद)
सही उत्तर – (1)

Q 1.) 18 वीं सदी में मराठो ने राजस्थान के किस हिस्से पर कब्जा कर लिया था
a) अजमेर
b) ब्यावर
c) नसीराबाद
d) करौली
Answer :-a) अजमेर

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

Q 2.) राजस्थान के किस राज्य के शासक को महारावल कहा जाता है
a) बांसवाड़ा
b) झालावार
c) भीलवाड़ा
d) डूंगरपुर
Answer :-d) डूंगरपुर

Q 3.) चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया
a) शेरशाह सूरी हुमायूं
b) हुमायूं राणा सांगा
c) अकबर महाराणा प्रताप
d) बाबर महाराणा सांगा
Answer :-a) शेरशाह सूरी हुमायूं

Q 4.) राजपूत राजाओं के समय कौन सा धर्म अधिक लोकप्रिय हुआ
a) सिक्ख
b) इसाई
c) मुस्लिम
d) हिंदूAnswer :-d) हिंदू

Q 5.) बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था
a)राणा सांगा
b) राणा कुंभा
c) राव जोधा
d) राव बिका
Answer :-b) राणा कुंभा

Q 6.) विश्व की सबसे बड़ी तोप जो पहियो पर रखी है का नाम है
a) जार तोप
b) जमजमा तोप
c) बोफोर्स तोप
d) जयबाण तोप
Answer :-d) जयबाण तोप

Q 7.) जैसलमेर का किला किस पत्थर से बना है वह है
a) पीला पत्थर
b) भूरा पत्थर
c) सेंड स्टोन पत्थर
d) लाल पत्थर
Answer :-c) सेंड स्टोन पत्थर

Q 8.) किस दुर्ग को सोनार दुर्ग कहा गया है
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) जयपुर
d) बाड़मेर
Answer :-b) जैसलमेर

Q 9.) सिवाणा दुर्ग किस जिले में है
a) जोधपुर
b) बाड़मेर
c)जैसलमेर
d) चित्तौड़गढ़
Answer :-b) बाड़मेर

Q 10.) कुचामन दुर्ग किस जिले में स्थित है
a) नागौर
b) जालौर
c) बीकानेर
d) बाड़मेर
Answer :-a) नागौर

Q 11.) बाला किला में किस मुगल बादशाह ने एक रात गुजारी थी
a) अकबर
b) शाहजहां
c) जहांगीर
d) हुमायूं
Answer :-c) जहांगीर

mynotesadda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (mynotesadda ) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Comments are closed.