5000+ Latest Maths Question Answers

5000+ Latest Maths Question Answers

Hello Students,

गणित सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। 5000+ Latest Maths Question Answers  गणित के मिश्रण और पृथ्थीकरण तथा यौगिक प्रश्नों को समझने के लिये आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता होती है। इसलिये आपको प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है। यहाँ प्रदान किये गये गणित के प्रश्न आपको अलग अलग कैटेरी के रखे हैं जैसे मिक्सचर एंड एलिवेशन क्वेश्चन (मिश्रण और पृथ्थीकरण प्रश्न), एलसीएम एंड एचसीएफ क्वेश्चन (लघुत्तम-महत्तम समापवर्तक प्रश्न), एवरेज प्रॉब्लम ट्रेन क्वेश्चन हिंदी (औसत और ट्रेन के प्रश्न), प्रॉफिट एंड लॉस परसेंटेज क्वेश्चन (लाभ-हानि-प्रतिशत के प्रश्न), सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट क्वेश्चन (साधारण-चक्रवृद्धि ब्याज प्रश्न), बोट एंड स्ट्रीम क्वेश्चन (नाव और धारा के अभ्यास प्रश्न), रेशों एंड प्रॉब्लम एज क्वेश्चन (अनुपात-समानुपात-आयु प्रश्न), टाइम – वर्क एंड डिस्टेंस क्वेश्चन (समय और कार्य के प्रश्न), टाइम एंड वर्क – स्पीड क्वेश्चन हिंदी (समय-चाल-दूरी के प्रश्न), एरिया एंड वॉल्यूम क्वेश्चन हिंदी (आयतन और क्षेत्रफल के प्रश्न) ये आपको एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में सफलता पाने के हेतु मददगार होगें। क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। यहां हर प्रकार की परीक्षाओं से सम्बन्धित गणित के प्रश्न उपलब्ध हैं। बेतहर परीक्षाओं में अंक अर्जित करने हेतु आप इस वेबसाइट के माध्यम से परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं

5000+ Latest Maths Question Answers  गणित जिनसे हम जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी मूल चीजो को सीखते हैं। अन्य भाषाओ की तरह गणित भी एक तरह का भाषा ही है जो की अंक पर आधारित होते है यानी अंको के व्यवस्था को समझ जाते है तो फिर गणित समझना एकदम आसान होता है। जैसा की हम सब जानते है की लगातार अभ्यास से कठिन से कठिन कार्यो को आसान बनाया जा सकता है ऐसे में जरूरत हमे लगातार कोशिश करने की होती है गणित विषय शुरुआत में उतना कठिन नही होता है जितना यह लोगो द्वारा डर के कारण कठिन बना दिया जाता है। गणित एक ऐसा विषय है जिसका जितना अधिक अभ्यास करते है यह उतना ही आसान लगता है गणित के किसी भी चैप्टर शुरू होने या खत्म होने के बाद कुछ अभ्यास के प्रश्न दिये होते है जिनका हल भी अक्सर बताया होता है अब आप गणित पढ़ते है तो पहले उस चैप्टर को अच्छे से पढं़े और समझ ले फिर जो सवाल हल किये गये है आखिर वे किस कांसेप्ट से हल किये गये है यह पूरी अच्छे तरीके से समझने की कोशिश करे और यदि एक बार आपको उस चैप्टर के कांसेप्ट समझ जाते है तो फिर उससे जुडी चाहे कैसे भी गणित के प्रश्न होंगे आप आसानी से हल कर सकते है।

ज्योमेट्री अभ्यास प्रश्न और उत्तर
Q : दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल 36 सेमी2 और 100 सेमी2 हैं। यदि बड़े त्रिभुज की एक भुजा की लंबाई 20 सेमी है, तो समरूप त्रिभुज की संगत भुजा की लंबाई है:

(A) 15 सेमी

(B) 14 सेमी

(C) 12 सेमी

(D) 13 सेमी

Correct Answer : C

Q : D और E, ΔABC की भुजा AB और AC के क्रमशः मध्यबिन्दु है। A से खींची गयी रेखा H पर BC से और K पर DE से मिलती हैं। AK : KH = ?
(A) 1 : 1

(B) 1: 2

(C) 2 : 1

(D) 3 : 2

Correct Answer : A

Q : यदि एक लम्ब वृत्तीय बेलन की आधार त्रिज्या को घटाकर आधा कर दिया जाता है और उसकी ऊँचाई समान रहती है, तो नये बेलन के आयतन का मूल बेलन से अनुपात होगा:
(A) 1: 2

(B) 1: 1

(C) 2: 1

(D) 1: 2

Correct Answer : B

Q : जब वृत्‍त बनाने के लिए तार के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है तो उसकी त्रिज्‍या 84 सें.मी. होगी। यदि तार को एक वर्ग बनाने के लिए मोड़ा जाता है, तो वर्ग की एक भुजा की लंबाई क्‍या है।
(A) 152 सें.मी

(B) 132 सें.मी

(C) 168 सें.मी

(D) 225 सें.मी

Correct Answer : B

Q : 7 से.मी. व्यास वाले एक ठोस गोले को दो बराबर भागों में काटा जाता है। कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि (से.मी.2 में) होगी?
(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : B

Math More Related PDF

 

Q : एक त्रिभुज के सबसे बड़े और दूसरे सबसे बड़े कोण का अनुपात 3:2 है। सबसे छोटा कोण अन्य दोनों कोणों के योग का 20% है। सबसे छोटे और दूसरे सबसे बड़े कोण का योग क्या है?
(A) 80°

(B) 60°

(C) 100°

(D) 90°

Correct Answer : D

Q : यदि n भुजाओं वाले एक समबहुभुज का प्रत्येक अन्तः कोण प्रत्येक वाह्य कोण का दोगुना है, तो n का मान है।
(A) 3

(B) 6

(C) 5

(D) 8

Correct Answer : B

Q : यदि ∠A, ∠B, ∠C त्रिभुज के तीन कोण है यदि ∠A -∠B =18°, ∠B – ∠C = 45°, है तब ∠B, ∠A और ∠C होंगे।
(A) 69° ,88° , 24°

(B) 69°, 88°, 23°

(C) 69°, 87°, 24°

(D) 69°, 89°, 22°

Correct Answer : C

Q : ∆ABC में, ∠B एक समकोण है, AC = 6 से.मी. तथा D, AC का मध्यबिंदु है भुजा BD की लंबाई ज्ञात कीजिये|
(A) 4 से.मी.

(B) √6 से.मी.

(C) 3 से.मी.

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q : एक समबहुभुज में प्रत्येक बाह्य कोण 9 डिग्री है। इस समबहुभुज में भुजाओं की संख्या कितनी है?
(A) 36

(B) 45

(C) 40

(D) 30

Correct Answer : C

Q : एक वृत्त और एक आयत में एक ही परिधि होती है। आयत के किनारे 18 सेमी और 26 सेमी हैं। सर्कल का क्षेत्र है:
(A) 125 cm2

(B) 230 cm2

(C) 550 cm2

(D) 616 cm2

Correct Answer : D

Q : यदि एक त्रिभुज के कोण 1 : 4 :7 के अनुपात में हैं, तो सबसे बड़े कोण का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(A) 7:2

(B) 2:3

(C) 7:1

(D) 3:5

Correct Answer : C

Q : यदि निम्नलिखित चित्र में AC||BD, ∠CAF = 25o, ∠DBG = 65o और BF = BA तो ∠BFE के बराबर है-
(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : B

Q : ‘G’ Δ ABC का केन्द्रक है यदि AG = BC तो ∠BGC ज्ञात कीजिये
(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : A

Q : त्रिभुज ABC में BC के समानांतर खींची गई एक सरल रेखा, AB और AC को क्रमश: D और E पर काटती है। यदि AB = 2AD है, तो DE : BC है:
(A) 2 : 3

(B) 2 : 1

(C) 1 : 2

(D) 1 : 3

Correct Answer : C

Q : ABCD चक्रीय चतुर्भुज है जब AB और DC भुजा को आगे बढ़ाया जाता है तो वे बिन्दु E पर और BC और AD भुजा को आगे बढ़ाया जाता है तो वे बिन्दु F पर मिलते है। यदि यदि ∠BFA = 60 ° और ∠AED = 30 ° है, तो ∠ABC का माप है:
(A) 65°

(B) 70°

(C) 80°

(D) 75°

Correct Answer : D

Q : P एक वृत्त के बाहर एक बिंदु है और इसके केंद्र से 26 सेमी की दूरी पर है। एक स्पर्श रेखा PAB बिन्दु P से खींची गयी है और वृत्त को बिन्दु A और B को प्रतिच्छेद करती है। यदि PB=32 cm और PA=18cm है तब वृत्त की त्रिज्या है।
(A) 12

(B) 13

(C) 10

(D) 8

Correct Answer : C

 

Q : दिए गए चित्र में, एक सर्कल को एक आयत में 10 सेमी × 5 सेमी के दूसरे आयत के साथ रखा गया है, जिसका एक शीर्ष बड़े आयत के शीर्ष के साथ मेल खाता है और विपरीत शीर्ष सर्कल के परिधि पर स्थित है। वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
(A) 35 cm

(B) 25 cm

(C) 40 cm

(D) 20 cm

Correct Answer : B

Q : यदि ΔABC, AB=c cm, AC= b cm और CB=a cm है तो निम्न में से कौनसा सत्य है—
(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

Q : नीचे दिए गए चित्र में AB का मान ज्ञात कीजिए।
(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : B

Q : यदि किसी समचतुर्भुज का परिमाप 80 सेमी. है तथा उसके एक विकर्ण का मान 24 सेमी. है, तो समचतर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) क्या होगा?
(A) 218

(B) 192

(C) 384

(D) 768

Correct Answer : C

Q : PAB और PCD एक वृत्त पर दो छेदन रेखाएं हैं । यदि PA = 10 सेमी , AB =12 सेमी. तथा PC= 11 सेमी. हो , तो PD का मान (सेमी.में) क्या है ?
(A) 18

(B) 9

(C) 20

(D) 12

Correct Answer : C

 

Q : किसी त्रिभुज ABC में AB + BC = 12 सेमी, BC + CA = 14 सेमी तथा सेमी है। तदनुसार उस वृत्त की त्रिज्या कितने सेमी होगी, उसका परिमाप उक्त त्रिभुज के परिमाप के बराबर है?
(A) 2 सेमी

(B) 3.5 सेमी

(C) 1.5 सेमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q : एक वृत्त में त्रिभुज PQR इस प्रकार अंकित है कि P , Q तथा R पर परिधि पर स्थित हैं । यदि PQ वृत्त का व्यास है तथा ∠PQR = 40 ° है , तो ∠QPR का मान ( डिग्री में ) क्या है ?
(A) 40

(B) 45

(C) 50

(D) 55

Correct Answer : C

Q : दी गई आकृति में , SX एक स्पर्श रेखा है। SX = OX = OR हैं । यदि QX = 3 सेमी तथा PQ = 9 सेमी हैं , तो OS का मान (सेमी में) क्या है ?
(A) 6

(B) 5

(C) 4

(D) 3

Correct Answer : D

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

Q : 42 सेमी त्रिज्या का एक वृत्त खींचा गया है। वृत्त के केन्द्र पर 60 डिग्री का कोण बनाते हुए वृत्तखंड के चाप की लंबाई कितनी होगी
(A) 44 सेमी

(B) 22 सेमी

(C) 66 सेमी

(D) 88 सेमी

Correct Answer : A

Q : एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 144 वर्ग इकाई है। इसके एक विकर्ण की लंबाई अन्य विकर्ण की लंबाई से दोगुनी है। इसके विकर्णों की लंबाई का योग क्या है?
(A) 12 यूनिट

(B) 18 यूनिट

(C) 24 यूनिट

(D) 36 यूनिट

Correct Answer : D

Q : यदि किसी वृत्त का क्षेत्रफल 9π sq.cm है तो वह परिधि है
(A) 9 सेमी

(B) 6 π सेमी

(C) 3π सेमी

(D) 6 सेमी

Correct Answer : B

Q : त्रिभुज की परित्रिज्या का मान ज्ञात कीजिए जिसकी भुजाएं 9 सेमी, 40 सेमी और 41 सेमी है?
(A) 6 सेमी

(B) 4 सेमी

(C) 20.5 सेमी

(D) 24.5 सेमी

Correct Answer : C

Q.1. Out of 10 teachers of a school, one teacher retires and in place of him a new teacher 25 yrs. old joins. As a result of it average age of the teachers reduces by 3 yrs. Age of the retired teacher (in yrs.) is.

(A) 55

(B) 65

(C) 45

(D) 75

Ans . A
Q.2. The average weight of 20 students in a class is increased by 0.75 kg when one student of 35 kg replaced by a new student weight of the new student (in kg) is:

(A) 35

(B) 40

(C) 45

(D 50

Ans . D

Click here to Download

mynotesadda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (mynotesadda ) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Comments are closed.