Computer GK Questions For O Level Exam – प्रश्न पत्र

Computer GK Questions For O Level Exam – प्रश्न पत्र

Hello Students,

ओ लेवल परीक्षा के लिए कंप्यूटर जीके प्रश्न Computer GK Questions For O Level Exam – प्रश्न पत्र  जो उम्मीदवार यह O Level Exam के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Computer सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि O Level की परीक्षा में Computer GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं.इसलिए आज इस पोस्ट में हमने Computer Questions and Answers in Hindi computer gk in hindi pdf computer gk in hindi objective questions pdf के प्रश्न उत्तर दिए है .जो हर बारO Level Exam की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े.

Computer GK Questions For O Level Exam – प्रश्न पत्र  आज आपके पास कंप्यूटर कोर्स करने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं आप किसी भी काका कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं जैसे कि CCC , बेसिक कंप्यूटर,Web Designing,VFX and Animation,Hardware and Networking courses, Software and Programming Language courses,Tally.,Cyber security courses इत्यादि सभी प्रकार के कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो जो विद्यार्थी किसी भी प्रकार के कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है उसके लिए यहां पर कंप्यूटर ओ लेवल के महत्वपूर्ण क्वेश्चन और आंसर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यान पूर्वक हल करें.

Computer GK Questions For O Level Exam – प्रश्न पत्र  आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारेमे जानकारी देने जा रहे है, यदि आपको अपना कंप्यूटर ज्ञान बढ़ाना है तो यह 51 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके काफी काम आने वाला है। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो भी यह कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके काम में आने वाला है।निचे जितने भी 51 प्रश्न है ये हर एक कंप्यूटर परीक्षाओं में पूछा जाता है, तो अगर आप एक स्टूडेंट है और कंप्यूटर का कोई एग्जाम देने वाले है तो इन प्रश्न को एकबार जरूर देखे इनमे से कोई न कोई प्रश्न आपके परीक्षा में जरूर आएगा। इस पोस्ट में हम जितने भी प्रश्न के बारेमे बताया है उनका जवाब भी बताया है, साथ ही सभी प्रश्न का उत्तर के साथ एक पीडीऍफ़ भी दे दिया है ताकी बाद में आप बिना इंटरनेट के भी पढ़ सके।

Post Related links

GK Notes PDF Download

Computer GK Questions

1.इनमें से कौन-सा डिवाइस लैपटॉप में नहीं उपस्थित होता
(A) माउस
(B) ट्रैकबाल
(C) टचपैड
(D) प्वाईंटिंग स्टिक
Answer-ट्रैकबाल
2.कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती हैं?
(A) क्रोमियम की
(B) सिलिकॉन की
(C) प्लैटिनम की
(D) सोने की

Answer-सिलिकॉन की
3.इनमें से कौन-सी TCP/IP प्रोटोकॉल इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने के लिए इस्तेमाल की जाती है?
(A) FTP
(B) SNMP
(C) SMTP
(D) RPC
Answer-SMTP

4.किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल डीएचसीपी (DHCP), ट्रांसपोर्ट लेयर में करता है?
(A) यूडीपी
(B) आईपी
(C) टीसीपी
(D) टीआरपी
Answer-टीसीपी
5.निम्न में से कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है?
(A) Impact Printers
(B) Non Impact Printers
(C) Plotters
(D) a तथा b दोनों

Answer-Plotters
6.निम्न में से कौन उपभोक्ता एवं हार्डवेयर के बीच एक मध्यस्थ (एजेंट) की तरह काम करता है?
(A) कम्पाइलर
(B) ओ.एस.
(C) ट्रांसलेटर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-ओ.एस.
7.कम्यूनिकेशन मॉडल में संचार माध्यम क्या होता है?
(A) पोस्टल मेल सर्विस
(B) टेलीफोन लाइन
(C) रेडियो लाइन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-इनमें से कोई नहीं
8.इनमें से कौन-सा 16-बिट का माइक्रोप्रोसेसर है?
(A) 8088
(B) 8086
(C) 8085
(D) उपरोक्त सभी
Answer-8086

9.कम्प्यूटर तथा मानव का संपर्क ……. के द्वारा होता है
(A) इनपुट एवं आउटपुट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) सीपीयू
Answer-इनपुट एवं आउटपुट
10.स्टार टोपोलॉजी में कौन सा डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है?
(A) एसटीपी सर्वर
(B) हब/स्विच
(C) पीडीसी
(D) राउटर
Answer-हब/स्विच
11.कम्प्यूटर में आई.बी.एम. का पूरा नाम है
(A) इण्डियन ब्रेन मशीन
(B) इण्डियन विजनेस मशीन
(C) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(D) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
Answer-इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
12.कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
(A) प्लॉटर
(B) स्कैनर
(C) माउस
(D) प्रिंटर
Answer-स्कैनर
13.कौन-सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है?
(A) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(B) ओपरेटिंग सिस्टम
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) डाटाबेस प्रोग्राम
Answer-ओपरेटिंग सिस्टम

14.CD-ROM है?
(A) एक अर्धचालक स्मृति
(B) स्मृति पंजी
(C) चुंबकीय स्मृति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-स्मृति पंजी
15.कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन-सा होता है?
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरपेंटर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) पैकेज
Answer-ऑपरेटिंग सिस्टम
16.एमएस डॉस ……. है?
(A) प्वाईंट एण्ड क्लिक
(B) यूजर फ्रेंडली
(C) कमाण्ड ड्राइव
(D) मैक
Answer-कमाण्ड ड्राइव
17.मॉनिटर का रिफ्रेश रेट किसमें मापा जाता है?
(A) हर्ट्ज
(B) मीटर
(C) वोल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-हर्ट्ज
18.यह खरीदार को कम्प्यूटर के द्वारा खरीदारों की सुविधा प्रदान करता है।
(A) ई-वर्ल्ड
(B) ई-कॉमर्स
(C) ई-बिजनेस
(D) कोई नहीं
Answer-ई-कॉमर्स

Computer GK Questions

19. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
(a) मोबाइल चिप
(b) कम्प्यूटर चिप
(c) कम्प्यूटर
(d) माइक्रो प्रोसेसर
Answer-माइक्रो प्रोसेसर
20.एम.एस.डॉस आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्न में से कौन सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया गया है?
(A) डोबेस-3
(B) कोरल
(C) वर्ड-स्टार
(D) आटोकैड
Answer-डोबेस-3
21.संकेतों का संग्रह, जो कि कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जायेगा, क्या कहलाता है?
(A) आंकड़ा संगणना
(B) प्रोग्राम
(C) फाइल
(D) सूचना
Answer-प्रोग्राम
22.चार्ल्स बैवेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पॉमटॉप
(B) प्रोसेसर
(C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-इनमें से कोई नहीं

23.वह सॉफ्टवेयर जो कि वेब पेज को देखने (view) की सुविधा प्रदान करता है।
(A) साइट
(B) होस्ट
(C) लिंक
(D) ब्राउजर
Answer-ब्राउजर
24.इनमें से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
(A) डीवीडी
(B) मैग्नेटिक डिस्क
(C) डाटा बस
(D) कोई नहीं
Answer-डीवीडी
25. ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user) के लिए सुविधाजनक होते हैं
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) लेपटॉप
(c) मिनी कम्प्यूटर
(d) फाइल सर्वर्स

Answer-लेपटॉप
26.सीडी रोम का उपयोग होता है?
(A) काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
(B) संगीत सुनने में
(C) किसी भी सॉफ्टवेयर में
(D) डिजिटल इन्फारमेशन को नियंत्रित करने में
Answer-काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
27.कम्प्यूटर में पॉवर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एमएमपीएस (SMPS) का अर्थ है ?
(A) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
(B) सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
(C) श्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई
(D) सिक्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई
Answer-स्विच मोड पॉवर सप्लाई
28.सीएस (CS) क्या है?
(A) कैबल सिलेक्ट
(B) चिप सिलेक्ट
(C) कंट्रोल सिलेक्ट
(D) कोई नहीं
Answer-चिप सिलेक्ट

29.कंपाइलेशन की प्रक्रिया से क्या बनता है?
(A) प्रोग्राम
(B) एल्गोरिथ्म
(C) एक्जिक्यूट प्रोग्राम
(D) सबरुटीन
Answer-एक्जिक्यूट प्रोग्राम
30.मॉस (MOS) क्या है?
(A) मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(B) मेमोरी ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer-मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
31.कम्प्यूटर में सी. डी. को रन कराने के लिए किसका प्रयोग करना पड़ता है?
(A) एफ. डी. ड्राइव
(B) सी. डी. ड्राइव
(C) जिप ड्राइव
(D) पेन ड्राइव
Answer-सी. डी. ड्राइव
32.Ctrl, Shift तथा Alt को कहते हैं
(A) मोडिफायर की
(B) फंक्शन की
(C) अल्फान्यूमेरिक की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-मोडिफायर की
33.ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखायी देते हैं?
(A) सी.पी.यू.
(B) वी.डी.यू.
(C) ए.एल.यू.
(D) आई.बी.एम.
Answer-सी.पी.यू.
34.ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user) के लिए सुविधाजनक होते हैं
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) लेपटॉप
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स
Answer-लेपटॉप
35.रजिस्टर उच्च गति स्मृति तत्व हैं, जो स्थित होते हैं
(A) स्मृति में
(B) सीपीयू में
(C) इनपुट/आउटपुट यूनिट में
(D) ROM या EPROM में
Answer-ROM या EPROM में

Computer GK Questions

36.किसी प्रोसेस से संबंधित, प्रोसेस, कंट्रोल, फाइल मैनेजमेण्ट, डिवाइस मैनेजमेण्ट आदि कार्य कौन करता है?
(A) एडिटर
(B) कम्पाइलर
(C) सिस्टम कॉल
(D) कैशिंग
Answer-सिस्टम कॉल
37.स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
(A) बाइट
(B) बिट
(C) बग
(D) घन मीटर
Answer-बाइट

38.इनमें से कौन-सा कार्य सर्वर द्वारा नहीं किया जाता है?
(A) ई-मेल प्रोसेसिंग
(B) डाटाबेस शेयरिंग
(C) वेबसाइट प्रोसेसिंग
(D) वर्ड प्रोसेसिंग
Answer-वर्ड प्रोसेसिंग
39.रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का एक्रोनिम है
(A) CD
(B) CD-Rw
(C) DVD
(D) ROM
Answer-CD-Rw
40.कोई वेब पेज किस रूप में सेब (Save) होता है?
(A) http://
(B) HTML
(C) DOC
(D) URL
Answer-HTML
41.ई-मेल (e-mail) है
(A) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड
(B) इंटरनेट एरिया जहां किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है।
(C) कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना
(D) एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन
Answer-कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना
42.निम्नांकित में से कौन-सा भाग कम्प्यूटर की मदरबोर्ड से संबंध रखता है?
(A) हार्डडिस्क
(B) वी.डी.यू.
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) मोडम
Answer-माइक्रोप्रोसेसर
43.माइक्रोप्रोसेसर किस तकनीक द्वारा एक चिप पर फैब्रिकेट होता है?
(A) मॉस (MOS)
(B) एएलयू (ALU)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-मॉस (MOS)
44.इंस्ट्रक्शन साइकिल के कितने भाग होते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 4
Answer-4

45.ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) कम्युनिकेशन
(B) एप्लीकेशन
(C) सिस्टम
(D) वर्ड प्रोसेसिंग
Answer-सिस्टम
46.कम्प्यूटर बंद होने पर …… के कंटेंट्स निकल जाते हैं।
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) मैमरी
Answer-मैमरी

Related Pdf Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

47.माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती
(A) वीडीयू
(B) मॉडेम
(C) यूनिक्स
(D) सीपीयू
Answer-मॉडेम
48.किसी प्रिंटर की विशेषता किस आधार पर तय की जाती है?
(A) डॉट प्रति वर्ग इंच
(B) डॉ प्रति इंच
(C) डॉट
(D) कोई नहीं
Answer-डॉ प्रति इंच
49.फीफो शिड्यूलिंग क्या है?
(A) प्रिमटीव
(B) नॉन प्रिमटिव
(C) डेडलाइन
(D) फेयर वेयर
Answer-प्रिमटीव

50.कम्प्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है?
(A) एक सॉफ्टवेयर है जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नहीं की जा सकती
(B) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर में सभी इन्स्ट्रक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है
(C) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है
(D) एक डिवाइस है जो कम्प्यूटर सिस्टम में सबसे नई और सबसे आधुनिक है
Answer -एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है

Download pdf

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (MyNotesAdda.com) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:- 100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर पीडीएफ,कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न PDF,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF,कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर English,O Level Question Paper 2022 PDF,सीपीसीटी+कंप्यूटर+के+प्रश्न+उत्तर+हिंदी+में,50 कंप्यूटर प्रश्न,O Level Question Paper with answer in Hindi PDF

Comments are closed.