नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड मेडल अपने नाम किए जिसमें से सर्वाधिक रेसलिंग से आए। कुल मेडलों की बात करें तो भारत ने 61 मेडलों के साथ मेडल टैली में चौथे स्थान पर कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर खत्म किया। रेसलिंग में भारत ने इस बार 6 गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में 4, लॉन बॉल में 1, बैडमिंटन में 3, बॉक्सिंग में 3, टेबल टेनिस में 4 और एथलेटिक्स में 1 गोल्ड हासिल किया।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरुआत शुक्रवार से होगी (एपी फोटो)

Pro Kabbadi League: पीकेएल के पहले मैच में आमने-सामने होंगे दबंग दिल्ली और यू मुंबा

कॉमनवेल्थ गेम्स में ये है भारत के गोल्ड मेडलिस्ट

मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)

जेरेमी लालरिनुंगा – गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)

अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)

सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)

jagran

लॉन बॉल

वुमेंस टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल)

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस मिक्स्ड टीम- गोल्ड

टेबल टेनिस मिक्सड टीम – गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)

jagran

रेसलिंग

बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)

साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)

दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)

रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)

विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)

नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)

jagran

बॉक्सिंग

नीतू घंघस- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

एथलेटिक्स

एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (ट्रिपल जंप)

jagran

बैडमिंटन

पीवी सिंधु – गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)

लक्ष्य सेन – गोल्ड मेडल (बैडमिटंन)

सात्विकसाईं राज और चिराग शेट्टी – गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)