Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download

Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download 

 

Hello friends,

Today we are sharing a Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download this pdf is helpful for all upcoming exams, Rajasthan history notes PDF in Hindi download And easy concept to read this concept all topics covered in this pdf are important for, RAJASTHAN LDC, RAJASTHAN PATWARI, RAJASTHAN VDO AND All Rajasthan competitive exams this pdf includes all history of Rajasthan Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download.

 

mynotesAdda.com is an online Educational Platform, where you can download free PDFs for RAJASTHAN LDC, RAJASTHAN PATWARI, RAJASTHAN VDO, AND All Rajasthan competitive exams all important notes are available in this pdf this pdf is important for, RAJASTHAN LDC, RAJASTHAN PATWARI, RAJASTHAN VDO, AND All Rajasthan competitive exams

 

Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download simple to easy concepts  MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this.In this post we are going to share an important PDF which is very useful for each and every competitive exam in

 

Rajasthan History Topic

 

1. राजस्थान का इतिहास जाने के स्त्रोत

  • महत्वपूर्ण शिलालेख एवं प्रशस्तियाँ
  • प्रमुख सिक्के

2. राजस्थान की प्राचीन सभ्यताए

  • कालीबंगा की सभ्यता, आहड़ सभ्यता, गणेश्वर की सभ्यता, बालाथल की सभ्यता, बैराठ की सभ्यता, अन्य सभ्यताओं की खुदाई, रंगमहल, नोह्, गिलूण्ड, बागोर, नगरी, जोधपुरा, सुनारी, तिलवाड़ा, रेढ़, नलियासर, नगर

3. राजस्थान में प्राचीन सभ्यता के स्थल

  • गुर्जर प्रतिहार वंश

4. राजस्थान का मध्यकालीन इतिहास

  • राजस्थान में चौहानो का इतिहास,
  • राजस्थान में गहलोतों का इतिहास
  • राठोड वंश का इतिहास
  • राजस्थान में कछवाहो का इतिहास
  • अन्य राजपूतों का इतिहास

5. मध्यकालीन राजस्थान की प्रमुख राजनीतिक घटनाएं

  • मेवाड़ रियासत, आमेर रियासत, अलवर रियासत, मारवाड़ रियासत, बीकानेर राज्य वंश, बूंदी राज्य, कोटा राज्य, टोंक राज्य

6. राजस्थान प्रमुख दुर्ग

  • राजस्थान के जौहर एवं साके
  • चित्तोरगढ दुर्ग, जैसलमेर दुर्ग, रणथम्बोर दुर्ग, गांगरौन दुर्ग

7. दिल्ली सल्तनत से संबंध

  • मेवाड़, रणथम्भोर एवं जालोर
  • रणथम्भोर के साथ दिल्ली सल्तनत से संबंध
  • जालोर दुर्ग
  • जालोर पतन के कारण
  • सिवाना दुर्ग

8. राजस्थान के प्राचीन भाग

9. राजपूत मुग़ल संबंध

  • प्रतिरोध की नीति
  • सहयोग की नीति (आमेर के मानसिंह, बीकानेर के रायसिंह)

10. राजपूत मराठा संबंध

  • बूंदी रियासत में मराठो का हस्तक्षेप, हरदा सम्मलेन, जयपुर रियासत में हस्तक्षेप, मेवाड़ में मराठो का हस्तक्षेप, कोटा रियासत में हस्तक्षेप, मारवाड़ रियासत में मराठे, राजकुमारी कृष्णा कुमारी

11. राजपूत अंग्रेज संबंध

12. राजस्थान में 1857 की क्रांति

  • राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम एवं आंदोलन- नसीराबाद में क्रांति, नीमच में क्रांति, अन्य स्थानों पर क्रांति, टोंक में क्रांति, कोटा में क्रांति, आबू, आउवा, निम्बाहेड़ा में क्रांति
  • क्रांति नायक तांत्या टोपे

13. राजस्थान में स्वतंत्र संघर्ष की अन्य घटनाएं

14. राजस्थान में किसान आंदोलन

  • राजस्थान प्रमुख जन एवं किसान आंदोलन
  • बिजोलिया किसान आंदोलन, बेंगु किसान आंदोलन, अलवर किसान आंदोलन, भरतपुर किसान आंदोलन, बूंदी किसान आंदोलन
  • राजस्थान में अन्य किसान आंदोलन

15. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्रकाशित समाचार पत्र

16. भील आंदोलन

17. मीणा आंदोलन

18. ऐतिहासिक तथ्य

19. लाग बागे

20. विभिन्न गृहकर

21. विविध राजनीतिक घटनाक्रम

22. राजस्थान के बलिदानी वीर

23. प्रजामण्डल

  • मेवाड़, जोधपुर प्रजामण्डल, जयपुर, बीकानेर, कोटा, अलवर, करौली, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही, शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़

24. जन आंदोलन एवं प्रमुख क्रन्तिकारी गतिविधियां

  •  बीकानेर षड्यंत्र अभियोग
  •  मारवाड़ का तौल आंदोलन
  • शुद्धि आंदोलन
  • मेयो कॉलेज बम केस
  • डोगरा काण्ड
  • रास्तापाल कांड

25. भारत छोडो आंदोलन और राजस्थान

26. स्वाधीनता संग्राम

27. राजस्थान का एकीकरण

28. राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति

29. मध्यकाल एवं आधुनिक काल में महिलाओं की भूमिका

30. ऐतिहासिक  महत्व के स्थान

 

राजस्थान इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022

 

251. राजगुरु, दानगुरु, हालगुरु एवं परमगुरु नामक उपाधियां किस शासक को प्रदान की गई है ?

          राणा कुम्भा

          ANSWER= (C) राणा कुम्भा

           

          252. निम्न में से किसके शासनकाल में मेवाड़ भील कोर का गठन किया गया था ?

                  ANSWER= (C) सरदार सिंह

                   

                  253. सन 1585 में महाराणा प्रताप ने किसे अपनी नई राजधानी बनाया ?

                          ANSWER= (A) चावण्ड

                           

                          254. जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था ?

                                  ANSWER= (B) कान्हड़ देव

                                   

                                  255. निम्न में से किस ग्रंथ से रणथंभौर के चौहान शासकों की जानकारी प्राप्त होती है ?

                                          ANSWER= (A) हम्मीर महाकाव्य

                                           

                                          256. राजस्थान के किस क्षेत्र में डावी और जीवनी सामन्तो की श्रेणीयां प्रचलित थी ?

                                                  ANSWER= (B) जैसलमेर

                                                   

                                                  257. किस वर्ष नागौर दरबार का आयोजन किया गया था ?

                                                          ANSWER= (B) सन् 1570 ई. में

                                                           

                                                          258. निम्न में से किस शासक ने स्वभूमिध्वंस की नीति का अनुसरण किया था ?

                                                                  ANSWER= (D) महाराणा प्रताप

                                                                   

                                                                  259. बारह कोटडी नामक सामंती व्यवस्था का प्रचलन किस राज्य में था ?

                                                                          ANSWER= (A) आमेर

                                                                           

                                                                          260. जेम्स टॉड ने किस शासक को राठौड़ों का यूलीसैस कहा है ?

                                                                                  ANSWER= (C) वीर दुर्गादास

                                                                                   

                                                                                  261. कौन राजस्थान में ‘ रूठी रानी ‘ के रूप में प्रसिद्ध हुई ?

                                                                                          ANSWER= (C) उमादे

                                                                                           

                                                                                          262. कौन राजस्थान में ‘ मोटा राजा ‘ के नाम से प्रसिद्ध था ?

                                                                                                  ANSWER= (C) उदयसिंह

                                                                                                   

                                                                                                  263. आमेर के राजा भारमल ने अकबर की अधीनता कब स्वीकार की थी ?

                                                                                                          ANSWER= (C) 1562 ई. में

                                                                                                           

                                                                                                          264. मेवाड़ के सिंहासन पर राणा सांगा का राज्याभिषेक कब हुआ था ?

                                                                                                                  ANSWER= (B) 1509 ई. में

                                                                                                                   

                                                                                                                  265. किस विद्वान के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति अग्निकुंड से हुई थी ?

                                                                                                                          ANSWER= (A) कवि चंदरबरदाई

                                                                                                                           

                                                                                                                          266. हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और महाराणा प्रताप के बीच किस वर्ष लड़ा गया था ?

                                                                                                                                  ANSWER= (B) सन् 1576 ई. में

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  267. तुंगा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?

                                                                                                                                          ANSWER= (C) सन् 1787 ई. में

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          268. किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मेड़ता बनाई ?

                                                                                                                                                  ANSWER= (D) नागभट्ट प्रथम

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  269. सन् 1303 ईसवी में अलाउद्दीन ने चित्तौड़ पर विजय प्राप्त करने के पश्चात चित्तौड़ का नया नाम क्या रखा ?

                                                                                                                                                          ANSWER= (B) खिज्राबाद

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          270. किसे महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक कहा जाता है ?

                                                                                                                                                                  ANSWER= (C) राव चंद्रसेन

                                                                                                                                                                  271. किस राजपूत शासक को राजपूताना का कर्ण कहा जाता है ?

                                                                                                                                                                          ANSWER= (A) महाराजा रायसिंह

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          272. किस चौहान शासक को कवि बांधव के रूप में जाना जाता था ?

                                                                                                                                                                                  ANSWER= (B) विग्रहराज चतुर्थ

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  273. खातोली का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?

                                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) इब्राहिम लोदी और राणा सांगा

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          274. खातोली का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?

                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (B) सन् 1571 ई. में

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  275. सन् 1681 में नाडोल में किसने स्वयं को हिंदुस्तान का बादशाह घोषित किया था ?

                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) शाहजादा अकबर

                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                          276. आमेर के किस शासक ने सर्वप्रथम मुगलों के साथ संधि की थी ?

                                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (C) भारमल

                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                  277. खानवा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?

                                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (B) बाबर और राणा सांगा

                                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                                          278. गिरी सुमेल का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?

                                                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (C) सन् 1544 ई. में

                                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                                  279. मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी को किस रूप में जाना जाता था ?

                                                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (A) प्रधान के रूप में

                                                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                                                          280. किस मुगल सम्राट ने सवाई जयसिंह को राज राजेश्वर की उपाधि से विभूषित किया था ?

                                                                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (D) मुहम्मद शाह

                                                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                                                  281. कोटा राज्य का संस्थापक कौन था ?

                                                                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (B) राव माधो सिंह

                                                                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                                                                          282. जयपुर का कौनसा शासक कविताओं में अपना नाम ब्रजनिधि लिखते थे ?

                                                                                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (A) सवाई प्रताप सिंह

                                                                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                                                                  283. 1300 ई . में रणथम्भौर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौन सा सेनानायक मारा गया था ?

                                                                                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (B) नुसरत खां

                                                                                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                                                                                          284. ‘ ललित विग्रराज ‘ का रचयिता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था ?

                                                                                                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (A) विग्रहराज चतुर्थ

                                                                                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                                                                                  285. राव जोधा ने किस वर्ष मंडोर पर विजय प्राप्त किया था ?

                                                                                                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) सन् 1453 ई. में

                                                                                                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                                                                                                          286. किसने यूक्लिड की रेखा गणित का संस्कृत में अनुवाद किया था ?

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (B) सवाई जयसिंह

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  PDF DOWNLOAD 

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  DOWNLOAD MORE PDF

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  Maths Notes CLICK HERE
                                                                                                                                                                                                                                                                                                  English Notes CLICK HERE
                                                                                                                                                                                                                                                                                                  Reasoning Notes CLICK HERE
                                                                                                                                                                                                                                                                                                  Indian Polity Notes CLICK HERE
                                                                                                                                                                                                                                                                                                  General Knowledge CLICK HERE
                                                                                                                                                                                                                                                                                                  General Science Notes
                                                                                                                                                                                                                                                                                                  CLICK HERE

                                                                                                                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our posts, So more people will get this.

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objections to this pdf, you can mail us at zooppr@gmail.com

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  Facebook Group:- https://www.facebook.com/mynotesadda

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  tags:- Rajasthan history handwritten notes pdf in Hindi, Rajasthan history handwritten notes pdf, Rajasthan history notes pdf Utkarsh classes, springboard Rajasthan history notes pdf, Rajasthan geography notes pdf,राजस्थान हस्तलिखित नोट्स,राजस्थान का संपूर्ण इतिहास pdf download,राजस्थान इतिहास के हस्तलिखित नोट्स

                                                                                                                                                                                                                                                                                                  Comments are closed.