पंजाब के मोगा की रहने वाली रितिका ने आईएएस की परीक्षा में पूरे भारत में 88वां रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने ये उपलब्धि तब हासिल कर दिखाई है जब उनके पिता लुधियाना के अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे हैं।
दरअसल, जब रितिका आईएएस की परीक्षा पास करने की जद्दोजहद में जुटी हुई थी तभी उन्हें ये खबर मिली कि उनके पिता को एक बार फिर से कैंसर ने जकड़ लिया है। इन सबके बावजूद रितिका ने अपने मनोबल को कमजोर नहीं पड़ने दिया और वह तैयारी में जुटी रही। जिसका फल उन्हें परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर मिला।
कॉलेज के अच्छे प्लेसमेंट ऑफर को ठुकराकर उन्होंने आईएएस बनने का फैसला किया था। दूसरी बार की गई कोशिश में उन्हें यह सफलता मिली है।
जब रितिका से उनकी सफलता का श्रेय किसे देंगी पूछा गया तब उन्होंने बिना झिझकते हुए अपने पिता का नाम लिया। रितिका अपने पिता के बहुत करीब रही हैं और वे एक मिडिल क्लास फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं फिर भी इस मुकाम पर पहुंच गईं। रितिका के मुताबिक उनके पिता ने उन्हें कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि उनके पास ज्यादा रुपये नहीं है उनके पिता ने उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा और अब वे अपने पिता का अच्छे से इलाज करवाएंगी।
HARDCOPY AVAILABLE HERE AT ZOOPPR.COM
DOWNLOAD MORE PDF |
|
Maths Notes | CLICK HERE |
English Notes | CLICK HERE |
Reasoning Notes | CLICK HERE |
Indian Polity Notes | CLICK HERE |
General Knowledge | CLICK HERE |
General Science Notes |
CLICK HERE |