World Geography Notes In Hindi PDF Download

World Geography Notes In Hindi PDF Download

नमस्कार दोस्तो
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पे !!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको World Geography Handwritten Class Notes की एक महत्वपूर्ण PDF सीरीज उपलब्ध करवाऐंगे। आप इन पीडीएफ को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है इन PDF को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे टेबल में टॉपिक के नाम के आगे उसको डाऊनलोड करने का लिंक (Click Here) दिया गया है जिस पर क्लिक करके पीडीएफ को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

यह PDF “विश्व का भूगोल हस्तलिखित नोट्स” सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UGC NET, SET, स्कूल व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, REET / RTET, CTET, DSSSB, KVS, NVS, HTET, UPTET, पटवार, ग्रामसेवक, पुलिस एवं अन्य सभी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है This PDF “Geography of the World Handwritten Notes” for all competitive exams like – UGC NET, SET, School Lecturer, Second Grade Teacher, REET / RTET, CTET, DSSSB, KVS, NVS, HTET, UPTET, Patwar, Gramsevak, Police and all others Very useful and important for exams. इस World Geography PDF in Hindi Notes के माध्यम से प्रतियोगी छात्र अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकता है और अपने परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सकता है। यह सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नोट्स है इसे सभी विद्यार्थी अच्छी तरह से पढ़ें और इनमें बताए गए सभी बातों को कंठस्थ कर ले।

World Geography व अन्य Subjects के सभी Topic से संबंधित इसी तरह के Question and Answer की पोस्ट हम आपको लगातार इसी Website पर उपलब्ध कराऐंगे , तो आपसे Request है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहिये !

Post Related Links

पृथ्‍वी ( Earth General Knowledge Questions and Answers )

  • फ्रां‍सीसी वैज्ञानिक बफन ने पृथ्‍वी के इतिहास को कितने विभिन्‍न युगों में प्रस्‍तुत किया – 7
  • सर्वप्रथम पृथ्‍वी के इतिहास को किन बड़े भागों में विभाजित किया गया – कल्‍प (era)
  • प्रत्‍येक कल्‍प को कृमिक रूप से किस में विभक्‍त किया गया – युग (epoch)
  • प्रत्‍येक युग को किन उपविभागों में रखा गया – शक (periods)
  • सेनोजोइक, मेसोजोइक, प्रोटोजोइक, आर्कियोजोइक वर्ग किससे सम्‍बन्धित है – कल्‍प
  • प्रीकैम्ब्रियन, कैम्ब्रियन, आर्डोविसियन, सिलूरियन, डेवोमियन, कार्बनीफेरस, पर्मियन किससे संबंधित है – शक्
  • पृथ्‍वी की आकृति किस प्रकार की है – जियॉड
  • 17वी शताब्‍दी में किसने पृथ्‍वी को ध्रुवों पर चपटी नारंगी के आकार (लगभग) का बताया – आइजक न्‍यूटन
  • सन् 1903 में किसने पृथ्‍वी को नाशपाती के आकार का घोषित किया – जेम्‍स जींस
  • जॉन हर्सेल ने पृथ्‍वी को कैसा बताया है – पृथ्‍व्‍याकार
  • 572-500 ई.पू. सर्वप्रथम किसने पृथ्‍वी को गोलाकार बताया – पाइथागोरस
  • पृथ्‍वी की ध्रुवीय परिधि कितनी है – 40,008 किमी
  • पृथ्‍वी की विषुवतरेखीय परिधि कितनी है – 40,075 किमी
  • पृथ्‍वी का द्रव्‍यमान कितना है – 5.97 x 1024 टन
  • पृथ्‍वी का जलीय भाग कितना है – 71%
  • पृथ्‍वी का स्‍थलीय भाग कितना है – 29%
  • पृथ्‍वी का आयतन कितना है – 10.83 x 1011 किमी
  • पानी के घनत्‍व के सापेक्ष पृथ्‍वी का औसत घनत्‍व कितना है – 5.52
  • पृथ्‍वी की अनुमानित आयु कितनी है – 4.बिलियन वर्ष
  • पृथ्‍वी का धरातनील क्षेत्रफल कितना है – 51.करोड़ वर्ग किमी

पृथ्‍वी की गतियाँ ( Motion of the Earth Rotation and Revolution )

  • पृथ्‍वी द्वारा सूर्य की पूर्ण परिक्रमा किया जाना किस गति का स्‍वरूप है – परिक्रमण गति
  • पृथ्‍वी की परिक्रमण गति को अन्‍य किस नाम से जानते है – वार्षिक गति
  • पृथ्‍वी का परिभ्रमण समय कितना है – 23 घंटे56 मिनट 4 सेकेंड
  • पृथ्‍वी की किस गति के कारण दिन और रात होते है – घूर्णन गति
  • पृथ्‍वी की घूर्णन गति को अन्‍य किस नाम से जानते हैं – दैनिक गति
  • पृथ्‍वी की सूर्य से न्‍यूनतम दूरी कितनी है – 14.70 करोड़ किमी
  • पृथ्‍वी की सूर्य से अधिकतम दूरी कितनी है – 15.21 करोड़ किमी
  • पृथ्‍वी की सूर्य से माध्‍य दूरी कितनी है – 14.96 करोड़ किमी Earth General Knowledge
  • सूर्य से पृथ्‍वी तक प्रकाश को आने में कितना समय लगता है – 8 मिनट, 18 सेकेंड
  • पृथ्‍वी का सूर्य के अत्‍यधिक पास होना क्‍या कहलाता है – उपसौर
  • किस तिथि को उपसौर की स्थिति होती है – 3 जनवरी को
  • पृथ्‍वी का सूर्य से अधिकतम दूरी पर होना क्‍या कहलाता है – अपसौर
  • किस तिथि को अपसौर की स्थिति होती है – 4 जुलाई को
  • पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा की दूरी कितनी है – 3,84,000 किमी
  • पृथ्‍वी की अपभू स्थिति कब होती है – 3 जुलाई
  • पृथ्‍वी की उपभू स्थिति कब होती है – 3 जनवरी
  • विषुवत रेखा पर घूर्णन गति कितनी है – शून्‍य
  • पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर घूमते हुए घूर्णन से कौन-सा बल उत्‍पन्‍न होता है – अपकेन्‍द्री
  • उत्‍तरी ध्रुव पर ध्रुवीय तारा हमेशा कितने डिग्री कोण पर देखा जा सकता है – 900
  • सागर की सतह पर जहाज हमेशा क्रमश:किस ओर बढ़ता प्रतीत होता है – नीचे की ओर
  • 1851 में किस फ्रांसीसी भौतिकविद् ने पृथ्‍वी के घूर्णन की वास्‍तविक तस्‍वीर को सार्वजनिक रूप से प्रस्‍तुत किया गया – जीन बर्नार्ड लियोन फोकॉल्‍ट
  • फोकाल्‍ट ने 28 किग्री भार की एक केनन बॉल को कहाँ 67 मीटर तार के माध्‍यम से लटकाया – पेरिस के पेन्थियन Earth General Knowledge
  • इस यंत्र को (केनन बॉल) किस नाम से जानते हैं – फोकॉल्‍ट पेंडुलम
  • प्रत्‍येक चार साल बाद फरवरी में 29 दिन होने के कारण वह वर्ष क्‍या कहलाता है – लीप वर्ष
  • दिन में सूर्य की ऊँचाई में अंतर किस गति के प्रभाव स्‍वरूप होता है – परिक्रमण गति
  • ऋतु परिवर्तन होना किस गति के कारण है – वार्षिक गति
  • नक्षत्र दिवस कितनी अवधि का होता है – 23 घंटे 56 मिनट
  • सौर दिवस की अवधि कितनी होती है – 24 घंटे
  • 23 सितंबर वाली स्थित को क्‍या कहा जाता है – शरद विषुव
  • 21 मार्च वाली स्थिति को क्‍या कहा जाता है – बसंत विषुव
  • कहाँ पर दिन-रात बराबर होते हैं – विषुवत रेखा
  • 21 मार्च से 23 सितंबर तक उत्‍तरी ध्रुवपर दिन की अवधि कितनी होती है – छ: महीने
  • 23 सितम्‍बर से 21 मार्च तक दक्षिणी ध्रुव पर दिन की अवधि कितनी होती है – छ: महीने
  • किस समय पृथ्‍वी के सभी स्‍थानों पर दिन और रात की अवधि सम (12 घंटे) होती है – 21 मार्च, 23 सितंबर
  • सूर्य की 21 जून की स्थिति को क्‍या कहते है – कर्क संक्रांति
  • सूर्य की 22 दिसंबर की स्थिति को क्‍या कहते है – मकर संक्रांति

अक्षांश व देशांतर रेखाएँ ( Latitude and Longitude Questions and Answers )

  • अक्षांश रेखाएँ कितने डिग्री तक होती है – 00 से 900
  • दो अक्षांशों के बीच की दूरी कितनी होती है – 111 किमी
  • 00 देशांतर रेखा किस स्‍थान से गुजरती है – ग्रीनविच, इंग्‍लैंड
  • विषुवत वृत्‍त के समांतर खींचे गए वृत्‍तों को क्‍या कहते हैं – लघुवृत्‍त
  • वृहद् वृत्‍त किसे माना जाता है – भूमध्‍य रेखा
  • 150 देशांतर पर कितने घंटे का अंतर आ जाता है – 1 घंटा
  • 900 देशांतर पर कितने घंटे का अंतर आ जाता है – 6 घंटे
  • 1800 देशांतर पर कितने घंटे का अंतर आ जाता है – 12 घंटे
  • 3600 देशांतर पर कितने घंटे का अंतर आ जाता है – 24 घंटे
  • किसी एक मानक समय वाले क्षेत्र को क्‍या कहते हैं – समय जोन
  • पृथ्‍वी के 3600 को कितने जोन में विभाजित किया जाता है – 24 Earth General Knowledge
  • पृथ्‍वी के उत्‍तरी और दक्षिणी ध्रुव के केंद्र से गुजरने वाली काल्‍पनिक रेखा क्‍या कहलाती है– अक्ष
  • ग्रीनविच (लंदन) से पूरब की तरफ जाने पर प्रति देशान्‍तर कितना समय बढ़ता है – 4 मिनट
  • अलग-अलग देशों अथवा स्‍थानों के समय को किस रूप में व्‍यक्‍त किया जाता है – ±UTC
  • अमेरिका में कितने समय जोन की व्‍यवस्‍था की गई है – सात
  • रूस में कितने समय जोन की व्‍यवस्‍था की गई है – नौ
  • ऑस्‍ट्रेलिया में कितने समय जोन की व्‍यवस्‍था की गई है – तीन
  • 82½0 पूर्वी देशांतर से होकर गुजरती है – शंकरगढ़ किला (मिर्जापुर)
  • शंकरगढ़ से किसका निर्धारण होता है – भारतीय मानक समय
  • कितने समय में चन्‍द्रमा पृथ्‍वी की एक परिक्रमा पूर्ण करता है – लगभग एक महीना
  • चंद्रमास लगभग कितने दिन का होता है – Earth General Knowledge
  • सबसे पुराना ज्ञात कैलेंडर कब का है – 80 ई.पू.
  • सबसे पहला यूरोपियन कैलेंडर किस पर आधारित था – चंद्रकलाओं
  • एक वर्ष में कितने माह होते है – 12 माह ¼ दिन
  • प्रत्‍येक चौथे वर्ष को क्‍या कहते हैं – अधिवर्ष
  • महीनों को ऋतु के अनुसार व्‍यवस्थित करने का तर्क किसने दिया – जुलियस सीजर
  • जुलियन कैलेंडर कब से बनाया गया – 48 ई.पू.
  • ग्रेगेरियन कैलेंडर को ग्रेट ब्रिटेन ने कब स्‍वीकार किया – 1752 ई.
  • ग्रेगेरियन कैलेंडर को सोवियत रूस ने कब स्‍वीकार किया – 1918 ई.
  • ग्रेगेरियन कैलेंडर को ग्रीस ने कब स्‍वीकार किया – 1923 ई.
  • एक कैलेंडर वर्ष की गणना किस आधार पर नियमित की जाती है – लीप वर्ष
  • इजराइल का आधिकारिक कैलेंडर कौन-सा है – यहूदी कैलेंडर
  • यहूदी कैलेंडर का प्रारंभ कब से हुआ – 3761 ई.पू.
  • 19 वर्ष के चक्र के आधार पर यहूदी कैलेंडर में प्रत्‍येक तीन वर्ष में क्‍या जोड़ा जाता है – 1 माह
  • यहूदी कैलेंडर की तारीख को किस प्रकार निर्दिष्‍ट किया जाता है  AD एवं BCE
  • लेटिन एनों डोमिली से क्‍या तात्‍पर्य है – संसार का वर्ष Earth General Knowledge
  • बीफोर द कॉमन ईरा से क्‍या तात्‍पर्य है – सामान्‍य युग से पहले
  • इस्‍लामिक कैलेंडर किस प्रकार का है – चंद्र पंचांग
  • चंद्र पंचांग का प्रारंभ कब हुआ था – 622 ई.
  • 622 ई. में पैगम्‍बर मुहम्‍मद ने मक्‍का से कहाँ प्रस्‍थान किया था – मदीना
  • मुस्लिम पंचांग कितने माह का होता है – 12 चंद्र माह
  • कितने वषों का 1 चक्र होता है – 30
  • परंपरागत हिंदू कैलेंडर किस पर आधारित है – सूर्य-चंद्र
  • भारत का राष्‍ट्रीय कैलेंडर किस पर आधारित है – शक् संवत्
  • राष्‍ट्रीय कैलेंडर देश में कब से लागू है – 22 मार्च, 1957
  • 22 मार्च, 1957 का समकक्ष दिनांक कौन-सा था – 1 चैत्र 1879
  • शक् संवत् ग्रेग्रेरियन कैलेंडर से कितने वर्ष पहले का है – 78

Related Pdf Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

world geography questions in hindi ( विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी )

Q. मानव भूगोल के पिता किसे कहा जाता हैं ?

उत्तर- कार्ल रिटर

Q. ” भूगोल भूतल अध्ययन हैं ” यह किसका कहना हैं ?

उत्तर- कांट का

Q. सर्वप्रथम विश्व का मानचित्र मापक पर किसने बनाया ?

उत्तर- एनेक्सीमेंडर

Q. ब्रह्माण्ड का व्यास कितनी हैं ?

उत्तर- 10*8 प्रकाशवर्ष

Q. मन्दाकिनी किसे कहते हैं ?

उत्तर- तारों का ऐसा समूह, जो धुन्धुला-सा दिखाई पड़ता हैं तथा जो तारों निर्माण प्रकिया की शुरुआत का गैस पुंज हैं

Q. पृथ्वी की मन्दाकिनी को क्या कहते हैं ?

उत्तर- आकाशगंगा

Q. आकाशगंगा मंदाकिनी का कितना भाग सर्पिलाकार हैं ?

उत्तर- 80%

Q. आकाशगंगा मंदाकिनी को सबसे पहले किसने देखा था ?

उत्तर- गैलिलियों ने

Q. आकाशगंगा का सबसा नदिकीय मंदाकिनी कौन हैं ?

उत्तर- देवयानी

Q. नवीनतम ज्ञात मंदाकिनी कौन-सी हैं ?

उत्तर- डवार्क मंदाकिनी

Q. सौरमंडल किसे कहते हैं ?

उत्तर- सूर्य तथा उनके चारों ओर चक्कर लगामे वाले विभीन ग्रहों, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतुओं, उल्काओं तथा एनी आकाशीय पिंडों के समूह को सौरमंडल कहते हैं

Q. सौरमंडल में समस्त ऊर्जा का स्त्रोत क्या हैं ?

उत्तर- सूर्य

Q. सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता हैं ?

उत्तर- सूर्य को

Q. सूर्य किसकी परिक्रमा करता हैं ?

उत्तर- आकाशगंगा का

Q. सूर्य का परिक्रमा काल कितना हैं ?

उत्तर- 25 करोड़ वर्ष

Q. सूर्य आकाशगंगा के केंद्र से कितनी दुरी में हैं ?

उत्तर- लगभग 30,000 प्रकाशवर्ष दुरी एक कोने से

Q. सूर्य, आकाशगंगा मंदाकिनी के केंद्र के चारों ओर परिक्रमा किस गति से करता हैं ?

उत्तर- 250 किमी. / प्रतिसेकेंड

Q. सूर्य आपके अक्ष पर किस दिशा में घुमती हैं ?

उत्- पूर्व से पश्चिम

world geography questions in hindi ( विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी )

Q. एक प्रकार का गैसीय गोला किसे कहा जाता हैं ?

उत्तर- सूर्य को

Q. सूर्य में कितने प्रकार की गैस हैं ?

उतर- हाइड्रोजन (71%), हीलियम(26.5%) अन्य (2.5 %)

Q. सूर्य का बाहरी सतह का तापमान कितना हैं ?

उत्तर-6000*C

Q. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या हैं ?

उत्तर- नाभिकीय संलयन की क्रिया

Q. सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं ?

उत्तर- प्रकाश मंडल

Q.शनि ग्रह की विशेषता क्या हें ?

उत्तर :-इसके तल के चारो ओर वलय का होना

Q .बेसाल्ट में किसकी मात्रा सर्वाधिक होती हें ?

उत्तर :-लोहे की

Q सियाल क्षेत्र में किसकी बहुलता होती हें ?

उत्तर :-सिलिक और एलुमिना की

Q .कौन -सी नदी मकर रेखा दो बार कटती हें ?

उतर :-लिम्पोपो

Q किस को यूरोपीय व्यापर की जीवन रेखा कहा जाता हें ?

उत्तर :-राइन नदी को

Q .पराना तथा पराग्वे नदियों को संगम के बाद किस नाम से जाना जाता हें ?

उत्तर :-लाप्लाटा नदी

Q ,किस झील की लवणता सबसे अधिक हें ?

उत्तर ;-तुर्कों की वान झील की 330 /

Q. वर्न्मदल किस रंग का होता हैं ?

उत्तर- लाल रंग का

world geography questions in hindi ( विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी )

Q. सूर्य का व्यास कितना हैं ?

उत्तर- 13 लाख, 91 हजार ९८० किमी.

Q. शुक्र ग्रह को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

उत्तर-सांझ का तारा या भोर का तारा

Q .सूर्य किरीट को किस अन्य नाम से भी जाना जाता हें ?

उत्तर:-सूर्य का मुकुट

Q .इस म्हाद्धिप का सबसे ढोटा देश कौन -सा हें ?

उत्तर :-फ्रेच गुयाना

Q ,दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक मक्का -उत्पादक देश कौन -सा हें ?

उत्तर :-अर्जोटीना

Q अफ्रीका का प्रमुख खजूर उत्पादक देश कौन-सा हें ?

उत्तर:-मिरत्र

Q .कौन -सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार कटती हें ?

उत्तर :-कांगो नदी

Q . विशव में बगानी कृषि का विकास कहाँ हुआ हें ?

उत्तर ;-दक्षिण पूर्वो एशिया में

Q ,भारतीय कपास किस किस्म की होती हें ?

उत्तर :-धोटे रेशे वाली

Q .जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि क्या कहलाती हें ?

उत्तर विश्री कल्चर

Q. विश्व में कुल धरातल क्षेत्र का इतना भाग कृषि कार्यों में लगा हैं ?

उत्तर= 11%

Q. विश्व का सबसे बड़ा गेंहूँ निर्यात देश कौन-सा हैं ?

उत्तर- अमेरिका

Q. गेहू की खेती के लिए कौन-सा जलवायु सबसे उपयुक्त हैं ?

उत्तर- समशीतोष्ण

 

Download PDF 

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objection over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags- geography notes in hindi pdf free download, indian geography notes in hindi pdf free download, world geography pdf download, ncert geography notes pdf in hindi, world geography notes pdf in english, indian geography notes pdf free download, world geography notes pdf, world geography notes pdf springboard

Comments are closed.