Rajasthan History Notes PDF Hindi

Rajasthan History Notes PDF Hindi download

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पे !!
Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download आज की इस पोस्ट में Rajasthan History Notes PDF in Hindi Download की पीडीएफ उपलब्ध करवाएंगे। इस पीडीएफ में Rajasthan History Hindi Notes बुक से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किये गए है। Rajasthan History Notes PDF in Hindi मेरे पाठक अक्सर मुझसे पूछते रहते है कि Famous Rajasthan History Notes Book PDF, Rajasthan History GK Book PDF, Rajasthan History Objective Questions and Answer PDF in Hindi Download, Rajasthan History Topic Wise Handwritten Notes PDF Download in Hindi तथा Rajasthan History class notes PDF उपलब्ध करवाए। इसी को देखते हुए यह पोस्ट तैयार की गयी है। Rajasthan History Notes PDF आप सभी के लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।

यहाँ से आप राजस्थान का इतिहास PDF (History of Rajasthan PDF) को निशुल्क डाउनलोड कर सकते है| भारत के उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित इस राज्य का इतिहास भी बहुत ही विस्तृत है|

अगर आप राजस्थान PCS अथवा कोई भी ऐसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है जिसमे राजस्थान के इतिहास से प्रश्न पूछे जाते है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| क्युकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ राजस्थान के सम्पूर्ण इतिहास को पीडीऍफ़ नोट्स के रूप में शेयर करेंगे जिसे आप निशुल्क डाउनलोड करके पढ़ सकते है|

More Related Posts

राजस्थान इतिहास के महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी 202 ( Most important Rajasthan History GK Quiz questions and answer In Hindi ) –

251. राजगुरु, दानगुरु, हालगुरु एवं परमगुरु नामक उपाधियां किस शासक को प्रदान की गई है ?
A) बप्पा रावल
B) राणा सांगा
C) राणा कुम्भा
D) राणा हम्मीर
ANSWER= (C) राणा कुम्भा

 

निम्न में से किसके शासनकाल में मेवाड़ भील कोर का गठन किया गया था ?
A) जगत सिंह द्वितीय
B) उदय सिंह
C) सरदार सिंह
D) भीम सिंह
ANSWER= (C) सरदार सिंह

 

सन 1585 में महाराणा प्रताप ने किसे अपनी नई राजधानी बनाया ?
A) चावण्ड
B) चित्तौड़
C) गोगुंदा
D) दिवेर
ANSWER= (A) चावण्ड

 

जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था ?
A) बीसल देव
B) कान्हड़ देव
C) शीतल देव
D) महलक देव
ANSWER= (B) कान्हड़ देव

 

निम्न में से किस ग्रंथ से रणथंभौर के चौहान शासकों की जानकारी प्राप्त होती है ?
A) हम्मीर महाकाव्य
B) राजरत्नाकार
C) पृथ्वीराज विजय
D) आसिल-उर-उमरा
ANSWER= (A) हम्मीर महाकाव्य

 

राजस्थान के किस क्षेत्र में डावी और जीवनी सामन्तो की श्रेणीयां प्रचलित थी ?
A) उदयपुर
B) जैसलमेर
C) कोटा
D) मारवाड़
ANSWER= (B) जैसलमेर

 

किस वर्ष नागौर दरबार का आयोजन किया गया था ?
A) सन् 1557 ई. में
B) सन् 1570 ई. में
C) सन् 1572 ई. में
D) सन् 1583 ई. में
ANSWER= (B) सन् 1570 ई. में

 

निम्न में से किस शासक ने स्वभूमिध्वंस की नीति का अनुसरण किया था ?
A) राणा सांगा
B) राणा कुम्भा
C) राव चंद्रसेन
D) महाराणा प्रताप
ANSWER= (D) महाराणा प्रताप

 

बारह कोटडी नामक सामंती व्यवस्था का प्रचलन किस राज्य में था ?
A) आमेर
B) मेवाड़
C) बीकानेर
D) मारवाड़
ANSWER= (A) आमेर

 

जेम्स टॉड ने किस शासक को राठौड़ों का यूलीसैस कहा है ?
A) महाराणा अजीत सिंह
B) जसवंत सिंह
C) वीर दुर्गादास
D) राव चंद्रसेन
ANSWER= (C) वीर दुर्गादास

 

कौन राजस्थान में ‘ रूठी रानी ‘ के रूप में प्रसिद्ध हुई ?
A) कोड़मदे
B) चपादे
C) उमादे
D) जैतलदे
ANSWER= (C) उमादे

 

. कौन राजस्थान में ‘ मोटा राजा ‘ के नाम से प्रसिद्ध था ?
A) सूर सिंह
B) गज सिंह
C) उदय सिंह
D) जसवंत सिंह
ANSWER= (C) उदयसिंह

 

आमेर के राजा भारमल ने अकबर की अधीनता कब स्वीकार की थी ?
A) 1557 ई. में
B) 1560 ई. में
C) 1562 ई. में
D) 1566 ई. में
ANSWER= (C) 1562 ई. में

 

मेवाड़ के सिंहासन पर राणा सांगा का राज्याभिषेक कब हुआ था ?
A) 1508 ई. में
B) 1509 ई. में
C) 1510 ई. में
D) 1511 ई. में
ANSWER= (B) 1509 ई. में

 

. किस विद्वान के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति अग्निकुंड से हुई थी ?
A) कवि चंदरबरदाई
B) श्री गौरीशंकर ओझा
C) गोपीनाथ शर्मा
D) डॉ. दशरथ शर्मा
ANSWER= (A) कवि चंदरबरदाई

 

हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और महाराणा प्रताप के बीच किस वर्ष लड़ा गया था ?
A) सन् 1572 ई. में
B) सन् 1576 ई. में
C) सन् 1583 ई. में
D) सन् 1585 ई. में
ANSWER= (B) सन् 1576 ई. में

 

तुंगा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
A) सन् 1777 ई. में
B) सन् 1782 ई. में
C) सन् 1787 ई. में
D) सन् 1792 ई. में
ANSWER= (C) सन् 1787 ई. में

 

किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मेड़ता बनाई ?
A) भोजराज प्रथम
B) वत्सराज प्रथम
C) देवराज प्रथम
D) नागभट्ट प्रथम
ANSWER= (D) नागभट्ट प्रथम

 

. सन् 1303 ईसवी में अलाउद्दीन ने चित्तौड़ पर विजय प्राप्त करने के पश्चात चित्तौड़ का नया नाम क्या रखा ?
A) नसीराबाद
B) खिज्राबाद
C) होशंगाबाद
D) आमेर
ANSWER= (B) खिज्राबाद

 

किसे महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक कहा जाता है ?
A) मालदेव
B) अमर सिंह राठौड़
C) राव चंद्रसेन
D) उदय सिंह
ANSWER= (C) राव चंद्रसेन

 

किस राजपूत शासक को राजपूताना का कर्ण कहा जाता है ?
A) महाराजा रायसिंह
B) महाराजा कुंभा
C) सवाई प्रताप सिंह
D) जसवंत सिंह
ANSWER= (A) महाराजा रायसिंह

 

किस चौहान शासक को कवि बांधव के रूप में जाना जाता था ?
A) अर्णोराज
B) विग्रहराज चतुर्थ
C) पृथ्वीराज द्वितीय
D) अजय राज
ANSWER= (B) विग्रहराज चतुर्थ

 

खातोली का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
A) बाबर और राणा सांगा
B) बाबर और मोहिनी राय
C) इब्राहिम लोदी और राणा सांगा
D) महमूद लोदी और राणा सांगा
ANSWER= (C) इब्राहिम लोदी और राणा सांगा

 

. खातोली का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
A) सन् 1515 ई. में
B) सन् 1517 ई. में
C) सन् 1527 ई. में
D) सन् 1529 ई. में
ANSWER= (B) सन् 1571 ई. में

 

सन् 1681 में नाडोल में किसने स्वयं को हिंदुस्तान का बादशाह घोषित किया था ?
A) शहजादा खुर्रम
B) शहजादा सलीम
C) शाहजादा अकबर
D) शाहजादा दारा
ANSWER= (C) शाहजादा अकबर

 

. आमेर के किस शासक ने सर्वप्रथम मुगलों के साथ संधि की थी ?
A) भगवान दास
B) मानसिंह
C) भारमल
D) उदयसिंह
ANSWER= (C) भारमल

 

. खानवा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
A) बाबर और इब्राहिम लोदी
B) बाबर और राणा सांगा
C) अकबर और हेमू
D) अकबर और महाराणा प्रताप
ANSWER= (B) बाबर और राणा सांगा

 

गिरी सुमेल का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
A) सन् 1539 ई. में
B) सन् 1542 ई. में
C) सन् 1544 ई. में
D) सन् 1557 ई. में
ANSWER= (C) सन् 1544 ई. में

 

मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी को किस रूप में जाना जाता था ?
A) प्रधान के रूप में
B) महामात्य के रूप में
C) मुख्यमंत्री के रूप में
D) संधिविग्रहिक के रूप में
ANSWER= (A) प्रधान के रूप में

 

. किस मुगल सम्राट ने सवाई जयसिंह को राज राजेश्वर की उपाधि से विभूषित किया था ?
A) अकबर
B) शाहजहां
C) औरंगजेब
D) मुहम्मद शाह
ANSWER= (D) मुहम्मद शाह

Topic Related Posts

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

 

Rajasthan History One Liner Important Questions

1. ‘बांगड़ के गांधी’ किस जिले के रहने वाले थे? – डूंगरपुर
2. ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था? – 1800 ई., जॉर्ज थॉमस
3. 1 नवंबर, 1956 को राजस्थान में कितने जिले थे? – 26
4. 1207 ई. में किस कछवाह शासक ने मीणों को परास्त कर आमेर को राजधानी बनाया? – कोकिल देव
5. 1439 ई. में महाराणा कुंभा के काल में रणकपुर में जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था? – जैन श्रेष्ठि धानक
6. 1572-73 ई. में अकबर ने जोधपुर किसको सुपर्द किया? – मौटाराजा उदयसिंह
7. 17 मार्च, 1527 को खानवा (भरतपुर) युद्ध किनके मध्य हुआ? – महाराणा सांगा और बाबर
8. 18 मार्च, 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन हुआ? – अलवर
9. 1817 ई. में राजस्थान की कौनसी रियासत लॉर्ड हैस्टिंग्ज की आश्रित पार्थक्य नीति का प्रथम शिकार हुई? – करौली
10. 1857 की क्रांति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था? – ठाकुर कुशल सिंह ने
11. 1857 के विप्लव के समय कौन कोटा राज्य का पॉलिटिकल एजेंट था? – मेजर बर्टन
12. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरंभ कहां से हुआ था? – नसीराबाद
13. 1929 में बाल विवाह निरोधक शारदा एक्ट से इनका संबंध था? – हरविलास शारदा
14. 30 मार्च, 1949 को स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? – हीरालाल शास्त्री
15. अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ? – 1956 ई. में
16. अजमेर की स्थापना किसने की थी? – अजयपाल
17. अजमेर-मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय हुआ? – 1 नवंबर, 1956
18. अलवर नगर की स्थापना किसने की? – राव प्रतापसिंह
19. अलाउद्दीन खिलजी की विजयों को कालक्रमानुसार है? – रणथम्भौर, चित्तौड़, सिवाना व जालौर
20. अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण किया था? – 1303 ई.
21. आहड़ प्राचीन सभ्यता के अवशेष किस जिले से मिले हैं? – उदयपुर
22. आहड़ संस्कृति के अवशेष कहां से मिले हैं? – उदयपुर
23. आहड़ सभ्यता किस जिले में स्थित है? – उदयपुर
24. इतिहासकार गौरीशंकर हीराचंद ओझा ने राजपूतों की उत्पत्ति किससे होना बताया है? – क्षत्रियों से
25. उमराव किस रियासत के सामंत थे? – मेवाड़
26. ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के किस जिले में है? – बांसवाड़ा
27. औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई. के धरमत के बुद्ध पराजित किया था। धरमत किस राज्य में स्थित है? – मध्य प्रदेश
28. कालीबंगा सभ्यता का विकास हुआ? – हनुमानगढ़ में सरस्वती-दृश्द्वती के तट पर
29. कालीबंगा सभ्यता की खोज का श्रेय जाता है? – अमलानंद घोष
30. कालीबाई भील निवासी थी? – रास्तापाल (डूंगरपुर)
31. कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ? – दो
32. किन्हीं दो राजपूत शासकों का चयन करें जो मुगलों को सहयोग किया? – मानसिंह व रायसिंह
33. किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की ‘तृतीय’ राजधानी कहा है? – दयाराम साहनी
34. किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल और फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था? – चित्तौड़
35. किस क्रांतिकारी को 20 वर्ष की सजा देकर सेंट्रल जेल में रखा गया? – केसरीसिंह बारहठ
36. किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाये गये हैं? – कांटली
37. किस राजा को अभिनव भारताचार्य, हिंदू सरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है? – राणा कुम्भा
38. किस रानी ने अपना सिर काटकर अपने पति के पास भिजवा दिया था? – हाड़ी रानी (सहल कंवर)
39. किस शहर को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया था? – उदयपुर
40. किस शासक के काल में जयपुर को गुलाबी रंग से रंगा गया था? – रामसिंह द्वितीय
41. किस स्थान को बांगड़ का ‘जलियांवाला बाग’ कहा जाता है? – मानगढ़
42. किसने माउंट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया? – गोकुल भाई भट्ट
43. किसने राजस्थान की ‘बहुरूपिया कला’ को विदेशों में प्रदर्शित किया? – जानकी लाल
44. कीका के नाम से कौन लोकप्रिय था? – महाराणा प्रताप
45. कोटा राज्य प्रजामंडल के संस्थापक थे? – नयनुराम शर्मा
46. कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था? – अमीर खां पिण्डारी
47. कौन भगत पंथ का संस्थापक था? – गुरु गोविंद गिरि
48. कौन से चीनी यात्री ने भीनमाल की यात्रा की थी? – ह्वेनसांग
49. कौन-सी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से संबंधित है? – बटाई
50. गिलूण्ड किस नदी के किनारे स्थित है? – बनास

 

Download PDF 

MyNotesAdda.com  will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (MyNotesAdda.com ) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

tegs- राजस्थान का संपूर्ण इतिहास PDF Download, राजस्थान इतिहास के हस्तलिखित नोट्स, राजस्थान का इतिहास PDF Springboard, राजस्थान हस्तलिखित नोट्स, राजस्थान का इतिहास हिंदी में, राजस्थान का भूगोल PDF, Rajasthan History Notes Springboard, मारवाड़ का इतिहास PDF

Comments are closed.