SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers

SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers

Hello Friends

SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers:- Today we are sharing an important pdf in Hindi SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers आज की हमारी यह पोस्ट SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की Link उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers की PDF को उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा

SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers जैसा की आप सभी जानते है SSC मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी SSC Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।

SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers जैसा की आप सभी जानते है SSC मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers, Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए SSC GD Constable GS Quiz Questions and Answers उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।

Topic Related Posts

SSC GD Constable GS Quiz

Q. खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
उत्तर: साइट्रिक एसिड
Q. भारत में प्रधानमंत्री के औहदे को क्या माना जाता है?
उत्तर: कार्यकारी प्रमुख
Q. ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है?
उत्तर: मृत व्यक्ति के
Q. सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
उत्तर: बिंदुसार
Q. भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
उत्तर: 1950
Q. रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?
उत्तर: 1919
Q. महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?
उत्तर: अपने घोड़े को
Q. बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर:द रियल डील
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहाँ पर था?
उत्तर: लोथल
Q. जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
उत्तर: वास्तविक संस्थापक
Q. मगध के उत्थान के लिए निम्न मे से कौन सा शासक उत्तरदायी है?
उत्तर: बिंबिसार
Q. भारत में प्रोफ़ेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है?
उत्तर: आई.पी.एल
Q. भारत के राष्ट्रपति कौन है?
उत्तर: राम नाथ कोविंद
Q. सचिन तेंदुलकर को हाल ही में किस खिताब से नवाज़ा गया था?
उत्तर: पद्म विभूषण
Q. ISRO के हेड्क्वॉर्टर्स कहा है?
उत्तर: बैंगलोर
Q. संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
उत्तर: लोक सभा और राज्य सभा
Q. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
उत्तर: गोवा
Q. रामायण के लेखक कौन थे?
उत्तर: वाल्मीकि
Q. भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
उत्तर: जोधपुर
Q. भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फ़ॉलो की जाती है?
उत्तर: मिनिमम रिज़र्व सिस्टम
Q. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं है?
उत्तर: 22
Q. भारत के किस राज्य की आबादी सबसे ज्यादा है?
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश
Q. मिल्खा सिंह को क्या कहा जाता है?
उत्तर: फ़्लाइइंग सिख ऑफ़ इंडिया
Q. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
उत्तर: राजस्थान
Q. भारत में कितने राज्य और कितनी यून्यन टेरिटॉरी है?
उत्तर: 29 राज्य और 7 यून्यन टेरिटॉरी
Q. भारत के 14th प्रधानमंत्री कौन है?
उत्तर: नरेंद्र मोदी
Q. गुप्त काल में कौन सी गुफाएँ निर्मित की गयी थी?
उत्तर: अजंता गूफ़ाए
Q. 7 अजूबों में से कौन सा अजूबा आगरा में स्थित है?
उत्तर: ताजमहल
Q. सह्याद्रि को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर: द वेस्टर्न घाट्स
Q. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
उत्तर: अरावली पर्वत
Q. ट्विन सिटीज कौन से दो शहरों को कहा जाता है?
उत्तर: हैदराबाद और सेकंदराबाद
Q. भारत के राष्ट्र पिता कौन है?
उत्तर: महात्मा गांधी
Q. हमारा राष्ट्रगान किसने लिखा था?
उत्तर: रविंद्र नाथ टागोर
Q. फादर ऑफ द इंदीयन कॉन्स्टिटूशन किसे कहा जाता है?
उत्तर: डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर
Q. भारत का गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: 26 जनवरी
Q. आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य क्या है ?
उत्तर: कुचिपूडी
Q. भारत के गृह मंत्री कौन है?
उत्तर: अमित शाह
Q. भारत के वित्त मंत्री कौन है?
उत्तर: निर्मला सीतारमण
Q. भारत के RBI गवर्नर कौन हैं?
उत्तर: शक्तिकांता दास
Q. किस भारतीय ने ‘प्रबुद्ध भारत’ पत्रिका शुरू की?
उत्तर:स्वामी विवेकानंद
Q. भारत के शिक्षा मंत्री कौन है?
उत्तर: रमेश पोखरियाल
Q. भारत के रक्षा मंत्री कौन है?
उत्तर: श्री राजनाथ सिंह
Q. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन हैं?
उत्तर: उद्धव ठाकरे
Q. तमिलनाडु के शासक कौन है?
उत्तर: बनवारीलाल पुरोहित
Q. दुनिया में 2020 से कौन सी वैश्विक महामारी चल रही है?
उत्तर: करोना वाइरस
Q. फेसबुक के संस्थापक कौन है?
उत्तर: मार्क जुकरबर्ग
Q. भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?
उत्तर: 1995
Q. Leverage Edu के संस्थापक कौन है?
उत्तर: अक्षय चतुर्वेदी
Q. CA का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
उत्तर: चार्टर्ड अकाउंटंट
Q. भारत में लाइसेंस प्राप्त करने की आयु क्या है?
उत्तर: 18 साल
Q. महात्मा गांधी की हत्या कव हुई थी ?
उत्तर 30 जनवरी, 1948
Q. वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था ?
उत्तर पाटलिपुत्र
Q. 1930 की प्रसिद्ध नमक नमक यात्रा सत्याग्रह यात्रा का नाम क्या था ?
उत्तर दांडी यात्रा
Q. निम्नलिखित में से किसे सीमान्त गांधी कहा जाता है?
उत्तर अब्दुल गफ्फार खाँ
Q. वन्दे मातरम् गीत के लेखक थे
उत्तर बंकिमचन्द्र
Q. कौनसा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था ?
उत्तर सी. राजगोपालाचारी
Q. सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
उत्तर बाल गंगाधर तिलक
Q. मोहनजोदड़ो को निम्नलिखित नामों में से किस एक नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर माउण्ट ऑफ डेड
Q. ‘शाहनामा’ किसकी कृति है ?
उत्तर फिरदौस
Q. फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे जाता है ?
उत्तर अकबर
Q. राज्य सभा को स्थायी सदन कहा जाता है,
उत्तर क्योंकि – इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता
Q. संविधान में संशोधन नहीं किए जा सकते हैं–
उत्तर जनमत संग्रह से
Q. भारत में कब पहली वार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ?
उत्तर 1962
Q. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया था ?
उत्तर इनमें से कोई नहीं
Q. हमने विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है ?
उत्तर यू. एस. ए.
Q. यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितनी अवधि के अन्दर भरना आवश्यक है ?
उत्तर 6 महीने
Q. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है ?
उत्तर 370
Q. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल होता है–
उत्तर 6 वर्ष
Q. ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है ?
उत्तर प्रेस
Q. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कोन थे ?
उत्तर डॉ. एस. राधाकृष्णन
भारत का भूगोल
Q. रिचर पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता ?
उत्तर भूकम्प की प्रबलता
Q. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है ?
उत्तर तलोच्चन द्वारा
Q. भारत में सफेद क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर डॉ. वी. कुरियन
Q. रणथम्भौर चीता शरणस्थल कहाँ पर है ?
उत्तर राजस्थान
Q. भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
उत्तर बिहार
Q. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है ?
उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से
Q. भारत में कौनसा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
उत्तर उत्तर प्रदेश
Q. भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन कोनसा है ?
उत्तर उत्तरी रेलवे
Q. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी इनमें से कौनसी है?
उत्तर के–2
Q. भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है ?
उत्तर लोहा
भारतीय अर्थव्यवस्था
Q. भारतीय रुपए का पहचान चिह्न (प्रतीक) है–
उत्तर ₹
Q. ग्रेशम नियम से अभिप्राय है–
उत्तर निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ठ मुद्रा को संचलन से हटा देती है।
Q. निम्नलिखित में से कौनसा कर संघ द्वारा लगाया जाता है और राज्यों द्वारा उगाहा तथा विनियोजित किया जाता है ?
उत्तर स्टाम्प शुल्क (Stamp Duties)
Q. वर्ष 2010 की फोर्ब्स-2000 सूची में भारत की कुल कितनी कम्पनियाँ शामिल हैं ?
उत्तर 56
Q. तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) वाणिज्य के किस पहलू से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर स्टॉक मार्केट
Q. निम्नलिखित में से कौनसा कर ऐसा है जिससे कीमत में वृद्धि नहीं होती है ?
उत्तर आय कर (Income Tax)
Q. भारत में आर्थिक उदारीकरण आरम्भ हुआ
उत्तर औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ
Q. NIFTY निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर एनएसई (NSE) सूचकांक से
Q. विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है ?
उत्तर भारत
Q. निम्नलिखित में ‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है ?
उत्तर वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ
संयुक्त राष्ट्र शासकीय रूप से 1945 में निम्नलिखित में 8. से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
उत्तर 24 अक्टूबर
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?
उत्तर त्रिग्वेली
Q. निम्नलिखित में से कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र का 193वाँ राष्ट्र है ?
उत्तर दक्षिणी सूडान
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं ?
उत्तर बान की – मून
Q. 2 जुलाई, 2009 को अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक चुने गए हैं–
उत्तर यूकिया अमानो
Q. 5 जुलाई, 2011 को अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार सँभाला है–
उत्तर क्रिस्टीन लगाई
Q. महिलाओं के लिए समानता को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की नई एजेंसी यूएन विमन (UN) Women; 1 जनवरी, 2011 से अस्तित्व से आयी) की पहली प्रमुख बनी हैं–
उत्तर मिशेल बेचलेट
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
उत्तर 15
Q. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है–
उत्तर 15
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2011 को किस वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ?
उत्तर उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
खेलकूद
Q. फरवरी-मार्च 2010 को नई दिल्ली में सम्पन्न विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जर्मनी को फाइनल में हराकर किसने जीता ?
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
Q. सचिन तेंदुलकर ने जनवरी 2011 में टेस्ट क्रिकेट में 51वां शतक किस देश के विरुद्ध बनाया ?
उत्तर द. अफ्रीका
Q. समाचारों में वहुचर्चित ‘वाडा (WADA) कोड’ सम्बन्धित है–
उत्तर खेलों से
Q. बैटिंग ब्लॉक’ शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर कबड्डी
Q. सन् 2012 में ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित होंगे?
उत्तर लंदन में
Q. कबड्डी खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर 7
Q. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से पुरस्कार दिया जाता है ?
उत्तर अर्जुन पुरस्कार
Q. रोजर फेडरर निम्नलिखित में से किस खेल का विख्यात खिलाड़ी है ?
उत्तर टेनिस
Q. भारत के किस निशानेबाज को बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक अगस्त 2008 में प्राप्त हुआ ?
उत्तर अभिनव बिन्द्रा
Q. पंकज आडवाणी कौनसे खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर बिलियर्ड

Topic Related Posts

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

SSC GD Constable GS Quiz

पुरस्कार

Q. नोबेल पुरुस्कार कौनसा देश प्रदान करता है
उत्तर USA
Q. वर्ष 2010 का मान बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?
उत्तर हॉवर्ड जैकवसन (ब्रिटेन)
Q. पद्मश्री सम्मान 2011 से सम्मानित व्यक्ति हैं–
उत्तर जॉकिन अर्पुथम
Q. निम्नलिखित में से कौनसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
उत्तर पुलित्जर पुरस्कार
Q. नोबेल पुरस्कार कब आरम्भ हुए ?
उत्तर 1901 ई. में
Q. कौनसी भारतीय फिल्म को विशेष ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था ?
उत्तर पाथेर पंचाली
Q. ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) 2010 चुनी गईं–
उत्तर जिमेना नावारेते (मैक्सिको)
Q. अर्जुन अवार्ड किस क्षेत्र में प्रदान किए जाते हैं ?
उत्तर खेल
Q. ‘भारतरत्न’ पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे—
उत्तर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q. वर्ष 2010 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?
उत्तर लू जियाबाओ (चीन)

20 करेंट अफेयर्स सांइस

भारत सरकार ने विश्व स्तर के प्रतिस्पर्धी विनिर्माण हेतु 06 तकनीकी नवाचार प्लेटफॉर्म किए लॉन्च
उत्तर ये प्लेटफॉर्म्स भारत के सभी तकनीकी संसाधनों और संबंधित उद्योगों को एक मंच पर लाने में मदद करेंगे ताकि घरेलू उद्योग द्वारा सामना की जाने वाली प्रौद्योगिकी समस्याओं की पहचान करने और उन्हें क्राउडसोर्स करने/ उनसे निपटने में आसानी हो.
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए ‘आत्मनिर्भर कृषि ऐप’ लॉन्च किया
किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी देने के लिए देश में अभी कई प्लेटफॉर्म काम करते हैं, इस ऐप पर सरकार उन सभी जानकारियों को एक ही जगह पर लाई है.
अंतरिक्ष में पहला विकलांग यात्री लॉन्च करेगी यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया के पहले शारीरिक रूप से अक्षम अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने और लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की है. इस आर्टिकल में पढ़ें सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी.
गगनयान मिशन: इसरो दिसंबर 2021 में पहला मानवरहित मिशन लॉन्च करेगा
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि महामारी की पहली और दूसरी लहर की वजह से उपकरणों की आपूर्ति पर असर होने से ‘गगनयान’ कार्यक्रम ‘गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है.
डीआरडीओ ने किया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, जानें खासियत
अग्नि प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर है, लेकिन यह मिसाइल अत्याधुनिक साजो सामान से सुसज्जित है.
DRDO ने पिनाक रॉकेट के अपग्रेड रेंज का सफल परीक्षण किया
पिनाका रॉकेट के इस एनहांस वर्जन की खास बात यह है कि 45 किलोमीटर दूर के टारगेट को भी आसानी से भेद सकता है.
बौने ग्रह के आकार वाले मेगा धूमकेतु UN271 ने किया हमारे सौर मंडल में प्रवेश, 2031 तक कर सकता है शनि को पार
इन खगोलीय निष्कर्षों से यह पता चलता है कि, मेगा धूमकेतु की कक्षा का एक छोर हमारे सूर्य के करीब है जबकि इस धूमकेतु का दूसरा छोर ऊर्ट क्लाउड तक जाता है.
95 फीसदी ‘मेड इन इंडिया’ होंगी भारत में बनने वाली पहली तीन पनडुब्बियां
इन पनडुब्बियों को विशाखापत्तनम में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा बनाया जाएगा. यह परियोजना अरिहंत श्रेणी की परियोजना से अलग है.
गंदे पानी में कोविड-19 का पता लगाने के लिए सेंसर विकसित
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अब भारत और ब्रिटेन दोनों देश साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय और ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर विकसित किया जो सीवेज के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगा सकता है
इसरो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्यम से करेगा पूर्वोत्तर विकास परियोजनाओं में मदद
यह सहायता क्षेत्र में ढांचागत लक्ष्यों की बेहतर उपलब्धि के लिए उपग्रह इमेजिंग और अन्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इष्टतम उपयोग की पेशकश करके प्रदान की जाएगी.
साइबेरियन पर्माफ्रोस्ट में 24 हजार साल जीवित रहा माइक्रो-एनिमल
साइबेरिया में 24,000 साल तक जमे रहने के बाद एक माइक्रो एनिमल कथित तौर पर फिर से जीवित हो गया, 07 जून, 2021 को रूसी वैज्ञानिकों ने यह सूचित किया है.
NASA ने की वीनस के लिए दो नए मिशन शुरू करने की योजना की घोषणा
इन दोनों मिशनों को डेविंसी+ (डीप एटमॉस्फियर वीनस इन्वेस्टिगेशन ऑफ नोबल गैसेस, केमिस्ट्री, और इमेजिंग का संक्षिप्त रूप) और वेरिटास (वीनस एमिसिविटी, रेडियो साइंस, InSAR, टोपोग्राफी और स्पेक्ट्रोस्कोपी के लिए एक संक्षिप्त नाम) के तौर पर डब किया गया है.
नासा ने चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की
यह मोबाइल रोबोट चंद्रमा की सतह पर और इसके नीचे बर्फ एवं अन्य संसाधनों की खोज करेगा. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह के अंदर बर्फ तथा अन्‍य प्राकृतिक संसाधनों की तलाश करना है.
चीन ने रचा इतिहास, चुरोंग रोवर मंगल ग्रह पर पहुँचा
चीन का ये लैंडर 5 टन वजनी है. इस लैंडर में कई तरह के वैज्ञानिक उपकरणों से लैस है. वैज्ञानिकों के उम्‍मीद है कि ये तीन महीने तक सक्रिय रह सकता है.
कोरोना वायरस का भारतीय वैरिएंट 44 देशों में फैल चुका है: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, भारत के बाहर इस वैरिएंट से संक्रमण के सर्वाधिक मामले यूनाइटेड किंगडम में सामने आए हैं. भारत के इस नए वैरिएंट को वैज्ञानिक तौर पर B.1.617 नाम दिया गया है
DCGI ने दी DRDO निर्मित एंटी-COVID दवा को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी
DRDO द्वारा निर्मित की गई इस दवा को कोविड ​​-19 के मध्यम से गंभीर मामलों में सहायक चिकित्सा के तौर पर मंजूर किया गया है.
चीन ने अपने पहले मंगल रोवर का नाम रखा ‘झुरोंग’
यह रोवर वर्तमान में चीन के मार्स प्रोब तियानवेन -1 पर स्थित है, जिसने 24 फरवरी को मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था और जीवन के साक्ष्य खोजने के लिए यह मई माह में लाल ग्रह पर उतरेगा.
नासा ने मंगल ग्रह पर बनाई सांस लेने योग्य ऑक्सीजन
धरती से सात माह की यात्रा कर 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर पहुंचे पर्सिवरेंस रोवर ने यह अभूतपूर्व खोज करते हुए टोस्टर के आकार के मॉक्सी उपकरण ने 5 ग्राम ऑक्सीजन का उत्पादन किया.
नासा के ‘इनजेनिटी’ ने भरी मंगल पर पहली संचालित उड़ान
इनजेनिटी लगभग 39.1 सेकंड तक मंगल पर 10 फीट की ऊंचाई तक हवा में मंडराता रहा.
रूस 45 साल बाद फिर जाएगा चंद्रमा पर, लूना 25 अक्टूबर 2021 को हो सकता है लॉन्च
आखिरी अंतरिक्ष यान ‘लूना 24’ सोवियत संघ द्वारा अगस्त, 1976 में लॉन्च किया गया था.
विज्ञान
141. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-

(A) सोडियम (B) मर्करी
(C) कॉपर (D) आयरन
उत्तर-सोडियम

142. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है-

(A) सिल्वर (B) लेड
(C) कॉपर (D) एलुमिनियम
उत्तर- सिल्वर

143. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-

(A) क्षार (B) अम्ल
(C) उदासीन (D) उपरोक्त सभी
उत्तर-क्षार

144.कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-

(A) आयरन ऑक्साइड (B) पोटेशियम ऑक्साइड
(C) एल्यूमीनियम ऑक्साइड (D) सोडियम ऑक्साइड
उत्तर-आयरन ऑक्साइड

145. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

(A) ऑक्सीजन (B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन (D) हिलियम
उत्तर-कार्बन डाइऑक्साइड

भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है ? बाघ
भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ? बरगद
भारत का राष्ट्रीय फूल कौन-सा है ? कमल
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन-सा है ? गंगा डॉलफिन
भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है ? आम
भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ? 3:2
भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ? हॉकी
मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? –अरुणाचल प्रदेश
भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
भारत का राष्ट्रगीत कौन-सा है ? वंदेमातरम्
भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ? बंकिमचन्द्र चटर्जी
भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है ? मोर
कौन-सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन
भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति
सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी
‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? सरदार पटेल
टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
RBC का निर्माण कहाँ होता है- अस्थिमज्जा में
सामान्य ज्ञान कक्षा 1
मिट्टी का बर्तन कौन बनाता है?
Ans. कुम्हार
एक महीने में कितने सप्ताह होते हैं?
Ans. 4
साल में कितने महीने होते हैं?
Ans. 12
हफ्ते में कितने दिन होते हैं ?
Ans. 7
2+2 कितने होते हैं?
Ans. 4
सन्ता क्लॉज कब गिफ्ट लेकर आता है?
Ans. क्रिसमस
आंखों से आप क्या करते हैं?
Ans. देखते हैं
संतरे का रंग क्या होता है?
Ans. नारंगी
हमारे शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
Ans. 206
आपके दोनों हाथों में कितनी उगुलियां हैं?
Ans. 10
हमारे मुंह में कितने दांत होते हैं?
Ans. 32
फरवरी के बाद कौन सा महीना आता है?
Ans. मार्च
हम किस त्योहार में रात के समय दिया जलाते हैं?
Ans. दिवाली
साल में कितने दिन होते हैं?
Ans. 365
कोरोना वायरस
175. किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है ?
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक

176. कोरोना वायरस 2019 का पहला केस कहां सामने आया ?
उत्तर: चीन में वुहान के हुआनान में

177. कोरोना वायरस के नये वायरस को अस्थाई रूप से क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर: 2019-nCov

178. कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा ?
उत्तर: crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण

179. किसने कोरोना वायरस को ‘अंतरराष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित किया है ?
उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन

180. WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर: COVID-19

181. मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ?
उत्तर: श्वास तंत्र संक्रमण

182. कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है ?
उत्तर: यह आरएनए वायरस है

183. कोरोना वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में मिला था ?
उत्तर: केरल

184. किस देश ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए ‘महामारी रोग अधिनियम 1897’ लागू किया है ?
उत्तर: भारत

185. कोरोना वायरस के गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने किस फोर्स का गठन किया है ?
उत्तर: टास्क फोर्स

186. कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है ?
उत्तर: श्वसन तंत्र पर

187. किस देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला मानव ट्रायल शुरू हुआ है ?
उत्तर: अमेरिका

188. किसने ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
उत्तर: WHO

189. किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ?
उत्तर: व्हाट्सएप

190. अमेरिका की किस कंपनी ने ‘एजुकेशनल कोरोना वायरस’ वेबसाइट लॉन्च की है ?
उत्तर: गूगल

191. किस देश ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए मात्र 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है ?
उत्तर: चीन

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2022
Q : प्रतिवर्ष “अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई को
(b) 23 मई को
(c) 25 मई को
(d) 20 मई को
Answer : 22 मई को
Q : कौन व्यक्ति हाल ही में, PM मोदी के नए निजी सचिव नियुक्त किए गए है?

(a) जीतेन्द्र शाह

(b) विवेक कुमार

(c) अजीत खन्ना

(d) ऋषभ नागर
Answer : विवेक कुमार

Q : हाल ही में, ‘एंथनी अल्बनीस’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) ब्राजील

(c) न्यूजीलैंड

(d) इजरायल
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Q : प्रतिवर्ष “अंतराष्ट्रीय चाय दिवस” मई महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 21 तारीख को

(b) 22 तारीख को

(c) 24 तारीख को

(d) 25 तारीख को
Answer : 21 तारीख को

Q : प्रतिवर्ष “विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 19 मई को

(b) 20 मई को

(c) 22 मई को

(d) 16 मई को
Answer : 20 मई को

Q : कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय एयरलाइन कम्पनी IndiGo के नए CEO बने है?

(a) मार्क जेनिस

(b) गणेश गौतम

(c) पीटर एल्बर्स

(d) राजीव शुक्ला
Answer : पीटर एल्बर्स

Q : कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के प्रमुख शेयर बाजार BSE के नए चेयरमैन बने है?

(a) एसएस मुंद्रा

(b) एन स्वामीनाथन

(c) एल चिदंबरम

(d) केके सलूजा
Answer : एसएस मुंद्रा

Q : प्रतिवर्ष “विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 18 मई को

(b) 14 मई को

(c) 17 मई को

(d) 19 मई को
Answer : 17 मई को

Q : हाल ही में, ‘हसन शेख महमूद’ किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए है?

(a) इथियोपिया

(b) सोमालिया

(c) केन्या

(d) यमन
Answer : सोमालिया

Q : हाल ही में, कौन महिला फ़्रांस की नई प्रधानमंत्री बनी है?

(a) मरियम अल्खोम्री

(b) टोकिया सैफी

(c) एलिज़ाबेथ बोर्न

(d) केथरीन टास्का
Answer : एलिज़ाबेथ बोर्न

Q : हाल ही में, किस राज्य में भारत के पहले “अमृत सरोवर” का उद्घाटन किया गया है?

(a) पंजाब

(b) उत्तरप्रदेश

(c) राजस्थान

(d) हरियाणा
Answer : उत्तरप्रदेश

Q : प्रतिवर्ष “अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 15 मई को

(b) 16 मई को

(c) 17 मई को

(d) 18 मई को
Answer : 15 मई को

Q : हाल ही में, ‘शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ किस खाड़ी देश के नए राष्ट्रपति बने है?

(a) युएई

(b) क़तर

(c) ओमान

(d) बहरीन
Answer : युएई

Q : हाल ही में, ‘माणिक साहा’ किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने है?

(a) सिक्किम

(b) त्रिपुरा

(c) मणिपुर

(d) गुजरात
Answer : त्रिपुरा

Q : हाल ही में, किस देश की बैडमिंटन टीम ने Thomas Cup 2022 का ख़िताब जीता है?

(a) चीन

(b) इंडोनेशिया

(c) मलेशिया

(d) भारत
Answer : भारत

Q : हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित पूर्व क्रिकेटर ‘एंड्रयू साइमंड्स’ का 46 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(a) इंग्लैंड

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) न्यूजीलैंड

(d) द. अफ्रीका
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Q : हाल ही में, किस खाड़ी देश के राष्ट्रपति “शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान” का 73 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(a) युएई

(b) क़तर

(c) बहरीन

(d) ओमान
Answer : युएई

Q : हाल ही में, किसने वर्ष 2022 का “टेम्पलटन पुरस्कार” जीता है?

(a) फ्रैंक विल्जेक

(b) टॉम जैक्सन

(c) मैक्स कीडी

(d) जेम्स क्लार्क
Answer : फ्रैंक विल्जेक

Q : हाल ही में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की नई अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राधिका झा

(b) शुभांगी मल्होत्रा

(c) निधि छिब्बर

(d) अरुणा चक्रधर
Answer : निधि छिब्बर

Q : कौन व्यक्ति हाल ही में, एयर इंडिया के नए सीईओ & प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए है?

(a) मार्टिन जोसेफ

(b) पिटर हेन्सबर्ग

(c) कैंपबेल विल्सन

(d) एडम चार्ल्स
Answer : कैंपबेल विल्सन

Topic Related Pdf Download

Download pdf

mynotesadda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (mynotesadda.com) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:-ssc gd constable gk question in hindi,ssc gd general knowledge pdf hindi,ssc gd general knowledge questions and answers pdf,ssc gd gk question in hindi pdf download 2022,ssc gd general knowledge book,ssc gd gk question 2022,ssc gd general knowledge syllabus,ssc gd general knowledge in english pdf

Comments are closed.