Profit Loss and Discount Questions in Hindi लाभ, हानि

Profit Loss and Discount Questions in Hindi (लाभ, हानि एवं बटटा)

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi Profit Loss and Discount Questions in Hindi (लाभ, हानि एवं बटटा)   RRB Maths Questions and Answers : पिछली रेलवे परीक्षाओं (RRB Exams) जैसे रेलवे संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा गैर तकनीकी, असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ईसीआरसी, कॉमर्शियल अप्रैन्टिस आदि में अंकगणित एवं सामान्य गणित (Arithmetic and General Mathematics) पर पूछे गए अति उपयोगी 100 प्रश्नों का संग्रह हम यहां दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप आगामी रेलवे परीक्षा में इसके प्रश्नों का पैटर्न को समझते हुए अपनी तैयारी को श्रेष्ठ स्वरूप दे सकते है।गणित सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। गणित के मिश्रण और पृथ्थीकरण तथा यौगिक प्रश्नों को समझने के लिये आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता होती है। इसलिये आपको प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है। यहाँ प्रदान किये गये गणित के प्रश्न आपको अलग अलग कैटेरी के रखे हैं जैसे मिक्सचर एंड एलिवेशन क्वेश्चन (मिश्रण और पृथ्थीकरण प्रश्न), एलसीएम एंड एचसीएफ क्वेश्चन (लघुत्तम-महत्तम समापवर्तक प्रश्न), एवरेज प्रॉब्लम ट्रेन क्वेश्चन हिंदी (औसत और ट्रेन के प्रश्न), प्रॉफिट एंड लॉस परसेंटेज क्वेश्चन (लाभ-हानि-प्रतिशत के प्रश्न), सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट क्वेश्चन (साधारण-चक्रवृद्धि ब्याज प्रश्न), बोट एंड स्ट्रीम क्वेश्चन (नाव और धारा के अभ्यास प्रश्न), रेशों एंड प्रॉब्लम एज क्वेश्चन (अनुपात-समानुपात-आयु प्रश्न), टाइम – वर्क एंड डिस्टेंस क्वेश्चन (समय और कार्य के प्रश्न), टाइम एंड वर्क – स्पीड क्वेश्चन हिंदी (समय-चाल-दूरी के प्रश्न), एरिया एंड वॉल्यूम क्वेश्चन हिंदी (आयतन और क्षेत्रफल के प्रश्न) ये आपको एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में सफलता पाने के हेतु मददगार होगें। क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। यहां हर प्रकार की परीक्षाओं से सम्बन्धित गणित के प्रश्न उपलब्ध हैं। बेतहर परीक्षाओं में अंक अर्जित करने हेतु आप इस वेबसाइट के माध्यम से परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

Profit Loss and Discount Questions in Hindi (लाभ, हानि एवं बटटा) Math Question के अभ्यास से अभ्यर्थी में न केवल ज्ञान की वृद्धि होती है वरन उसकी प्रतिभा का भी विकास होता है हमें पूर्ण विश्वास है की परीक्षाओं हेतु यह साइट आपके लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी।हमने यहाँ Math Question in Hindi के सभी महत्वपूर्ण विषयों को सरल ढंग से सुनियोजित किया है जिससे आप प्रत्येक विषय का अभ्यास आसानी से कर सके.Math मे सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है यहाँ आपको सभी सब्जेक्ट के प्रश्नों को हल एवं उदाहरण सहित समझाया गया है।

Profit Loss and Discount Questions in Hindi (लाभ, हानि एवं बटटा)  को हल करने के लिए सबसे पहले प्रश्न समझना अत्यंत आवश्यक है प्रश्न को सही तरह से पढ़ कर तथा उसके पेटर्न को समझ कर उसको हल करने की कोशिश करनी चाहिए

Math More Related PDF

Profit Loss and Discount Questions in Hindi

Q-1 एक गांव में एक साहूकार सरकारी कोटे से बेईमानी तरीके से 10% लाभ लेकर बेचता है लेकिन वह जिस बटखरे को प्रयोग में लेता है वह 20% कम है तो उस बेईमान साहूकार को कुल कितना प्रतिशत लाभ होगा?

(A) 35.5%
(B) 36.5%
(C) 37.5%
(D) 38.5%

उत्तर – (C) 37.5%

Q2-यदि एक पेन का क्रय मूल्य और लाभ प्रतिशत समान हो उसे 96 रुपये में खरीदा गया हो तो उस पेन का क्रय मूल्य कितना होगा?

(A) 55 रुपये
(B) 65 रुपये
(C) 75 रुपये
(D) 60 रुपये

उत्तर – (D) 60 रुपये

 

Q-सुनील 16 रुपये में 9 अनार खरीदकर 20 रुपयेमें 11 के हिसाब से उसे बेच देता है तो सुनील को कितने प्रतिशत हानि या लाभ होगा?

(A) 2.28%
(B) 2.27%
(C) 3.28%
(D) 3.27%

उत्तर – (A) 2.28%

यदि करण एक पुस्तक 90 रुपये में खरीदता है तो 10% का लाभ प्राप्त करने के लिए वह उस पुस्तक को कितने रुपए में बेचना होगा?

(A) 105 रुपये
(B) 109 रुपये
(C) 108 रुपये
(D) 107 रुपये

उत्तर – (B) 109 रुपये

Read Also: दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?

आदिती ने अपनी छोटी-बहन के लिए कपड़े 400 रुपये में खरीदती है लेकिन कपड़े छोटे आने पर उन कपड़ों को उसे 360 रुपये में बेच देना पड़ता है तो आदिती का हानि प्रतिशत क्या होगा?

(A) 10 %
(B) 12%
(C) 15%
(D) 20%

उत्तर – (D) 20%

यदि दो वस्तुओं के क्रय मूल्य और विक्रय मुक्य का क्रमशः अनुपात 25:29 हो तो लाभ% ज्ञात करो?

(A) 6%
(B) 16%
(C) 26%
(D) 36%

उत्तर – (B) 16%

मोहन ने अपनी गाड़ी को 250000 रुपये में खरीदा था तथा उसे बाद में 348000 रुपये में दूसरे व्यक्ति को बेच दिया बताइए मोहन को अपनी गाड़ी पर कितना % लाभ प्राप्त हुआ?

(A) 39.3%
(B) 38.2%
(C) 39.2%
(D) 38.3%

उत्तर – (C) 39.2%

 

श्याम ने एक सूज की जोड़ी को 490 रुपये में खरीदकर उसे अपने दोस्त को 5% हानि पर बेच दिया तो श्याम के द्वारा खरीदी गई सूज की जोड़ी का विक्रय मूल्य क्या होगा?

(A) 455.50 रुपये
(B) 465.50 रुपये
(C) 475.50 रुपये
(D) 485.50 रुपये

उत्तर – (B) 465.50 रुपये

10 अनार का विक्रय मूल्य, 13 अनार के लागत मूल्य के बराबर है तदनुसार लाभ का प्रतिशत कितना है?

(A) 30%
(B) 20%
(C) 36%
(D) 47%

उतर – (A) 30%

अनिल ने 60 रुपये में 20 वस्तुएं बेची जिस पर 20% का लाभ हुआ उसने 60 रुपये में कितनी वस्तुएं खरीदी थी?

(A) 27 रुपये
(B) 26 रुपये
(C) 25 रुपये
(D) 24 रुपये

उत्तर – (D) 24 रुपये

रमेश एक वस्तु को 1754 रुपये में बेचता है और उस पर उतना ही लाभ प्राप्त करता है जितनी उसे 1492 रुपये में बेचकर हानि होती है तो उस वस्तु की लागत मूल्य क्या होगी?

(A) 1533 रुपये
(B) 1623 रुपये
(C) 1633 रुपये
(D) 1523 रुपये

उत्तर – (B) 1623 रुपये

सोनू एक गुडिया 25 रुपये में खरीदती है और कुछ दिन बाद उसे 30 रुपये में अनु को बेच देती है उसे कितना प्रतिशत लाभ हुआ?

(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%

उत्तर – (B) 20%

 

सामायिक परीक्षा में 62 प्रतिशत विद्यार्थी गणित में पास होते है जबकि 44 प्रतिशत विद्यार्थी हिंदी में पास होते है। यदि 36 विद्यार्थी दोनों ही विषयों में पास होते है तो कुल अंक कितना होगा?

(A) 750
(B) 700
(C) 650
(D) 600

उत्तर – (D) 600

Read Also: सैमसंग किस देश की कंपनी है?

एक विक्रेता अपने समान को बिना लाभ के बेचने का दावा करता है लेकिन 1000 ग्राम के स्थान पर 800 ग्राम का वाट का प्रयोग करता है तो कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(A) 25 %
(B) 24 %
(C) 23 %
(D) 22 %

उत्तर – (A) 25 %

 

रोहित एक पिज़्ज़ा बनाकर उसे 20 रुपये लाभ के साथ 100 रुपये में बेचता है तो लाभ% ज्ञात करो?

(A) 23%
(B) 27%
(C) 30%
(D) 25%

उत्तर – (D) 25%

एक दुकानदार एक बल्ले को 720 रुपये में बेचता है तो उसे 25% हानि होती है तो उस दुकानदार को उस बल्ले पर 25% लाभ लेने के लिए कितने रुपये में बेचना होगा?

(A) 1000 रुपये
(B) 1100 रुपये
(C) 1200 रुपये
(D) 1300 रुपये

उत्तर – (C) 1200 रुपये

सुरेश ने अपने लिए 1400 रुपये में कपड़े खरीदे फिर उस कपड़ों को अपने दोस्त कपिल को 15% नुकसान लेकर बेच दिए तो उस कपड़ों का विक्रय मूल्य क्या होगा?

(A) 1190 रुपये
(B) 1290 रुपये
(C) 1380 रुपये
(D) 1270 रुपये

उत्तर – (A) 1190 रुपये

 

एक साड़ी को मूल्य 360 रुपये में बेचने पर उसे 10 प्रतिशत हानि होती है। यदि उसे 20 प्रतिशत लाभ कमाना है तो उस साड़ी को कितने रुपये में बेचना होगा?

(A) 470 रुपये
(B) 450 रुपये
(C) 480 रुपये
(D) 490 रुपये

उत्तर – (C) 480 रुपये

 

यदि अनिल ने अपनी साईकिल कबीर को 25% लाभ पर बेचीं और कबीर ने वह साइकल शिवम को 20% लाभ पर बेच दी उसी साइकल को शिवम ने नवीन को 10% लाभ पर बेचीं, यदि नवीन ने इसे 330 रुपये में ख़रीदा हो, तो अनिल ने उस साइकल को कितने में ख़रीदा होगा?

(A) 250 रुपये
(B) 270 रुपये
(C) 285 रुपये
(D) 200 रुपये

उत्तर – (D) 200 रुपये

Read Also: पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी

एक व्यक्ति का विक्रेता 25 रुपये में 6 फल खरीदता है और फिर 20 रुपये में 3 फल बेच देता है। तो उस व्यक्ति का लाभ प्रतिशत कितना है?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

उत्तर – (B) 60%

किसी वस्तु के विक्रय मूल्य के आधार पर की गयी गणना के अनुसार हानि 25% पायी जाती है। क्रय मूल्य के आधार पर हानि का प्रतिशत होगा?

(A) 66
(B) 78
(C) 36
(D) 20

उतर – (D) 20

एक विक्रेता को एक रुपये में 12 बैर बेचने पर 20% की हानि होती है 20% लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपये में कितने बैर बेचना होगा?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

उत्तर – (C) 8

रोहित ने कुछ फल x प्रति दर्जन रुपये के भाव से खरीदे और (x/8) प्रति फल की कीमत से बेचता है तो रोहित को लाभ% होगा?

(A) 35%
(B) 40%
(C) 45%
(D) 50%

उत्तर – (D) 50%

संतोष एक वस्तु को 120 रुपये में खरीदता है लेकिन बेचते समय वस्तु का मूल्य 150 रुपये कर देता है तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?

(A) 25%
(B) 24%
(C) 52%
(D) 62%

उत्तर – (A) 25%

किसी वस्तु को रु240 में बेचने पर उतना ही लाभ होता है जितना कि रु160 में बेचने पर हानि तब उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?

(A) 100 रुपये
(B) 150 रुपये
(C) 200 रुपये
(D) 250 रुपये

उत्तर – (C) 200 रुपये

किसी वस्तु को 69.60 रुपये में बचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है। इस वस्तु को क्रय-मूल्य कितना है?

(A) 93.85 रुपये
(B) 90.70 रुपये
(C) 92.70 रुपये
(D) 92.80 रुपये

उत्तर – (D) 92.80 रुपये

किसी वस्तु के लिए के लिए 25% छूट पर लाभ 25% है। यदि छूट 10% हो तो लाभ है?

(A) 50%
(B) 55%
(C) 45%
(D) 60%

उतर – (A) 50%

रहीम ने 1235 रुपये में 13 kg चावल ख़रीदे. इसमें से रहीम ने रु 55 प्रति किलोग्राम की दर से 5 kg चावल कबीर को बेच दिए तो रहीम को 35 रुपये का लाभ कमाने के लिए शेष चावल किस दर पर बेचना होगा?

(A) 50 रुपये प्रति किलोग्राम
(B) 55 रुपये प्रति किलोग्राम
(C) 45 रुपये प्रति किलोग्राम
(D) 60 रुपये प्रति किलोग्राम

उत्तर – (C) 45 रुपये प्रति किलोग्राम

वसंत नगर में एक साहूकार किसी वस्तु को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है लेकिन 2 kg के स्थान पर 1920 ग्राम तौलता है तो इस प्रकार उसे कितने % लाभ होगा?

(A) 5.16 %
(B) 4.17 %
(C) 4.77 %
(D) 3.75 %

उत्तर – (B) 4.17 %

किसी वस्तु को 20% के लाभ पर 240 रुपये में बेचा जाता है यदि उसे 30% के लाभ पर बेचा जाए तो उसका विक्रय मूल्य क्या होगा?

(A) 260 रुपये
(B) 270 रुपये
(C) 280 रुपये
(D) 290 रुपये

उत्तर – (A) 260 रुपये

एक व्यक्ति 10 रुपये के 12 की दर से पेन खरीदता है तथा इन्हें 12 रुपये की 10 की दर से बेच देता है उसका लाभ प्रतिशत क्या है?

(A) 42%
(B) 43%
(C) 44%
(D) 45%

उत्तर – (C) 44%

कबीर एक बैग को 1034 रुपये में सुरेश को बेच देता है और उसे बेचने से कबीर को 10% लाभ होता है तो बैग का क्रय मूल्य ज्ञात करो?

(A) 940 रुपये
(B) 950 रुपये
(C) 960 रुपये
(D) 970 रुपये

उत्तर – (A) 940 रुपये

अशोक 20 रुपये में 21 सेव खरीद कर उसे 21 रुपये में 20 की कीमत पर बेचता है तो अशोक को कितना % लाभ या हानि होगा?

(A) 40%
(B) 41%
(C)42%
(D) 43%

उत्तर – (C)42%

विक्रम अपनी बाइक को 18450 रुपये में बेचता है तो उसे 50% की हानि होती है। 50% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे अपनी बाइक को किस कीमत पर बेचना होगा?

(A) 55350 रुपये
(B) 55289 रुपये
(C) 49950 रुपये
(D)57485 रुपये

उत्तर – (A) 55350 रुपये

Read Also: अंग्रेजी सीखने के बेहतरीन एप्स

सुरेश ने अपनी बाइक 25% हानि पर 6750 रुपये में बेचीं। यदि सुरेश बाइक को 15% लाभ पर बेचता है तो बाइक का विक्रय मूल्य कितना होता है?

(A) 11852 रुपये
(B) 10350 रुपये
(C) 17848 रुपये
(D) 10480 रुपये

उत्तर – (B) 10350 रुपये

Download pdf

DOWNLOAD MORE PDF

Maths Notes CLICK HERE
English Notes CLICK HERE
Reasoning Notes CLICK HERE
Indian Polity Notes CLICK HERE
General Knowledge CLICK HERE
General Science Notes
CLICK HERE

 

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objection over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group :- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags:- profit and loss questions pdf in hindi,profit and loss questions in hindi,profit and loss questions class 6,लाभ और हानि अभ्यास प्रश्न mcqs,profit and loss questions in english,क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य के सवाल,लाभ/हानि प्रतिशत

Comments are closed.