चर्चित महिलाए 2022 Most Important MCQs

चर्चित महिलाए 2022 Most Important MCQs

 

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम अपनी बेबसाइट पर आप सभी को Monthly Curret Affairs उपलब्ध कराते हैं ! लेकिन आप में से बहुत लोगो की Request हमारे पास आई थी  किचर्चित महिलाए 2022 Most Important MCQs उपलब्ध कराई जाये, तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए हम अपनी बेबसाइट पर Daily Current Affairs शुरू करने जा रहे हैं ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे व इस पोस्ट को Daily सुबह 10 बजे Update किया जायेगा ! तो आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने Bookmark में Save कर लीजिये व Daily Visit करते रहिये !

 

किचर्चित महिलाए 2022 Most Important MCQs उपलब्ध इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे व इस पोस्ट को Daily सुबह 10 बजे Update किया जायेगा ! तो आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने Bookmark में Save कर लीजिये व Daily Visit करते रहिये !पिछ्ले सभी Month की Daily Current Affairs की PDF को Download करने की Link को भी हम सबसे आखिरी में उपलब्ध कराऐंगे !इसके अलावा Current Affairs से संबंधित Course हमारी Apps पर Available है जहां हम आपको Daily, Monthly, Yearly Current Affairs and Other Current Affairs को उपलब्ध कराते हैं ! इस Course को आप नीचे दी गई Link की मदद से मात्र 50 रुपये की Lifetime फीस में खरीद सकते हैं |

 

 

इसके अलाबा Daily Current Affairs व अन्य Study Material को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं ! पिछ्ले सभी Month की Daily Current Affairs की PDF को  mynotesadda.com Download करने की Link को भी हम सबसे आखिरी में उपलब्ध कराऐंगे !

      Topic Related Posts

 

चर्चित महिलाएं 2022 | Top Famous Women 2022 | Women in News | Person in News | Current Affairs 2022 - YouTube

 

चर्चित महिलाए Question And Answer

 

Q.1- भारतीय मूल की किस महिला नौसैनिक को अमेरिका की उपराष्ट्रपति ‘कमला हैरिस’ के कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. शांति सेठी

Q.2-उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी के लिए ‘चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021 (Chameli Devi Jain Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. आरिफा जौहरी
Important Points-
चमेली देवी जैन पुरस्कार भारत में उन महिला मीडियाकर्मियों के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाते है, जिन्होंने सामाजिक विकास, राजनीति, समानता, लैंगिक न्याय, स्वास्थ्य, युद्ध और संघर्ष, और उपभोक्ता मूल्यों जैसे विषयों पर रिपोर्ट दी हो

Q.3-‘अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union’s – ITU’) प्रबंधन परिषद समिति की नई उपाध्यक्ष कौन बनी है?
Ans. अपराजिता शर्मा
Important Points-
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU)- संयुक्त राष्ट्र का सूचना और संचार विशेष संगठन है
स्थापना- 17 मई 1865 / मुख्यालय- जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

Q.4-‘आदित्य बिड़ला कैपिटल्स (Aditya Birla Capital)’ की नई CEO कौन बनी है?
Ans. विशाखा मुले
Important Points-
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी है
स्थापना – 2007 / मुख्यालय- भारत

Q.5-‘वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute- FRI)’ की नई निदेशक कौन बनी है?
Ans. रेणु सिंह
Important Points-
स्थापना- 1906 / मुख्यालय- देहरादून (उत्तराखंड)

Q.6-इंडिया इंटरनेशनल कॉन्क्लेव 2022 में किसे ‘ग्लोबल पीस एंबेसडर 2022 (Global Peace Ambassador 2022)’ के रूप में चुना गया है ?
Ans. बबीता सिंह

Q.7-‘भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)’ की नई CEO कौन बनी है ?
Ans. मनीषा कपूर
Important Points-
ASCI- Advertising Standards Council of India
‘भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)’ भारत में विज्ञापन उद्योग का एक स्वैच्छिक स्व-नियामक संगठन है
स्थापना- 1985 / मुख्यालय- मुंबई (महाराष्ट्र) / अध्यक्ष- सुभाष कामठी

Q.8-‘ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ (मार्च 2022)’ का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है?
Ans. राचेल हेन्स (ऑस्ट्रेलिया)
Important Points-
ICC उन पुरुष और महिला क्रिकेटरों को ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुनती है, जिन्होंने किसी विशेष महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो

Q.9-‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)’ की नई अध्यक्ष कौन बनी है?
Ans. माधबी पुरी बुच
Important Points-
SEBI –
भारत में जीतने भी शेयर मार्किट है जैसे NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) इसे SEBI रेगुलेट करता है.
Securities and Exchange Board of India
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
स्थापना – 12 April 1992 (12 April, 1988)
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – माधबी पुरी बुच

Q.10-न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स 2022 में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Best Women’s T-20 International Cricketer of the Year)’ का पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. सोफी डिवाइन

Q.11-‘डिजिट इंश्योरेंस (Digit Insurance)’ की नई MD और CEO कौन बनी है ?
Ans. जसलीन कोहली

Q.12-BBC ‘इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर 2022’ का पुरस्कार किसने जीता है?
Ans. मीराबाई चानू (भारत)

Q.13-‘मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021)’ का खिताब किसने जीता है?
Ans. करोलिना बिलावस्का (पोलैंड)
Important Points-
संयुक्त राज्य अमेरिका की श्री सैनी इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनरअप रहीं है
भारत की तरफ से मनसा वाराणसी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है

चर्चित महिलाए Question With Answer

 

Q.14-तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की पहली महिला चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) कौन बनी है ?
Ans. अल्का मित्तल

Q.15-‘हंगरी’ की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है?
Ans. कैटलिन नोवाक
Important Points-

कैटलिन नोवाक, जेनोस एडर का स्थान लेंगी
हंगरी (Hungary)
हंगरी यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – बुडापेस्ट
Currency – फोरिन्ट (Forint)
राष्ट्रपति – जनोस आडेर

Q.16-‘अमेरिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)’ की पहली अश्वेत महिला जज कौन बनी है?
Ans. केतनजी ब्राउन जैक्सन
Important Points-
अमेरिका (America)
अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.
United States of America
संयुक्त राज्य अमेरिका
अमेरिका की राजधानी – वाशिंगटन, डी.सी
अमेरिका की Currency – अमेरिकी डॉलर
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति – जो बाइडेन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस

Q.17-भारत की पहली ‘यूएनडीपी युवा जलवायु चैम्पियन’ कौन बनीं है ?
Ans. प्राजक्ता कोली
Important Points-
प्राजक्‍ता जलवायु परिवर्तन में दूरगामी लक्ष्य, युवाओं की भागीदारी और अधिक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी
UNDP- United Nations Development Programme
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
स्थापना – 1964
मुख्यालय – न्यूयॉर्क
अध्यक्ष – अचीम स्टेनर

Q.18-गुरूग्राम की ‘पहली महिला ‘पुलिस कमिश्नर’ कौन बनी है ?
Ans. कला रामचंद्रन

Q.19-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)’ की पहली महिला कुलपति (Vice-Chancellor) कौन बनी है?
Ans. शांतिश्री धुलिपुड़ी
Important Points-
शांतिश्री धुलिपुड़ी, एम जगदीश कुमार का स्थान लेंगी

Q.20-दुनिया का चक्कर लगाने वाली ‘सबसे कम उम्र की महिला पायलट’ कौन बनी है ?
Ans. जारा रदरफोर्ड
Important Points-
19 वर्षीया बेल्जियम-ब्रिटिश पायलट जारा रदरफोर्ड अकेले विमान उड़ाकर दुनिया का चक्कर काटने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं

Q.21-‘यूरोपीय संघ (EU)’ संसद की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. रोबर्टा मेटसोला
Important Points-
द्वीपीय देश माल्टा की नेशनलिस्ट पार्टी की नेता रोबर्टा मेटसोला (Roberta Metsola) को यूरोपीय संघ (EU) की संसद का अध्यक्ष चुना गया है

Q.22-भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान कौन बनी है ?
Ans. सविता पुनिया

Q.23-अकेले दक्षिणी ध्रुव पहुंचने वाली पहली भारतवंशी महिला कौन बनी है ?
Ans. हरप्रीत चंडी
Important points-
ब्रिटिश सेना की 32 वर्षीय भारतीय मूल की सिख सैन्य अधिकारी और फिजियोथेरेपिस्ट हरप्रीत चंडी दक्षिण ध्रुव पहुंच गई हैं
इसी के साथ वे बिना किसी समर्थन और मदद के अकेले ही यह कठिन यात्रा को पूरा करने वाली पहली अश्वेत महिला भी बन गई हैं

Q.24-‘कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड’ की नई MD & CEO कौन बनी है?
Ans. प्रभा नरसिम्हन
Important Points-
कोलगेट-पामोलिव-स्थापना-1806 / मुख्यालय- न्यूयॉर्क (अमेरिका)

Q.25-‘अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला पुरस्कार 2022 (International Courageous Women Award 2022)’ से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. रिजवाना हसन
Important Points-
रिजवाना हसन बंगलादेश पर्यावरण अधिवक्ता संघ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी है
उन्होंने वनों की कटाई, प्रदूषण, और अवैध भूमि विकास के खिलाफ कई मामले उठाए है जिसके लिए उन्हे अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा

Q.26-‘भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है ?
Ans. विद्या बालन
Important Points-
‘भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ भारत के अग्रणी बिजनेस ‘भारती एंटरप्राइजेज’ का एक संयुक्त उद्यम है

Q.27-‘विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 (World Archery Para Championships 2022)’ के व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है ?
Ans. पूजा जातयान
Important Points-
आयोजन स्थल- दुबई (UAE)

Q.28-युवा गणितज्ञों के लिए ‘रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Award)’ किसे प्रदान किया गया है ?
Ans. नीना गुप्ता
Important Points-
नीना गुप्ता को युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार प्रदान किया गया है, नीना गुप्ता कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की गणितज्ञ है
इन्हें फाइन बीजीय ज्यामिति और कम्यूटेटिव बीजगणित में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 का पुरस्कार प्रदान किया गया है

Q.29-‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)’ एथलीट आयोग की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. एम्मा टेरहो
Important Points-
एम्मा टेरहो पांच बार की ओलंपियन, और फिनलैंड की महिला आइस हॉकी टीम की पूर्व कप्तान है
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)
स्थापना- 1894
मुख्यालय- लुसाने, (स्विट्जरलैंड)
अध्यक्ष- थॉमस बाच

Q.30-‘भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI)’ प्रशासक समिति की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. गीता मित्तल
Important Points-
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI)
स्थापना- 1926
मुख्यालय- नई दिल्ली
अध्यक्ष- गीता मित्तल
सचिव- अरुण कुमार बनर्जी

Q.31-भारत की नई ‘लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts, CGA)’ कौन बनी है?
Ans. सोनाली सिंह

Q.32-बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘ओडिशा ओपन 2022 (Odisha Open 2022)’ का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय कौन बनी है ?
Ans. उन्नति हूडा
Important Points-
14 वर्षीय उन्नति हुड्डा 2022 ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी है उन्नति ने हमवतन स्मित तोशनीवाल को 21-18, 21-11 से हराकर यह खिताब जीता है

Q.33-‘होंडुरास (Honduras)’ की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है ?
Ans. शियोमारा कास्त्रो

Q.34-‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022’ में महिला एकल ग्रैंडस्लैम का खिताब किसने जीता है ?
Ans. एश्ले बार्टी
Important Points-
एश्ले बार्टी 1978 में क्रिस ओनील के बाद यह खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन बनी है

 

Download pdf

 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

mynotesadda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objections over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (mynotesadda ) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:- most influential women 2022,famous females today,7th most popular woman in the world,most powerful women 2022,famous woman,50 most popular women,inspirational female leaders in india,most popular women in india

Comments are closed.