Most Important General Knowledge Questions in Hindi PDF

Most Important General Knowledge Questions in hindi

Most Important General Knowledge Questions in Hindi PDF

Lucent Collection Of 1000 Most Important GK In Hindi Questions & Answers PDF Download:- Hello friends welcome to our site MyNotesAdda.com. If you are preparing for competitive exams, then you must know that many questions of General Knowledge are asked in the exam. General Knowledge is a very important section for every exam. Answers to GK Questions are in one word. So today we have brought you the 100 most important GK Questions and GK notes PDF Download In Hindi. All information related to this [PDF] Most Important 40+ GK Questions Answers In Hindi pdf is given at the end of the blog. I hope that you will like it.

 

GK Questions PDF:-  This GK PDF contains all important questions related to Samanya Gyan. This General Knowledge GK PDF is useful for you. These GK questions are the most important for your exams. You can crack any exam with the help of this Most Important General Knowledge Question PDF in Hindi PDF. Friends, here below we gave you a little information related to 100 top gk questions.

Read this blog:- GK questions and answers in Hindi

Most Important General Knowledge Questions

  1. ओडिसी’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? ओड़िसा
  2. भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ? सतलुज
  3. भारत का क्षेत्रफल कितना है ? 32,87,263 वर्ग कि.मी.
  4. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ? 6 अगस्त 1945 को
  5. राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ? संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
  6. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ? धर्मवीर
  7. उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ? देशांतर रेखा
  8. महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ? 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
  9. भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ? चावल
  10. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ? 15 जनवरी Quiz Questions
  11. राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ? जैन धर्म
  12. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ? महानदी
  13. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ? शाहजहाँ
  14. शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है ? अशोक चक्र
  15. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? करनाल (हरियाणा)
  16. भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में क्या कहलाता है ? धर्मचक्रप्रवर्तन
  17. वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ? 8 अक्टूबर
  18. 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ? पानीपत (हरियाणा)
  19. हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ? आंध्रप्रदेश
  20. भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर है ? अरब सागर
  21. UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ? पेरिस (फ्रांस)
  22. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ? 1995 में
  23. शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन है ? फ्रोबेल
  24. NCERT की स्थापना कब हुई ? 1961 में
  25. तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था ? अकबर
  26. कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा ? बैरम खान
  27. पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? सितार
  28. ‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से है ? हॉकी
  29. उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ? पश्चिमी विक्षोभ
  30. देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ? क्रिकेट
  31. रूस की मुद्रा कौनसी है ? रुबल
  32. सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी ? लोथल
  33. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ? ऋषभदेव
  34. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ ? लुम्बिनी जो नेपाल में है
  35. भगवान महाबीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे ? 24वें
  36. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ? प्रतिभा पाटिल
  37. कटक किस नदी पर बसा है ? महानदी
  38. बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं ? 2
  39. LAN का विस्तार क्या होगा ? Local Area Network
  40. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी ? कुशीनगर में Quiz Questions
  41. गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ ? 1961
  42. बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था ? 1764 में
  43. रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ ? 1773 में
  44. 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा ? बर्मा (म्यानमार)
  45. गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे ? 9 जनवरी 1915
  46. भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी ? आलमआरा
  47. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? सातवाँ
  48. भारत की स्थलीय सीमा कितनी है ? 15200 कि.मी.
  49. भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ? 2933 कि.मी.
  50. तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया ? 22 जुलाई 1947 को




More Related PDF

DOWNLOAD MORE PDF

Maths Notes CLICK HERE
English Notes CLICK HERE
Reasoning Notes CLICK HERE
Indian Polity Notes CLICK HERE
General Knowledge CLICK HERE
General Science Notes
CLICK HERE

 

GK Question Answers:- 

  1. ‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया ? 24 जनवरी, 1950 को
  2. ‘खुदा बक्श’ पुस्तकालय कहाँ है ? पटना
  3. 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? विलियम जोन्स
  4. बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 1969 में
  5. किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? 86वां
  6. किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ? संपत्ति का अधिकार
  7. 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है ? कर्क रेखा
  8. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ? 7 दिसंबर
  9. भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती है ? रेड क्लिफ रेखा
  10. भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है ? बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)
  11. किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैं ? जम्मू-कश्मीर
  12. अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से ख़रीदा था ? अलास्का
  13. विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? 3 दिसंबर
  14. होपमैन कप किस खेल से संबंधित है ? टेनिस
  15. नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ? चंद्रशेखर राव
  16. भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ? मन्नार की खाड़ी
  17. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? गुरु शिखर Quiz Questions
  18. किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ? कनाड़ा
  19. किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ? चीन
  20. म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ? क्यात
  21. मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ? क्षोभमंडल
  22. संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ? दक्षिणी चीन सागर
  23. गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महाभिनिष्क्रमण
  24. भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ? राष्ट्रीय विकास परिषद्
  25. भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ? सिक्किम
  26. नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? सिक्किम
  27. 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? मौलाना अबुलकलाम आजाद
  28. महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ? कनिष्क
  29. भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं ? श्रीधरन
  30. भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? जे.बी.कृपलानी
  31. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? 1916
  32. पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ? मराठों और अहमदशाह अब्दाली
  33. RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ? 3 मास
  34. सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ? NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
  35. संगमरमर किसका परिवर0000्तित रूप है ? चूना-पत्थर का
  36. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
  37. चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? असहयोग आन्दोलन
  38. केरल के तट को क्या कहते हैं ? मालाबार तट
  39. जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ? पारसी
  40. भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ? 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.
  41. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ? H2O
  42. प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है ? हीरा
  43. समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है ? 3.5%
  44. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
  45. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? 326 BC
  46. भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? 2 साल 11 मास 18 दिन
  47. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ? अमेरिकी संविधान
  48. संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? धारा 356
  49. प्रोटोन की खोज किसने की थी ? रुदेरफोर्ड
  50. भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? तारापुर




Type Of Questions Comes in the Exams

1. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?

(A) लौह
(B) एलुमिनियम
(C) पोटैशियम
(D) क्रोमियम

(A) लौह

2. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?

(A) निफे
(B) सीमा
(C) सियाल
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) सीमा

3. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?

(A) 70
(B) 90
(C) 160
(D) 180

(D) 180

4. देशान्तरों की संख्या कितनी है ?

(A) 60
(B) 360
(C) 180
(D) 90

(B) 360

5. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

(A) सिंगापुर
(B) मनीला
(C) जकार्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) सिंगापुर

6. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

(A) जायरे
(B) चीन
(C) भारत
(D) ये सभी

(A) जायरे

7. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

(A) 180º
(B) 120º
(C) 270º
(D) 90º

(A) 180º

8. ग्रीनविच किस देश में है ?

(A) यूं. के.
(B) हॉलैंड
(C) यू. एस. ए.
(D) भारत

(A) यूं. के.

9. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?

(A) 7 मिनट
(B) 0 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 1 मिनट

(C) 4 मिनट

10. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?

(A) 1955
(B) 1896
(C) 1997
(D) 1884

(D) 1884

TOPICS – Most Important General Knowledge Questions





Click Here to Download this PDF :-   Most Important General Knowledge Questions

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objection over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group :- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags :-10000 general knowledge questions and answers in hindi pdf,20000 gk question in hindi pdf download,100 gk questions pdf in hindi,50000 gk question pdf in hindi,1000 gk questions and answers in hindi pdf,10000 gk question in hindi pdf download free,50000 gk question in hindi,gk questions in hindi

Comments are closed.