राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022 (August 2022)

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022

Hello Students,

Today we are sharing an important  pdf in hindi राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022 (August 2022) दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम अपनी बेबसाइट पर आप सभी को Monthly Curret Affairs उपलब्ध कराते हैं ! लेकिन आप में से बहुत लोगो की Request हमारे पास आई थी कि Daily Current Affairs उपलब्ध कराई जाये, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम अपनी बेबसाइट पर Daily Current Affairs शुरू करने जा रहे हैं !इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे व इस पोस्ट को Daily सुबह 10 बजे Update किया जायेगा ! तो आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने Bookmark में Save कर लीजिये व Daily Visit करते रहिये !

 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022 (August 2022) पिछ्ले सभी Month की Daily Current Affairs की PDF को Download करने की Link को भी हम सबसे आखिरी में उपलब्ध कराऐंगे !आज की हमारी यह पोस्ट में हम Current Affairs के उन PDF Notes को उपलब्ध कराऐंगे जो Specially मेरे द्वारा बनाऐ गये हैं, मेरे पास अक्सर लोगों के मैसेज या काल आते रहते हैं कि सर अपने द्वारा बनाऐ गये Current Affairs Notes या PDF उपलब्ध कराइये ! तो उन सभी लोगों को ध्यान में रखते हुये मैंने ये Post बनाई है, ताकि आपको मेरे द्वारा बनाई गई Current Affairs Notes या PDF के लिये आपको कहीं भटकना न पडे !

 

Download करने के आपको नीचे लिंक उपलब्ध करा रहा हूं,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022 (August 2022)  व आंगे भी जितनी PDF मेरे द्वारा बनाईं जायेंगी वो सभी भी इसी पोस्ट में Add की जायेंगी तो आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को आप अपने BOOKMARK में Save कर लीजिये और जब भी आपको Current Affairs की PDF की जरूरत पडे , इस पोस्ट को खोलकर आप Download कर सकते हैं !

    Topic Related Posts

  1. करेंट अफेयर्स 2022 – कौन, क्‍या, कहाँ
  2. चर्चा में रही नवीनतम पुस्‍तके एवं उनके लेखक
  3. बर्ष 2021 – 2022 में चर्चा में रहे महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form
  4. चर्चित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिलाएँ 2021 – 22
  5. प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नियुक्तियाँ
  6. विभिन्न रिपोर्ट – सूचकांक
  7. मोदी सरकार द्वारा चलाई गई प्रमुख सरकारी योजनाएं
  8. प्रमुख योजना-अभियान व संस्थाओं के ब्रांड एंबेसडर की सूची
  9. Covid 19 GK Questions and Answers in Hindi
  10. वर्ष 2017 से अब तक स्‍थलों – शहरों के परिवर्तित नाम
  11. संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास 2021-22
  12. आगामी खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन वर्ष और उनके स्थल
  13. नवीनतम केंद्रीय मंत्रिपरिषद 2022
  14. विश्‍व के प्रमुख कम्‍पनियों के CEO

 Topic Related Posts

 

       2022 Monthly Current Affairs PDF

 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन Questioin and Answer

2022 के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन / बैठक/ कॉन्फ्रेंस
शंघाई सहयोग संगठन ( SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक

🔸आयोजन तिथि :- 28-29 जुलाई, 2022
🔸आयोजन स्थल :- ताशकंद (उज़्बेकिस्तान)
🔸भारत का प्रतिनिधि :- डॉ एस जयशंकर (विदेश मंत्री)

5वां ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म कॉन्क्लेव

🔸आयोजन तिथि :- 1 जुलाई 2022
🔸आयोजन स्थल :- नोवोटेल ( मुंबई )
🔸उद्घाटनकर्ता :- मुख्तार अब्बास नकवी
🔸विषय :- ‘अन्लीशिंग द पॉवर ऑफ़ सिनेमैटिक टूरिज्म’

जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक

🔸आयोजन तिथि :- 7-8 जुलाई 2022
🔸आयोजन स्थल :- बाली (इंडोनेशिया)
🔸भारत का प्रतिनिधि :- डॉ एस जयशंकर
🔸विषय :- अधिक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध विश्व का निर्माण’ ।

कमलम (ड्रैगन फ्रूट) पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2022

🔸आयोजन तिथि :- 7 जुलाई 2022
🔸आयोजन स्थल :- नई दिल्ली
🔸आयोजनकर्ता :- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

भारतीय फार्मोकॉपिया आयोग सम्मेलन 2022

🔸आयोजन तिथि :- 1 जुलाई 2022
🔸आयोजन स्थल :- विज्ञान भवन (नई दिल्ली)
🔸अध्यक्षता :- डॉ मनसुख मांडविया
🔸विषय :- भविष्य के लिए चिकित्सा गुणवत्ता पर व्याख्यान
🔸संस्करण :- 9वां

मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2022

🔸आयोजन तिथि :- 15-17 जून 2022
🔸आयोजन स्थल :- धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
🔸 प्रतिनिधि :- पीएम नरेंद्र मोदी

जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक

🔸आयोजन तिथि :- 20-21 जून 2022
🔸आयोजन स्थल :- इंडोनेशिया
🔸भारत का प्रतिनिधि :- डॉ मनसुख मांडविया

विश्व कार्य शिखर सम्मेलन

🔸आयोजन तिथि :- 10 जून 2022
🔸आयोजन स्थल :- जिनेवा
🔸भारत का प्रतिनिधि :- भूपेंद्र यादव
🔸आयोजनकर्ता :- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022

12वां विश्व व्यापार संगठन मंत्रीस्तरीय सम्मेलन

🔸आयोजन तिथि :- 12-17 जून 2022
🔸आयोजन स्थल :- जिनेवा
🔸भारत का प्रतिनिधि :- पीयूष गोयल 🔸आयोजनकर्ता :- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022

🔸आयोजन तिथि :- 26-27 मई 2022
🔸आयोजन स्थल :- केरल विधानसभा परिसर
🔸 प्रतिनिधि :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

दूसरा वैश्विक कोविड-19 सम्मेलन 2022

🔸आयोजन तिथि :- 12 मई 2022
🔸आयोजन स्थल :- वर्चुअल तौर पर आयोजित
🔸भारत का प्रतिनिधि :- पीएम नरेंद्र मोदी
विषय:- ‘महामारी की थकान की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता’

पहला अतुल्य भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन 2022

🔸आयोजन तिथि :- 14-15 मई 2022
🔸आयोजन स्थल :- मुंबई
🔸विषय :- Developing India as Cruise Hub’

कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव

🔸आयोजन तिथि :- 9-10 मार्च 2022
🔸आयोजन स्थल :- मालदीव
🔸भारत का प्रतिनिधि :- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल
🔸सदस्य देश :- भारत, श्रीलंका, मालदीव और चौथा नया सदस्य मॉरीशस

वन ओशन समिट (One Ocean Summit)

🔸आयोजन तिथि :- 9-11 फरवरी 2022
🔸आयोजन स्थल :- ब्रेस्ट (फ्रांस)
🔸आयोजन कर्ता :- संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक
🔸भारत के प्रतिनिधि :- पीएम मोदी
🔸उद्देश्य :- अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वस्थ एवं समावेशी समुद्री इकोसिस्टम के सरंक्षण और समर्थन की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना था ।

विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन

🔸आयोजन तिथि :- 16-18 फरवरी 2022
🔸आयोजन कर्ता :- ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान
🔸उद्घाटन कर्ता :- पीएम नरेंद्र मोदी (एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड)
🔸प्रतिनिधि देश :- 120 देश
🔸विषय :- परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओर : सतत् और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना ।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन

🔸आयोजन तिथि :- 7-8 जनवरी 2022
🔸आयोजन स्थल :- हैदराबाद
🔸संस्करण :- 24वां
🔸विषय :- भारत का टेकेड: महामारी उपरांत की दुनिया में डिजिटल गवर्नेंस ।

भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन

Important Summits 2022 Current Affairs

🔸आयोजन तिथि :- 11-12 जनवरी 2022
🔸संस्करण :- 16वां
🔸उद्घाटन कर्ता :- केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
🔸विषय :- सुपरचार्जिंग स्टार्ट-अप्स

महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन 2022
Q-1.भारतीय वायु सेना ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर रसद लॉजिस्टिक संगोष्‍ठी ‘लॉजिसेम वायु- 2022 (LOGISEM VAYU – 2022)’ का आयोजन कहाँ किया है ?
Ans. नई दिल्ली
Important Points-
सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस संगोष्ठी का उद्घाटन किया है
इस सम्मेलन में वायु सेना ने उन्नत डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने की जरूरत पर जोर दिया है, जो परिचालन की सहायता के लिए लॉजिस्टिक्स क्षमता को बनाए रखने में सहायता करेगा
Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)
स्थापना – 8 oct 1932
मुख्यालय – नई दिल्ली
वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
वायु सेना के प्रमुख – विवेक राम चौधरी
वायु सेना के उप प्रमुख – संदीप सिंह

 

Q-2.चतुर्भुज सुरक्षा संवाद ‘क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 2022 (QUAD Leaders summit 2022)’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans. टोक्यो (जापान)
Important Points-
इस शिखर सम्मेलन के दौरान, चारों देशों के नेताओं के बीच वैश्विक से लेकर क्षेत्रीय मुद्दों और उनके प्रभावों पर चर्चा की गई है, भारत की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिस्सा लिया है
QUAD के बारे में –
QUAD- Quadrilateral Security Dialogue
चतुर्भुज सुरक्षा संवाद
क्वाड – भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देशों का एक समूह है, जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक देशों के हितों की रक्षा करना और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है

Q-3.‘विश्व व्यापार संगठन (WTO)’ के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ आयोजित हुआ है ?
Ans. जिनेवा (स्विटजरलैंड)
Important Points-
इस मंत्री-स्तरीय सम्मेलन के अध्यक्षता कजाकिस्तान के तिमूर सुलेमनोव करेंगे, भारत भी इस वैश्विक संस्था का सदस्य है
विश्व व्यापार संगठन के सभी 164 सदस्यों को एक साथ लाने के लिए हर दो साल में इसका आयोजन होता है, इसकी पिछली बैठक 2017 में ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में हुई थी
WTO – World Trade Organization
विश्व व्यापार संगठन
स्थापना – 1 जनवरी 1995
मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
सदस्य देश – 164
महानिदेशक – नागोजी ओकोंजो-इवेला

 

Q-4.‘21वें विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 2022 (21st World Congress of Accountants Summit 2022)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans. मुंबई (भारत)
Important Points-
इस कार्यक्रम में 130 देशों के लगभग 6000 शीर्ष लेखाकार इस कांग्रेस में भाग लेंगे, यह सम्मेलन विचार नेतृत्व और विचारों के वैश्विक आदान-प्रदान के लिए एक मंच है
विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 1904 में शुरू हुआ था, और इसे प्रत्येक चार वर्षों में आयोजित किया जाता है
थीम/विषय- ‘बिल्डिंग ट्रस्ट इनेबलिंग सस्टेनेबिलिटी (Building Trust Enabling Sustainability)’

Q-5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue)’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. नई दिल्ली
Important Points-
वैश्विक हालात और चुनौतियों पर एक सार्थक चर्चा के उद्देश्य से रायसीना डायलॉग की शुरुआत की गई है, रायसीना डायलॉग दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों को एक मंच प्रदान करता है
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हिस्सा लेंगी
रायसीना डायलॉग 2022 की थीम- धरती: भावावेश, अधैर्य और संकट

Q-6.भारत में पेटेंट दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘7वें भारत फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस सम्मेलन 2022 (7th India Pharmaceutical and Medical Device Conference 2022)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
Ans. नई दिल्ली
Important Points-
इस सम्मेलन का उद्देश्य अगले 25 वर्षों में उद्योग के भविष्य के रोडमैप पर विचार-विमर्श करने के लिए फार्मा उद्योग और चिकित्सा उपकरण निर्माण खिलाड़ियों, हितधारकों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना है
थीम- विजन 2047: भविष्य के लिए परिवर्तनकारी रोडमैप
आयोजन स्थल- नई दिल्ली / संस्करण-7वां

Q-7.उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जटिल लाइव-फायर साइबर रक्षा अभ्यास ‘लॉक्ड शील्ड्स 2022 (Locked Shields 2022)’ किस देश में आयोजित किया है ?
Ans. एस्टोनिया
Important Points-
साइबर रक्षा अभ्यास नागरिक और सैन्य इकाइयों के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच संकट की स्थिति में सहयोग का अभ्यास करने का अवसर प्रदान करता है

Q-8.पहले ‘अतुलनीय भारत अंतरराष्‍ट्रीय क्रूज सम्‍मेलन 2022 (Incredible India International Cruise Conference 2022) का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans. मुंबई (महाराष्ट्र)
Important Points-
इस सम्‍मेलन का आयोजन केन्‍द्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, मुंबई पत्‍तन प्राधिकरण तथा भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग परिसंघ (FICCI) कर रहे हैं, इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य भारत को क्रूज के केन्‍द्र रूप में विकसित करना है

Q-9.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 (Global Ayush Investment & Innovation Summit 2022)’ का उद्धघाटन कहाँ किया है ?
Ans. गांधीनगर (गुजरात)
Important Points-
इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष स्थल के रूप में तैयार करना है, इस सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ’प्रविंद जगन्नाथ’ और WHO के महानिदेश ‘टेड्रोस ए गेब्रेयेसस’ ने भी हिस्सा लिया है

Q-10.हिंद महासागर में तेल रिसाव और प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए ‘राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (National Pollution Response Exercise- NAT POLREX-VIII)’ का उद्धघाटन किसने किया है ?
Ans. अजय कुमार (रक्षा सचिव)
Important Points-
प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (NATPOLREX-VIII) का उद्देश्य समुद्री रिसाव से निपटने में सभी हितधारकों की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है
आयोजन स्थल- मोरमुगाओ बंदरगाह (गोवा) / संस्करण- 8वां

Q-11.किस देश ने ‘अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन 2022 (International Water Week- Water Convention 2022)’ की अध्यक्षता की है ?
Ans. सिंगापुर
Important Points-
सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन जल समाधान साझा करने एवं सह-निर्माण के लिए एक वैश्विक मंच है, भारत की तरफ से ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)’ के महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है
थीम- स्रोत से नल तक जल पहुंचाना और प्रभावी एवं कुशल अपशिष्ट जल प्रबंधन

Q-12.अंतर-मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह (Inter-Ministerial Coordination Group- IMCG) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. हर्ष श्रृंगला (पूर्व विदेश सचिव)
Important Points-
अंतर-मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह की पहली बैठक में गृह व्यापार, निवेश, संपर्क, सीमा- अवसंरचना, आप्रवास और और सीमा सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग देने पर भी चर्चा की गई है

Q-13. द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र को मजबूत करने के लिए ‘20वीं भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ़ वार्ता (India-France Joint Staff Talks)’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans. पेरिस (फ्रांस)
Important Points-
भारत-फ्रांस संयुक्त वार्ता आयोजित करने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ब्लू इकॉनमी के आदान-प्रदान में सुधार करना तथा टिकाऊ और लचीला तटीय जलमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने में सहयोग करना है

Q-14.विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर ‘होम्योपैथी: पीपल्स चॉइस फॉर वेलनेस (Homoeopathy: People’s Choice for Wellness)’ वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?
Ans. सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री)**
Important Points-
यह सम्मेलन होम्योपैथी के क्षेत्र में उपलब्धियों की समीक्षा करने और होम्योपैथी के विकास के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करने का एक अवसर प्रदान करेगा
आयोजन स्थल- नई दिल्ली

Download pdf

 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objection over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group :- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags:- last 6 months current affairs pdf download,last 6 months current affairs one liner pdf,last 6 months current affairs adda247 pdf,last 6 months current affairs 2022 pdf,last 6 months current affairs pdf 2022 in hindi,last 6 months current affairs magazine,last 6 months current affairs quiz,last 6 months current affairs pdf in hind

Tags:- COP28 शिखर सम्मेलन 2022,प्रमुख सम्मेलन 2022 list PDF,32 नाटो शिखर सम्मेलन 2022,चोगम शिखर सम्मेलन 2022,41 आसियान शिखर सम्मेलन 2022 कहां होगा,आगामी सम्मेलन,जी-7 शिखर सम्मेलन List pdf,राष्ट्रीय खेल आयोजन List

Comments are closed.