सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था नोट्स (Best Economy notes) Free Pdf Download

(Best Economy notes) Free Pdf Download

Hello friends,

 

Today, we are sharing a FREE PDF of  Best Economy notes Free Pdf Download . This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC CGL, BANK, RAILWAYS,  RRB NTPC, LIC AAO, and many other exams. Best Economy notes Free Pdf Download Download PDF Download pdf is very useful for it. this FREE PDF will be very helpful for your examination.

MyNotesAdda.com is an online Educational Platform, where you can download free PDF for UPSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,  RRB NTPC, LIC AAO, and many other exams.

MyNotesAdda.com will update many more new pdfs and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this  .

Indian Economy Most Important Questions :-

  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों को कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है? उत्‍तर – 29 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- विक्रेता बाजार क्‍या होता हैउत्‍तर – ऐसा बाजार जहाँ माँग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है।
  • प्रश्‍न :- अंकटाड-IX (UNCTAD-IX) का आयोजन कहाँ किया गया थाउत्‍तर – मिडरैन्‍ड (दक्षिण अफ्रीका)
  • प्रश्‍न :- योजना में ‘कोर सेक्‍टर’ का क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – चयनित आधारभूत उद्योग
  • प्रश्‍न :- भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्‍तक किसने लिखी हैउत्‍तर – चित्रा सुब्रह्मण्‍यम ने
  • प्रश्‍न :- दक्षेस (SAARC) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1985 में
  • प्रश्‍न :- स्‍वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – जनसंख्‍या नीति (1994)
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 20 मार्च, 1985
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक कम आय वाला राज्‍य कौन सा हैउत्‍तर – बिहार
  • प्रश्‍न :- प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमि‍कता दी गईउत्‍तर – कृषि एवं सिंचाई
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे पहला बैंक कौनसा थाउत्‍तर – बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान
  • प्रश्‍न :- टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील कम्‍पनी (TISCO) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1907 में
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक गन्‍ना किस राज्‍य में उत्‍पन्‍न किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में साक्षरता प्रतिशत सबसे अधिक हैउत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में जन्‍म-दर सबसे अधिक हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- भारत में शिशु मृत्‍यु-दर किस राज्‍य में सबसे अधिक हैउत्‍तर – उड़ीसा में
  • प्रश्‍न :- भारत में बाल-श्रमिकों की संख्‍या सबसे अधिक किस राज्‍य में हैउत्‍तर – आन्‍ध्र प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग द्वारा कौटिल्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित पुस्‍तक ‘भारतीय आर्थिक नियोजन-यथार्थ और सम्‍भावनाएं’ के लेखक कौन हैंउत्‍तर – प्रो. मधुसूदन त्रिपाठी
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयन्‍ती शहरी रोजगार योजना कब से लागू की गईउत्‍तर – 17 सितम्‍बर, 1997 से Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- नंजुनदप्‍पा समिति (1993) का सम्‍बन्‍ध किस विषय से थाउत्‍तर – रेल भाड़ा विषय से
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – मनीला (फिली‍पीन्‍स)
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय दानदाता (Bilateral donor) देश हैउत्‍तर – जापान
  • प्रश्‍न :- डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – वर्ल्‍ड वाइड फण्‍ड फॉर नेचर
  • प्रश्‍न :- नाबार्ड (NABARD), जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, क्‍या हैउत्‍तर – बैंक
  • प्रश्‍न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी?उत्‍तर – राज समिति ने
  • प्रश्‍न :- क्‍या योजना आयोग सांविधिक आयोग हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – 1978-79 में
  • प्रश्‍न :- आर्थिक नियेाजन किस सूची का विषय हैउत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न :- कपार्ट (Council for Advancement of People’s Action and Rural Technology-CAPART) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली
  • प्रश्‍न :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1988 में
  • प्रश्‍न :- ग्रेशम का नियम किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मुद्रा के प्रचलन से
  • प्रश्‍न :- निक्‍की (Nikkei) क्‍या हैउत्‍तर – टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1 जनवरी,1982
  • प्रश्‍न :- आर्बिट्रेज (Arbitrage) का क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – स्‍वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में कम मूल्‍य पर क्रय की गई मुद्रा की अन्‍यत्र ऊँचे मूल्‍य पर बेचने की क्रिया
  • प्रश्‍न :- ‘बी.एन.युगांधर समिति’ किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना से
  • प्रश्‍न :- ”प्रत्‍येक पूर्ति अपनी माँग स्‍वयं पैदा करती है” यह नियम किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर – जे.बी. से (J.B.Say)
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादन की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा चाय उत्‍पादक देश कौनसा हैउत्‍तर – भारत
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1995 में
  • प्रश्‍न :- भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्‍य नियंत्रक का कार्य कौनसा संगठन करता हैउत्‍तर – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
  • प्रश्‍न :- भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कैसी हैउत्‍तर – विकासशील
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र व राज्‍य के बीच वित्‍तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्‍य एजेन्‍सी कौनसी हैउत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैउत्‍तर – के. सुब्‍बा राव
  • प्रश्‍न :- मुद्रा के अवमूल्‍यन का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – अन्‍य मुद्राओं की तुलना में देशी मुद्रा के मूल्‍य में कमी
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास संस्‍थान कहाँ हैउत्‍तर – हैदराबाद में
  • प्रश्‍न :- बन्‍द अर्थव्‍यवस्‍था (Closed economy) का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
  • प्रश्‍न :- उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्‍य रूप से किस योजना का अंग थीउत्‍तर – द्वितीय योजना का
  • प्रश्‍न :- ‘इण्डिया इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर’ रिपोर्ट किस समिति द्वारा प्रस्‍तुत की गईउत्‍तर – राकेश मोहन समिति
  • प्रश्‍न :- ऐसा कोई भी कर, जिसका उल्‍लेख भारतीय संविधान में नहीं है, लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार को
  • प्रश्‍न :- प्‍लास्टिक मनी क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट कार्ड
  • प्रश्‍न :- आबिद हुसैन समिति का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – लघु उद्योग क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- कस्‍तूरबा गांधी शिक्षा योजना किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – बालिका शिक्षा से
  • प्रश्‍न :- आर.एन. मल्‍होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्‍तुत की थीउत्‍तर – बीमा क्षेत्र से सम्‍बन्धित
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय की गणना की जाती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत ने योजना आयोग का गठन कब किया थाउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय की वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकार्ड की गईउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- दूध के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान हैउत्‍तर – पहला
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – वाशिंगटन डी.सी.
  • प्रश्‍न :- ओपेक (Organisation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वियना में
  • प्रश्‍न :- भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता हैउत्‍तर – विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) को
  • प्रश्‍न :- भारत के प्राचीनतम केन्‍द्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्‍य श्रमिक संगठन में विलय की योजना हैउत्‍तर – हिन्‍दू मजदूर सभा
  • प्रश्‍न :- ‘द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडी’ भारत के किस शहर में स्थित है? उत्‍तर – शिमला में
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना ‘संगम योजना’ ने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया हैउत्‍तर – विकलांग वर्ग के
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – जेनेवा
  • प्रश्‍न :- यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – ब्रूसेल्‍स (बेल्जियम)
  • प्रश्‍न :- मोटर कारों के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स लिमिटेड पर किस औद्योगिक घराने का आधिपत्‍य हैउत्‍तर – बिड़ला घराने का
  • प्रश्‍न :- हरा सोना किसे कहा जाता हैउत्‍तर – चाय को
  • प्रश्‍न :- कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती हैउत्‍तर – अभिदत्‍त (Subscribed)पूँजी पर
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्‍ट्रीकरण कब किया थाउत्‍तर – 19 जुलाई, 1969 को
  • प्रश्‍न :- भुगतान सन्‍तुलन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता हैउत्‍तर – एक देश का शेष विश्‍व के साथ एक निश्चित समयावधि के दौरान किए जाने वाले मौद्रिक लेन-देन का विवरण
  • प्रश्‍न :- न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम किस योजना की विशिष्‍टता थीउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना की
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में औसत वार्षिक आय न्‍यूनतम आँकी गई हैउत्‍तर – बिहार में
  • प्रश्‍न :- वित्‍त आयोग का प्रमुख कार्य क्‍या हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के भाग तथा केन्‍द्र द्वारा राज्‍यों के लिए दी जाने वाली वित्‍तीय सहायता के सिद्धान्‍त निर्धारित करना।
  • प्रश्‍न :- क्‍या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के नोट छापता हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- बोकारो इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया थाउत्‍तर – सोवियत संघ के सहयोग से
  • प्रश्‍न :- हरित क्रान्ति से सर्वाधिक उत्‍पादन किस खाद्यान्‍न का हुआउत्‍तर – गेहूँ का
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति (New Industrial Policy) की घोषणा कब की गई?उत्‍तर – 24 जुलाई 1991 को
  • प्रश्‍न :- जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया थाउत्‍तर – बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके ‘केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क सीमा शुल्‍क बोर्ड’ एवं ‘केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड’ का गठन किस वर्ष किया गया थाउत्‍तर – 1963 ई. में
  • प्रश्‍न :- अखिल भारतीय खादी एंव ग्रामोंद्योग आयोग की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1957 ई. में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – दिसम्‍बर 1966 में
  • प्रश्‍न :- ट्राइसेम (TRYSEM : Training Rural Youth for Self Employment) का सूत्रपात एक केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना के रूप में कब किया गया थाउत्‍तर – 15 अगस्‍त, 1979 को
  • प्रश्‍न :- पूर्ण रूप से भारतीय देश का प्रथम बैंक कौन सा थाउत्‍तर – पंजाब नेशनल बैंक
  • प्रश्‍न :- भारतीय जीवन बीमा निगम की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1 सितम्‍बर, 1956 को
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – मनीला
  • प्रश्‍न :- स्‍टैगफ्लेशन (Stagflation) क्‍या हैउत्‍तर – मन्‍दी के साथ मुद्रास्‍फीति
  • प्रश्‍न :- दुलहस्‍ती जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य की बहुउद्देश्‍यीय परियोजना हैउत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर की
  • प्रश्‍न :- भारत में विनिवेश आयोग (Disinvestment Commission) की स्‍थापना कब की गई थी?उत्‍तर – अगस्‍त 1996 में
  • प्रश्‍न :- ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (ARAI) कहाँ स्थित हैउत्‍तर – पुणे में
  • प्रश्‍न :- नफेड (NAFED) की स्‍थापना किस उद्देश्‍य की पूर्ति हेतु की गई हैउत्‍तर – कृषि उपजों के विपणन के लिए
  • प्रश्‍न :- ‘पीली क्रान्ति’ (Yellow Revolution) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – तिलहन उत्‍पादन से
  • प्रश्‍न :- ट्राइफेड (Tribal Co-operative Marketing Development Feberation of India Ltd.-TRIFED) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1987 में
  • प्रश्‍न :- ‘निर्धनता निवारण’ को एक उद्देश्‍य के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक आयोजन के उद्देश्‍यों में शामिल किया गयाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (ExIM-Bank) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1 जनवरी,1982 Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयन्‍ती रोजगार योजना का सम्‍बन्‍ध किस क्षेत्र से हैउत्‍तर – नगरीय क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग हैउत्‍तर – सूती वस्‍त्र उद्योग
  • प्रश्‍न :- ट्रायसेम (TRYSEM) क्‍या हैउत्‍तर – ग्रामीण युवकों को स्‍वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम
  • प्रश्‍न :- 1934 में लिखी गई पुस्‍तक ‘प्‍लान्‍ड इकोनॉमी फॉर इण्डिया’ (Planned Economy for India) के लेखक कौन हैउत्‍तर – सर एम.विश्‍वेश्‍वरैया
  • प्रश्‍न :- ‘इकोनोमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक’ (ESCAP) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – बैंकाक
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण किसका हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वाशिंगटन
  • प्रश्‍न :- भारत में लीड बैंक योजना कब प्रारम्‍भ की गईउत्‍तर – 1969 में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विकास संघ (IDA) को
  • प्रश्‍न :- जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह हैउत्‍तर – न्‍हावा-शेवा
  • प्रश्‍न :- पाराद्वीप बन्‍दरगाह से मुख्‍य रूप से किस अयस्‍क का लदान किया जाता हैउत्‍तर – लौह अयस्‍क का
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1956 द्वारा किस नवीन व्‍यवस्‍था को लागू किया गयाउत्‍तर – न्‍यूनतम आरक्षित प्रणाली
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय की वार्षिक वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकॉर्ड की गईउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (Industrial Reconstruction Bank of India- IRBI) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – 20 मार्च, 1985
  • प्रश्‍न :- देश की प्रथम डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना मुम्‍बई में किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – 8 नवम्‍बर, 1996 को
  • प्रश्‍न :- 1956 की औद्योगिक नीति में ‘अ’,’ब’ एवं ‘स’ तीन वर्गों में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया। कौनसा वर्ग सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के लिए थाउत्‍तर – वर्ग 
  • प्रश्‍न :- आधारित संरचना वित्‍त कम्‍पनी (IDFC) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – चेन्‍नई में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय महिला कोष की स्‍थापना किस योजना में की गईउत्‍तर – आठवी योजना में
  • प्रश्‍न :- मत्‍स्‍य उत्‍पादन वृद्धि को किस क्रान्ति का नाम दिया जाता हैउत्‍तर – नीली क्रान्ति
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया जाता हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न :- ‘गुलाबी क्रान्ति’ से किसकी उत्‍पादन वृद्धि का आशय होता हैउत्‍तर – झींगा मछली उत्‍पादन
  • प्रश्‍न :- भारत का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) भारत के समुद्र तट से कितनी दूर तक हैउत्‍तर – समुद्र में 200 नौटीकल मील तक
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक इक्विटी की सहायता से स्‍थापित किए जाना वाला देश का पहला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित हैउत्‍तर – कोचीन में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के वर्तमान उपाध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – मोंटेक सिंह अहलुवालिया
  • प्रश्‍न :- भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्‍थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थीउत्‍तर – शिवारमन समिति की
  • प्रश्‍न :- भारत में एक रूपये के नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैंउत्‍तर – वित्‍त मंत्रालय के सचिव के
  • प्रश्‍न :- न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी हैउत्‍तर – आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI)
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास हेतु राष्‍ट्रीय कोष किसके द्वारा  संचालित होता हैउत्‍तर – प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली एक समिति द्वारा
  • प्रश्‍न :- DDP का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – मरूस्‍थल विकास कार्यक्रम से
  • प्रश्‍न :- सम्‍बन्धित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम (ARWSP) कब प्रारम्‍भ किया गयाउत्‍तर – 1972-73 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक द्वारा विभिन्‍न देशों की प्रतिव्‍यक्ति आय, की गणना करने के लिए क्रय शक्ति समता की गणना हेतु किस देश की कीमतों को मानक के रूप में प्रयुक्‍त किया जाता हैउत्‍तर – सं.रा. अमेरिका की Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- बन्‍द अर्थव्‍वस्‍था से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था जिसमें आयात-निर्यात व्‍यापार न हो।
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – 1872 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने अपनी पहली लघु क्षेत्र औद्योगिक नीति की घोषणा कब की थीउत्‍तर – 6 अगस्‍त, 1991
  • प्रश्‍न :- विश्‍व जनसंख्‍या दिवस किस दिन मनाया जाता हैउत्‍तर – 11 जुलाई
  • प्रश्‍न :- गरीबी हटाना तथा आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति किस पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्‍य थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना का
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय सुरक्षा कोष की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 22 अक्‍टूबर, 1962 को
  • प्रश्‍न :- देश का पहला राज्‍य कौनसा है जिसके सभी विकास खण्‍डों को कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया हैउत्‍तर – आन्‍ध्रप्रदेश
  • प्रश्‍न :- भारत में वर्तमान में रूपये की परिवर्तनीयता लागू है भुगतान सन्‍तुलन केउत्‍तर – चालू खाते पर
  • प्रश्‍न :- समाधान योजना का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – कर विवाद से
  • प्रश्‍न :- विजन-2000 किस राज्‍य सरकार द्वारा प्रशासन एवं विकास के लिए की गई योजना हैउत्‍तर – तमिलनाडु
  • प्रश्‍न :- बेकॉन 98 क्‍या थाउत्‍तर – बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्‍मेलन
  • प्रश्‍न :- यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या हैउत्‍तर – छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्‍साहन देना।
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्‍मेलन की देन हैउत्‍तर – वेटनबुड सम्‍मेलन की
  • प्रश्‍न :- शून्‍य आधारित बजट से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना। Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- सेबी के अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – यू.के. सिन्‍हा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – दिसम्‍बर 1945
  • प्रश्‍न :- भारत में पर्यटन व होटल उद्योग को कौन बढ़ावा देता हैउत्‍तर – आई.टी.डी.सी.
  • प्रश्‍न :- भारतीय वेतन नीति का आधार क्‍या हैउत्‍तर – जीवन निर्वाह लागत
  • प्रश्‍न :- बोल्‍ट (BOLT) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मुम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से
  • प्रश्‍न :- काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- उपभोक्‍ता दिवस किस तारीख को मनाया जाता हैउत्‍तर – 15 मार्च को
  • प्रश्‍न :- भारत में अफीम का सर्वाधिक उत्‍पादन किस राज्‍य में होता हैउत्‍तर – मध्‍य प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- मुद्रा अवमूल्‍यन का आयात-निर्यात पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैउत्‍तर – आयात महँगा और निर्यात सस्‍ता हो जाता है।
  • प्रश्‍न :- ब्‍याज का तरलता अधिगम अधिमान सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर – कीन्‍स ने
  • प्रश्‍न :- सेनवेट का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क से
  • प्रश्‍न :- डाभोल पॉवर प्‍लांट किस राज्‍य में हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र में
  • प्रश्‍न :- आई सी आई सी आई (ICICI) की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1955 में
  • प्रश्‍न :- जीवन बीमा का राष्‍ट्रीयकरण कब हुआ – 1956 में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्‍थापना किस वर्ष हुईउत्‍तर – 1935 में
  • प्रश्‍न :- बोर्ड फॉर इण्‍डस्ट्रियल एण्‍ड फाइनेंशियल रिकंस्‍ट्रक्‍शन (BIFR) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1987 में Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट (1947 में) को प्रस्‍तुत करने वाले वित्‍त मंत्री कौन थेउत्‍तर – आर.के.षणा मुख शेट्टी
  • प्रश्‍न :- वाणिज्यिक स्‍तर की देश की पहली सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्‍थापित की जा रही हैउत्‍तर – मथानिया (जोधपुर) में
  • प्रश्‍न :- CRISIL का पूरा विस्‍तार क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डियालिमिटेड
  • प्रश्‍न :- शेयर बाजार में उस व्‍यक्ति को क्‍या कहा जाता है जो भविष्‍य में शेयर कीमतों में वृद्धि होने का अनुमान करता है और इसे देखते हुए भविष्‍य में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्‍य से शेयर की खरीददारी करता हैउत्‍तर – बुल (Bull)
  • प्रश्‍न :- उदार मुद्रा (Soft Currency) क्‍या होती हैउत्‍तर – वह मुद्रा जिसकी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में माँग की तुलना में पूर्ति अधिक होती है।
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी का मुख्‍य स्‍वरूप हैउत्‍तर – संरचनात्‍मक बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- G-8 संगठन में सम्मिलित किया आठवाँ राष्‍ट्र कौन हैउत्‍तर – रूस
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय योजना समिति (National Planning Committee) की स्‍थापना कब हुई थी। इसके अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त हुएउत्‍तर – 1938 में जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गयाउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारत में किस राज्‍य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया थाउत्‍तर – महाराष्‍ट्र मेंIndian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2001 को घोषित किया हैउत्‍तर – महिला अधिकारिता वर्ष
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय इक्‍वटी निधि स्‍कीम (National Equity Fund Scheme) का संचालन किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
  • प्रश्‍न :- सेनवेट (CENVAT) क्‍या हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित कर प्रणाली
  • प्रश्‍न :- नवीन राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्‍तर्गत साक्षरता दर 75 प्रतिशत कर लेने की क्‍या समय सीमा निर्धारित की गई हैउत्‍तर – सन् 2005 तक
  • प्रश्‍न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता हैउत्‍तर – 21.42वर्ग किमी क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- इंटरनेट का सम्राट (King of the Internet) किसे कहा जाता हैउत्‍तर – मासायोशी सन Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में श्‍वेत क्रान्ति का प्रथम चरण (ऑपरेशन फ्लड-I) कब प्रारम्‍भ किया गया है? उत्‍तर – 1970 में
  • प्रश्‍न :- किस वर्ष आन्‍ध्रा बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, न्‍यू बैंक ऑफ इण्डिया, ओरियण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एण्‍ड सिन्‍ध बैंक और विजया बैंक का राष्‍ट्रीयकरण हुआउत्‍तर – 15 अप्रैल 1980 को
  • प्रश्‍न :- श्रम विभाजन बाजार के आकार के द्वारा सीमित होता है, यह कथन किस अर्थशास्‍त्री का हैउत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक ने भारत को सामान्‍यत: किस अवधि की योजनाओं के लिए ऋण उपलब्‍ध कराया है?उत्‍तर – दीर्घकालीन परियोजनाएं
  • प्रश्‍न :- यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया (UTI) की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1964 में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्‍ट्रीयकरण किस वर्ष हुआउत्‍तर – 1949 में
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना को पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्‍त कर दिया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास योजना किस वर्ष प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1978-79 में
  • प्रश्‍न :- व्‍यय सुधार आयोग के अध्‍यक्ष (Chairman)  कौन हैउत्‍तर – के. पी. गीताकृष्‍णन
  • प्रश्‍न :- आई. डी. बी. आई. का अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – आर. एम. माला
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के आँकड़ों का संकलन भारत में किस संस्‍था द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO)
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – प्रकाश बक्‍शी
  • प्रश्‍न :- जब कुल राजस्‍व के समान ही कुल लागत होती है तब उस स्थिति को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – संतुलन-स्‍तर बिन्‍दु (Break-even point)
  • प्रश्‍न :- डॉलेक्‍स (DOLEX) किस स्‍टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक हैउत्‍तर – मुम्‍बई
  • प्रश्‍न :- प. बंगाल की राजधानी कलकत्‍ता का नया नाम बंगाली रूपान्‍तरण करके क्‍या स्‍वीकार किया गया हैउत्‍तर – कोलकाता (Kolkata)
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम (IFCI) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1948 में
  • प्रश्‍न :- प्रथम वित्‍त आयोग का गठन कब किया गया थाउत्‍तर – 1951 ई. में
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र कहलाता हैउत्‍तर – देश के आर्थिक क्रियाकलाप का वह भाग जो सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है।
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना थाउत्‍तर – प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- आठवीं पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना थाउत्‍तर – 58.925 करोड़ रूपये
  • प्रश्‍न :- भारत में प्रथम मजदूर संघ अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITVC) है जिसकी स्‍थापना 1920 में हुई थी, वर्तमान में इससे कुल श्रमिकों का कितने प्रतिशत भाग सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – 11.4%
  • प्रश्‍न :- मध्‍य कालिक उधार दर (Medium Term Lending Rate-MTLR) क्‍या हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय औद्योगिक विकास बैंक उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता हैउत्‍तर – 21.3 वर्ग किमी क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- देश में सड़क परिवहन सम्‍ब‍न्‍धी माँग की लगभग कितनी प्रतिशत आवश्‍यकता राष्‍ट्रीय राजमार्ग द्वारा पूरी की जाती हैउत्‍तर – 40 %
  • प्रश्‍न :- इन्‍नोर में मुख्‍यतया किसके लदान के लिए बड़े पत्‍तन (बन्‍दरगाह) का निर्माण किया गया है?उत्‍तर – मुख्‍य रूप से कोयला के लदान के लिए
  • प्रश्‍न :- भारत में प्रति हेक्‍टेयर कृषि मूल्‍य उत्‍पादकता में सर्वोच्‍च दो राज्‍य कौन से हैउत्‍तर – पंजाब तथा हरियाणा
  • प्रश्‍न :- भारत में औद्योगिक मूल-सृजन किस राज्‍य में सर्वाधिक हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र में
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गयाउत्‍तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में निजी क्षेत्र में पहला बन्‍दरगाह किस राज्‍य में स्‍थापित करने की सहमति हो गई हैउत्‍तर – प. बंगाल में
  • प्रश्‍न :- भारत का ‘अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र’ (Exclusive Economic Zon-EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्‍तृत हैउत्‍तर – भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है।
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्‍थान पर कोई मुद्रा कम मूल्‍य पर खरीदी जाए तथा तुरन्‍त ही अन्‍यत्र किसी स्‍थान पर ऊँचे मूल्‍य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – आर्बिट्रेज(Arbitrage)
  • प्रश्‍न :- जी-15 संगठन की सदस्‍य संख्‍या वर्तमान में कितनी हैउत्‍तर – 19 सदस्‍य देश
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (World Trade Organisation) के महासचिव कौन हैउत्‍तर – माइक मूर (Mike Moor)
  • प्रश्‍न :- देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना कब की गई हैउत्‍तर – 8 नवम्‍बर, 1996 ई. में
  • प्रश्‍न :- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1 अप्रैल, 1969
  • प्रश्‍न :- नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थीउत्‍तर – 31 मार्च, 2002 को
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास (Growth with Equity and Distributive justice) किस पंचवर्षीय योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य थाउत्‍तर – नवी पंचवर्षीय योजना का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गयाउत्‍तर – 6 अगस्‍त, 1952 को
  • प्रश्‍न :- विश्‍व का सबसे बड़ी अनुसंधान प्रणाली किस देश की हैउत्‍तर – भारत की
  • प्रश्‍न :- भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्‍दरगाह हैउत्‍तर – एन्‍नोर
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्‍था हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक की
  • प्रश्‍न :- भारत में वित्‍त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में हैउत्‍तर – अनुच्‍छेद 280
  • प्रश्‍न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन (Devaluation) शब्‍द का अर्थ हैउत्‍तर – अन्‍य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्‍वदेशी मुद्रा के मूल्‍य को घटाना।
  • प्रश्‍न :- विश्‍व के किस देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सबसे बड़ी हैउत्‍तर – भारत की
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक रूग्‍णता वाला उद्योग कौनसा हैउत्‍तर – सूती वस्‍त्र उद्योग
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- तम्‍बाकू उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश हैउत्‍तर – चीन
  • प्रश्‍न :- ‘विजन ऑफ साउण्‍ड’ किस ब्राण्‍ड के उत्‍पादनों की विज्ञापन पंक्ति हैउत्‍तर – केनवुड
  • प्रश्‍न :- भारतीय स्‍टेट बैंक ने किस नाम से विदेशी मुद्रा प्राप्‍त करने की योजना जारी की थीउत्‍तर – इण्डिया मिलेनियम डिपाजिट योजना
  • प्रश्‍न :- सरकार द्वारा लागू किए जाने वाली ‘नोन शिपर्स’ (Known Shippers) योजना का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – निर्यातित माल से
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष हैउत्‍तर – जुलाई-जून
  • प्रश्‍न :- भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्‍येक वर्ष सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?उत्‍तर – भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा
  • प्रश्‍न :- वास्‍तविक प्रति व्‍यक्ति आय बराबर होती हैउत्‍तर – वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय / कुल जनसंख्‍या
  • प्रश्‍न :- फिशर के विनिमय समीकरण का सही रूप हैउत्‍तर – MV = PT
  • प्रश्‍न :- विश्‍व आर्थिक फोरम की ‘ग्लेाबल कॉम्पिटीटिव रिपोर्ट’ में किस देश का प्रथम स्‍थान हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (USA) का
  • प्रश्‍न :- भारत में सहकारी बैंको का गठन कितने स्‍तरों वाला हैउत्‍तर – तीन स्‍तरों वाला
  • प्रश्‍न :- बैंकों को अपने रोकड़ शेष तथा कुल परिसम्‍पति के मध्‍य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैंउत्‍तर – सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
  • प्रश्‍न :- भारत में मुद्रास्‍फीति मापी जाती हैउत्‍तर – थोक मूल्‍य सूचकांक द्वारा
  • प्रश्‍न :- श्रेष्‍ठ बाजार का अर्थ हैउत्‍तर – सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
  • प्रश्‍न :- भारत के संचित कोष के धन की निकासी किसकी अनु‍मति से ही सम्‍भव होती हैउत्‍तर – संसद की अनुमति से
  • प्रश्‍न :- भविष्‍य में उत्‍पन्‍न होने वाली संदिग्‍ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाए गए किसी वस्‍तु के भण्‍डार को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – बफर स्‍टॉक (Buffer Stock)
  • प्रश्‍न :- भारत में नियोजित आर्थिक विकास की प्रक्रिया कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1951 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत के आकस्मिक कोष (Contigency Fund of India) में से धन की निकासी किसकी अनुमति से की जाती हैउत्‍तर – राष्‍ट्रपति की अनुमति से
  • प्रश्‍न :- भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन हैउत्‍तर – इन्‍टक (INTUC)
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौनसा बैंक सबसे बड़ा बैंक हैउत्‍तर – भारतीय स्‍टेट बैंक
  • प्रश्‍न :- भारत में नए निजी के लिए कितनी आरम्भिक न्‍यूनतम चुकता पूँजी (Paid up Capital) होना आवश्‍यक हैउत्‍तर – 200 करोड़ रूपए
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्‍य का स्‍वर्ण अपने कोष में रहना चाहिएउत्‍तर – 115 करोड़ रूपये का
  • प्रश्‍न :- बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहाँ प्रस्‍तुत की जाती हैउत्‍तर – लोकसभा में
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गयाउत्‍तर – 1978-79 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रहरी किसे कहा जाता हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
  • प्रश्‍न :- भारतीय बैंको की विदेशों में शाखाएं किस देश में सर्वाधिक हैउत्‍तर – यू. के. में
  • प्रश्‍न :- ‘महिला समृद्धि योजना’ कब आरम्‍भ की गईउत्‍तर – 2 अक्‍टूबर, 1993 को
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्‍व में आयाउत्‍तर – 1 जनवरी, 1995 को
  • प्रश्‍न :- मूल संरचनात्‍मक सुविधाओं (Infrastructural Facilities) में शामिल की जाती हैउत्‍तर – ऊर्जा, परिवहन, संचार, बैंकिंग, वित्‍त एवं बीमा, विज्ञान एवं टेक्‍नॉलॉजी, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा
  • प्रश्‍न :- भारतीय-नियोजन के चार दीर्घकालीन उद्देश्‍य निर्धारित किए गए हैउत्‍तर – संवृद्धि, पूर्ण रोजगार, आय और सम्‍पत्ति की असमानता में कमी तथा समाजवादी समाज की स्‍थापना Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- ‘गरीबी हटाओ’ और ‘न्‍याय के साथ संवृद्धि’ के नारे कब दिए गएउत्‍तर – 1970 के दशक के प्रारम्‍भ में
  • प्रश्‍न :- ‘क्रमश: आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति’ यह उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्‍य उद्देश्‍यों में से था?उत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यूनतम आवश्‍यकता’ कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया था, जिसके अन्‍तर्गत निर्धनों के लिए शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य, जलापूर्ति, आवास आदि के न्‍यूनतम आवश्‍यक स्‍तर को उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गयाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत के किस बैंक ने सर्वप्रथम विभिन्‍न शहरों में स्थित अपने कार्यालयों को उपग्रह नेटवर्क से जोड़ा– स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने
  • प्रश्‍न :- मदडि़या (Bear) किसे कहते हैंउत्‍तर – स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वह व्‍यक्ति जो स्‍टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्‍तु को भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचता है।
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्रीय बैंक के कार्य किसके द्वारा किए जाते हैंउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate) से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- संविधान के अन्‍तर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्‍यय करने का अधिकार किसे हैउत्‍तर – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को
  • प्रश्‍न :- प्रत्‍यक्ष कर (Direct Tax) क्‍या होता हैउत्‍तर – वह कर, जो जिस व्‍यक्ति पर लगाया जाता है वह उसका भुगतान करता है, प्रत्‍यक्ष कर कहलाता है।
  • प्रश्‍न :- ‘हिन्‍दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री ने दी थीउत्‍तर – प्रो. राजकृष्‍णा ने
  • प्रश्‍न :- इफ्को (IFFCO) क्‍या हैउत्‍तर – भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्‍था
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्‍यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया थाउत्‍तर – 1949 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राजा चेलैया समिति की सिफारिशें किससे सम्‍बन्धित थीउत्‍तर – प्रत्‍यक्ष व परोक्ष कर संरचना से Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबन्‍ध व नियंत्रण के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया गया है, इस बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्‍व कौन करता हैउत्‍तर – वित्‍तमंत्री
  • प्रश्‍न :- किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के उपरांत उसकी सम्‍पत्ति के हस्‍तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – एस्‍टेट ड्यूटी (Estate Duty)
  • प्रश्‍न :- कम आय वाले उपभोक्‍ता अपनी आय का अधिकांश भाग भोजन आदि पर व्‍यय करते हैं, लेकिन आय में जैसे-जैसे वृद्धि होती है, कुल आय का कम भाग भोजन पर व्‍यय होता है, यह किसका नियम कहलाता हैउत्‍तर – एंजिल का नियम (Engel’s Law)
  • प्रश्‍न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनियम दर लगातार भुगतान संतुलन घाटे के कारण गिरती रहती है और इस प्रकार की मुद्रा को कोई भी देश अपने विनिमय कोष के भाग के रूप में अपने पास रखना नहीं चाहता, कैसी मुद्रा कहलाती हैउत्‍तर – उदार मुद्रा (Soft Currency)
  • प्रश्‍न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर के गिरने की सम्‍भवाना हो या गिर रही हो तथा जिसे कोई भी स्‍वीकार करने से कतराता हो, क्‍या कहलाती हैउत्‍तर – उष्‍ण मुद्रा (Hot Currency)
  • प्रश्‍न :- ऐसे ऋण को क्‍या कहते हैं, जिसे कम ब्‍याज और लम्‍बी अवधि जैसी आसान शर्तों पर प्राप्‍त किया जाता है? उत्‍तर – उदार ऋण (Soft Loan)
  • प्रश्‍न :- किसी वस्‍तु पर लगाया गया कर जो उसकी मात्रा के आधार पर न लगाकर मूल्‍यानुसार लगाया जाता है, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – एड वेलोरम टैक्‍स (Ad Valorem Tax)
  • प्रश्‍न :- स्‍टॉक एक्‍सचेंज में जो व्‍यक्ति शेयरों की कीमत गिरने की आशा कर सौदे कर भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचते हैं, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – मंदडि़या (Bears)
  • प्रश्‍न :- स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वे व्‍यक्ति जो शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्‍या कहलाते हैंउत्‍तर – तेजडि़या (Bulls)
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्रा कहलाती है?उत्‍तर – हार्ड करेंसी (Hard Currency)
  • प्रश्‍न :- मेरिनों, ऊन उत्‍पादन की दृष्टि से, सबसे महत्‍वपूर्ण मानी जाती है, यह किसकी नस्‍ल हैउत्‍तर – भेड़ की
  • प्रश्‍न :- सीडो (SIDO) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – लघु उद्योगों से
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे महत्‍वपूर्ण लघु उद्योग इकाइयाँ सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – हथकरघा से
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate)  क्‍या हैउत्‍तर – जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं। इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पार‍म्‍परिक अस्‍त्र क्‍या है?उत्‍तर – सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) की संवृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- मानव विकास सूचकांक (HDI) प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता हैउत्‍तर – संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् पहले 30 वर्षों में राष्‍ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री राजकृष्‍ण ने इसे क्‍या नाम दिया थाउत्‍तर – विकास की हिन्‍दू वृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्‍यवस्‍था’ नामक पुस्‍तक किसने लिखीउत्‍तर – सर एम. विश्‍वेश्‍वरैया Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्‍त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती हैउत्‍तर – वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)
  • प्रश्‍न :- सभी व्‍यक्तियों को समय पर उनके लिए आवश्‍यक मूलभूत भोजन उपलब्‍ध होना खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, खाद्य सुरक्षा को परिभाषित करते हुए वह परिभाषा किस संस्‍था ने दी हैउत्‍तर – खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने
  • प्रश्‍न :- किस औद्योगिक नीति प्रस्‍ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैंउत्‍तर – औद्योगिक नीति, 1956 को
  • प्रश्‍न :- किसी देश का जीवन स्‍तर प्रमुखत: किससे जाना जाना जाता हैंउत्‍तर – प्रति व्‍यक्ति राष्‍ट्रीय आय से
  • प्रश्‍न :- क्राइसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्‍त रूप हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमि. का
  • प्रश्‍न :- ‘मॉडर्न फूड्स’ नाम के केन्‍द्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा हैउत्‍तर – हिन्‍दुस्‍तान लीवर्स ने
  • प्रश्‍न :- उस स्थिति को क्‍या कहते हैं जब ऋण पर ब्‍याज भुगतान के लिए भी ऋण लेने की स्थिति आ जाएउत्‍तर – ऋण-जाल
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्र सरकार की आय के स्रोतों को संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित किया गया हैउत्‍तर – सातवीं अनुसूची
  • प्रश्‍न :- भारत की संचित निधि से होने वाले व्‍यय और भारित व्‍ययों के लिए संसदीय मंजूरी किस विधेयक के माध्‍यम से प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर – विनियोग विधेयक
  • प्रश्‍न :- 1955 में इम्‍पीरियल बैंक का राष्‍ट्रीकरण कर किस बैंक की स्‍थापना की गईउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- विनिर्मित वस्‍तुओं में सर्वाधिक आय किससे प्राप्‍त होती हैउत्‍तर – रत्‍न एवं आभूषण
  • प्रश्‍न :- यदि कोई राष्‍ट्र मशीनरी संयन्‍त्रों, विनिर्मित वस्‍तुओं एवं प्रौद्योगिकी का निर्यात कर रहा हो, तो वह किस श्रेणी के राष्‍ट्रों में आता हैउत्‍तर – विकसित राष्‍ट्र
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादक व उपभोक्‍ता के हितों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को आरम्‍भ कियाउत्‍तर – सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • प्रश्‍न :- ‘अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक’ को किस अन्‍य नाम से अधिक जाना जाता है? उत्‍तर – विश्‍व बैंक (WORLD BANK)
  • प्रश्‍न :- भारत में बचत का अधिकांश भाग किस क्षेत्र से प्राप्‍त होता हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- भारतीय वैज्ञानिक माप विज्ञान संस्‍थान कहाँ स्‍थापित किया गया हैउत्‍तर – रांची (झारखण्‍ड) में Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवीं पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया हैउत्‍तर – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी मुद्रा कोष पर नियुत्रण किसका हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- बैंक दर किस नीति से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मौद्रिक नीति से
  • प्रश्‍न :- मालेगाम समिति का गठन किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – प्राथमिक पूँजी व्‍यापार
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया गया हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- आय असमानताओं में वृद्धि या कमी को किस माध्‍यम द्वारा आकलित किया जा सकता हैउत्‍तर – गिनी गुणांक एवं लारेंज वक्र
  • प्रश्‍न :- कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1990 में
  • प्रश्‍न :- किसी एक लेखा वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में उत्‍पादित सभी अन्तिम वस्‍तुओं व सेवाओं का बाजार कीमत पर मूल्‍य क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – सकल राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौनसे हैउत्‍तर – बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्‍तविक निवेश
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र के आर्थिक स्‍थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतकों के व्‍यवहार द्वारा जाना जा सकता हैउत्‍तर – राजकोषीय घाटा, भुगतान शेष व मुद्रा स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्‍थानों की शिखर संस्‍था कौन सी हैउत्‍तर – नाबार्ड Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारतीय आयात की सबसे बड़ी मद क्‍या हैउत्‍तर – पेट्रोलियम तेल एवं लुब्रीकेन्‍ट
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का ‘निरपेक्ष लागत लाभ सिद्धान्‍त’ किसने विकसित किया थाउत्‍तर – एडम स्मिथ ने
  • प्रश्‍न :- समृद्धि की अवस्‍थाएं (Stages of Growth) अवधारणा किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – रोस्‍टोव से
  • प्रश्‍न :- जब चालू कीमतों पर वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए कुल माँग इनकी आपूर्ति की तुलना में अधिक हो जाती है, तो कौनसी मुद्रा स्‍फीति प्रकट होती हैउत्‍तर – माँग प्रेरित स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अन्‍तर्गत संचालित निजी क्षेत्र का पहला बैंक कौन सा हैउत्‍तर – यू टी आई बैंक लिमिटेड 1994
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों को लाइसेन्‍स प्रदान करने से लेकर उनके समापन तक के अधिकार किस विनियमन अधिनियम द्वारा प्रदान किए गएउत्‍तर – बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 द्वारा
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था कौनसी हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निवारण आयोग का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – दिल्‍ली में
  • प्रश्‍न :- उत्‍तर प्रदेश का निर्यात प्रसंस्‍करण केन्‍द्र कहाँ स्थित हैउत्‍तर – नोएडा में
  • प्रश्‍न :- भारत में जनसंख्‍या वृद्धि के संदर्भ में ‘महान विभाजक वर्ष’ (Year of Great Divide) हैउत्‍तर – 1921 Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत में गरीबी के बारे में अपवाह सिद्धान्‍त (Drain Theory) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – वी.के.आर.वी.राव से
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगिकीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गयाउत्‍तर – सातवीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवी पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया हैउत्‍तर – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना में
  • प्रश्‍न :- चक्रीय बेरोजगारी से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – व्‍यापार चक्रों के कारण उत्‍पन्‍न हुई बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छे ढ़ंग से किन शब्‍दों में व्‍य‍क्‍त किया जा सकता हेउत्‍तर – मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा ‘प्‍लानिंग कमीशन’ की स्‍थापना किस वर्ष की गईउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- ‘निर्धनता के दुष्‍चक्र’ की संकल्‍पना किस अर्थशास्‍त्री के नाम के साथ जुड़ी हैउत्‍तर – रैगनर नर्क्‍स
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के प्रदर्शन का सबसे विश्‍वसनीय आधार हैउत्‍तर – साधन लागत पर NNP
  • प्रश्‍न :- अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्‍यून ने 40 वर्ष से कम आयु के विश्‍व के 40 सर्वाधिक धनवान व्‍यक्तियों की सूची में भारत के एकमात्र किस व्‍यक्ति को आठवाँ स्‍थान प्रदान किया हैउत्‍तर – आदित्‍य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला को
  • प्रश्‍न :- अर्थशास्‍त्र का वर्ष 2002 को नोबेल पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया? उत्‍तर – डेनियल काहनमैन व वरनॉल एल. स्मिथ को संयुक्‍त रूप से
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र की कौन सी कम्‍पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्‍पनी हैउत्‍तर – रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड
  • प्रश्‍न :- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में कौनसा क्षेत्र ‘बचत-बाहुल्‍य'(Saving Surplus) क्षेत्र हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में Hedging का अर्थ हैउत्‍तर – विदेशी विनिमय जोखिम से बचाव करना। Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय बाजारों में ‘पीटर इंग्‍लैण्‍ड’ ब्रांड नाम से उपलब्‍ध हैंउत्‍तर – कमीजें
  • प्रश्‍न :- भारत में औद्योगिक रूग्‍णता की समस्‍या के समाधान का उत्‍तरदायित्‍व किस संस्‍था को सौंपा गया हैउत्‍तर – औद्योगिक एवं वित्‍तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR)
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्‍डों व प्रतिभूतियों (पुनर्खरीद समझौते के तहत) पर अदा की जाने वाली ब्‍याज दर को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – रेपो दर
  • प्रश्‍न :- ‘रिसर्जेन्‍ट इण्डिया बॉण्‍ड योजना’ तथा ‘इण्डिया मिलेनियम डिपॉजिट योजना’ किस बैंक ने प्रारम्‍भ की थीउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र में स्‍थापित किए जाने वाले बैंक के प्रमोटरों का अंशदान किसी भी समय पर बैंक की चुकता पूँजी का न्‍यूनतम कितने प्रतिशत रखा गया हैउत्‍तर – 40 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- महलनोबिस अथवा नेहरू-महलनोबिस कूटनीति (Strategy) पर भारत की किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप आधारित हैउत्‍तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- अदृश्‍य बेरोजगार (Disguised Unemployed) व्‍यक्तियों की सीमान्‍त उत्‍पादकता प्राय: कैसी होती हैउत्‍तर – शून्‍य अथवा ऋणात्‍मक
  • प्रश्‍न :- जब सीमान्‍त आगम शून्‍य होता है तो माँग की लोच कितनी होगीउत्‍तर – ईकाई के बराबर
  • प्रश्‍न :- दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन हैउत्‍तर – कार्ल मार्क्‍स
  • प्रश्‍न :- ‘बड़ा धक्‍का अथवा प्रयास’ सिद्धान्‍त (The Big Push Equilibrium Trap) किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया हैउत्‍तर – रोजेन्‍स्‍टीन रोडान थीसस
  • प्रश्‍न :- सन्‍तुलित वृत्रि के सिद्धान्‍त (The Doctrine of Balanced growth) का समर्थन किया है?उत्‍तर – रोजेन्‍स्‍टीन रोडाल, रेगनर नर्क्‍से तथा आर्थर लुइस ने
  • प्रश्‍न :- भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित थाउत्‍तर – महालनोबिस रणनीति पर
  • प्रश्‍न :- सातवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च वरीयता प्रदान की गई थीउत्‍तर – ऊर्जा क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौन से हैंउत्‍तर – बचत का सृजन, बचतों का संघटन तथा वास्‍तविक निवेश
  • प्रश्‍न :- ‘अराविका’ एवं ‘रोबुस्‍टा’ किसकी दो प्रमुख स्‍पीशीज हैउत्‍तर – कॉफी की
  • प्रश्‍न :- विभिन्‍न राज्‍य के मध्‍य खाद्य उत्‍पादों के वितरण तथा अन्‍य देशों को खाद्य-उत्‍पाद के निर्यात व्‍यापार से कौन सम्‍बद्ध हैउत्‍तर – नैफेड
  • प्रश्‍न :- रक्षा उद्योग क्षेत्र में निजी क्षेत्र को कितने प्रतिशत तक की भागीदारी को मान्‍यता प्रदान की गई है?उत्‍तर – 100 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- क्राइसिल (CRISIL) का पूरा नाम क्‍या हैउत्‍तर – भारतीय क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा लिमिटेड(Credit Rating Information Service of India Ltd.)
  • प्रश्‍न :- भारत में रोलिंग आयोजन (Rolling Plan) की अवधारणा को किस वर्ष अपनाया गयाउत्‍तर – 1978

DOWNLOAD MORE PDF

Maths Notes CLICK HERE
English Notes CLICK HERE
Reasoning Notes CLICK HERE
Indian Polity Notes CLICK HERE
General Knowledge CLICK HERE
General Science Notes
CLICK HERE

 

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objection over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group :- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags :-Indian Economy Handwritten Notes PDF,भारतीय अर्थव्यवस्था Vision IAS PDF,भारतीय अर्थव्यवस्था PDF Notes Drishti IAS,भारतीय अर्थव्यवस्था Book PDF,Dhyeya IAS Economics Notes in Hindi PDF,मैक्रोइकॉनॉमिक्स नोट्स इन हिंदी,अर्थशास्त्र नोट्स UPSC,Economics Notes for UPSC in Hindi

Comments are closed.