SSC CGL 2022: जानें- नए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में

SSC CGL 2022: जानें- नए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi  SSC CGL 2022: जानें- नए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में  ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से SSC CGL एक है। एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) चार टियर स्तरीय परीक्षा है, जिसका टियर 1 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच आयोजित किया जा चुका है। वहीं टियर 2 परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2022 को होगी। इस परीक्षा को अब दो माह से भी कम समय बचा है। इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस जानना बहुत जरूरी है। इसके माध्यम से ही वो अपनी परीक्षा तैयारी कर सकेंगे।

SSC CGL 2022: जानें- नए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में  कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन में विभिन्न पदों पर भर्ती करता है। ये पद एसआई, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर आदि हैं। अगर आप भी इन पदों पर चयनित होने के लिए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर हम आपको इस परीक्षा के टियर-1 का पैटर्न व सिलेबस की पूरी जानकारी देंगे। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को पुख्ता कर सकेंगे।

SSC CGL 2022: जानें- नए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में  यह परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम से होती है। इस चरण में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं। इसके लिए आपको 1 घंटे का समय मिलेगा। यह पेपर चार सेक्शनों जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस/जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में बंटा होता है। इन विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। वहीं, गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी है।

Topic Related Posts

2. SSC CGL टियर 2 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL टियर-2 में 4 पेपर होते हैं जो क्रमशः क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, स्टेटिक्स और जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) हैं।जिन उम्मीदवारों को टियर -1 परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत अंको और योग्यता के आधाप शॉर्टलिस्ट किया जाता है, उन्हें टियर -2 परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता हैं। आप तालिका से निम्न चार पेपर के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं-

S.No. Subject Total Questions Maximum Marks Time
1 Quantitative Aptitude 100 200 120 Minutes 

(For VH and Suffering from cerebral palsy: 160 Minutes)

2. English Language & Comprehension 200 200
3. Statistics 100 200
4. General Studies

(Finance & Economics)

100 200

नोट-

  • SSC CGL परीक्षा में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर -1 (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) और पेपर -2 (अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन) देना अनिवार्य होता हैं।
  • बता दें कि परीक्षा में पूछे गये प्रश्न कई विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। जिनमें उम्मीदवारों को दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनाव करना होता हैं।
  • टियर -2 परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
  • पेपर -2 के अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन विषय में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नैगेटिव मार्किंग और पेपर -1, पेपर -3 और पेपर -4 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नैगेटिव मार्किंग होती हैं।
  • पेपर -3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन करते हैं।
  • पेपर -4 केवल उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO) के पद के लिए आवेदन करते हैं।

3. SSC CGL टियर 3 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL TIER-III परीक्षा में लिखित पेपर होता हैं और वह आवेदको की सुविधा अनुसार अंग्रेजी और हिन्दी दोनो माध्यम में होता हैं। इस पेपर के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय मिलता हैं।आप तालिका से आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं-

Scheme of the Examination  Marks Time
Descriptive Paper in English/Hindi (writing of Essays/Precis/Letter/ Applications etc.) 100 60 minutes

(For VH and candidates suffering from Cerebral Palsy: 80 Minutes)

नोट:

  • SSC CGL टीयर-3 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती हैं।
  • SSC CGL टियर-3 अंग्रेजी या हिंदी भाषा के प्रश्नों पर आधारित एक वर्णनात्मक(ऑब्जेटिव) प्रकार का पेपर हैं।
  • इसमें पूछे गए प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होते हैं और इस पेपर के लिए कुल 100 अंक आवंटित किये जाते हैं।

4. SSC CGL टीयर 4 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL टियर 4 के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, इसमें सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे विभिन्न पदों के लिए दो भाग होते हैं। जिनका नीचे वर्णन इस प्रकार से हैं-

(1) DEST (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट)

  • अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर पर डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) 8,000 (आठ हजार) प्रति घंटे की कुंजी होनी चाहिए।
  • 15 मिनट की अवधि के अंतर्गत 2000 कुंजी प्रकार पर “डेटा एंट्री स्पीड” स्किल टेस्ट गुणात्मक रुप से होगा।
  • DEST केवल उन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं,जो टैक्स असिस्टेंट (सेंट्रल एक्साइज एंड इनकम टैक्स) के पद के लिए आवेदन करते हैं।
  • जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करते हैं, केवल वे ही उम्मीदवार स्किल टेस्ट में उपस्थित होने के योग्य होते हैं।

(2) सीपीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट)

  • कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी), जिसमें तीन मॉड्यूल शामिल हैं वर्ड प्रोसेसिंग, स्लाइड्स का निर्माण और स्प्रेड शीट का ज्ञान होना आवश्यक हैं।
  • CPT केवल उन उम्मीदवारों के लिए होता हैं जो M / o कॉर्पोरेट मामलों में सीएसएस असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (MEA) के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (SFIO) में असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करते हैं।
  • ओह(ऑर्थोपेडिक रूप से विकलांग) उम्मीदवार, इनकम टेक्स विभाग में टेक्स असिस्टेंट के पद के लिए चयन करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने से छूट दी गई है।
  • ओह, CBEC में टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से छूट नहीं होती है।
  • एचएच(सुनकर विकलांग) और वीएच(नेत्रहीन विकलांग) उम्मीदवार स्किल टेस्ट से छूट के लिए पात्र नहीं हैं।
  • स्किल टेस्ट के संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग के क्षेत्रीय / उप क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भेजे जाते हैं, जो पात्र उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित करते हैं।
  • VH उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के साथ DEST में उचित प्रतिपूरक समय की अनुमति दी जाती हैं। केवल उन्हीं वीएच उम्मीदवारों को जो लिखित परीक्षा में स्क्राइब चुनते हैं, उन्हें स्किल टेस्ट के समय रीडर प्रदान किया जाता हैं।

SSC CGL Tier 2 Paper 1

Sections Module Subject No. of Questions Marks Weightage
Section 1 Module-1 Mathematical Abilities 30 90 23%
Section 1 Module-2 Reasoning and General Intelligence 30 90 23%
Section 2 Module-1 English Language and Comprehension 45 135 35%
Section 2 Module-2 General Awareness 25 75 19%
Section 3 Module-1 Computer Knowledge Test 20 60 Qualifying
Section 3 Module-2 Data Entry Speed Test One Data Entry Task Qualifying

SSC CGL Tier 2 Paper 2 & 3

Paper Section No. of question Maximum Marks Duration
Paper II Statistics 100 200 2 hours
Paper III General Studies (Finance and Economics) 100 200 2 hours

Download PDF

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objections over this pdf, you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:-  एसएससी सीजीएल में कितने पेपर होते हैं,एसएससी cgl पोस्ट के विवरण और वेतन,,SSC CGL Syllabus in Hindi PDF,एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी,एसएससी सीजीएल सिलेबस 2022 इन हिंदी,SSC CGL Syllabus 2022 in Hindi PDF Download,जेएसएससी सीजीएल सिलेबस,SSC CGL Syllabus PDF

Comments are closed.