26 August 2022 Current Affairs in Hindi

26 August 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम अपनी बेबसाइट पर आप सभी को 26 August 2022 Current Affairs in Hindi उपलब्ध कराते हैं ! लेकिन आप में से बहुत लोगो की Request हमारे पास आई थी कि Daily Current Affairs उपलब्ध कराई जाये, तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए हम अपनी बेबसाइट पर Daily Current Affairs शुरू करने जा रहे हैं !

 

इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे व इस पोस्ट को Daily सुबह 10 बजे Update किया जायेगा ! तो आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने Bookmark में Save कर लीजिये व Daily Visit करते रहिये !इसके अलावा 26 August 2022 Current Affairs in Hindi हमारी Apps पर Available है जहां हम आपको Daily, Monthly, Yearly Current Affairs and Other Current Affairs को उपलब्ध कराते हैं ! इस Course को आप नीचे दी गई

 

पिछ्ले सभी Month की Daily Current Affairs, 26 August 2022 Current Affairs in Hindi की PDF को Download करने की Link को भी हम सबसे आखिरी में उपलब्ध कराऐंगे !Current Affair notes

 

26 August 2022 Current Affairs in Hindi । 26 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

 

     2022 Monthly Current Affairs PDF

 

 (Today Current Affairs in Hindi)

 

Q.1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया है?
(a) मोहाली
(b) भोपाल
(c) उज्जैन
(d) जयपुर

Ans- (a) मोहाली

Explanation
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। इसके बाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यह हॉस्पिटल देश की बेहतर हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रतिबिंब है। इस सेंटर से पंजाब और हरियाणा के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

Q.2 सिंगापुर की तर्ज पर देश का पहला नाईट सफारी और जैव विविधता पार्क कहा पर बनाया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) हम्पी
(d) गुरुग्राम

Ans- (b) लखनऊ

Explanation
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। योगी सरकार सिंगापुर की तर्ज पर देश का पहला नाईट सफारी और जैव विविधता पार्क राजधानी लखनऊ में बनाएगी। देश में 13 ओपन डे सफारी हैं, लेकिन एक भी नाईट सफारी नहीं है। इस बारे में पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने बताया कि सिंगापुर की विश्व की पहली नाईट सफारी की तर्ज पर 2027.46 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले कुकरैल वन क्षेत्र में 350 एकड़ में नाईट सफारी विकसित की जाएगी और 150 एकड़ में प्राणी उद्यान बनाया जाएगा।

Q.3 किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली यात्री ट्रेनों का दुनिया का पहला बेड़ा लॉन्च किया है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) स्विट्ज़रलैंड

Ans- (c) जर्मनी

Explanation
जर्मन अधिकारियों ने हाइड्रोजन से चलने वाली यात्री ट्रेनों का दुनिया का पहला बेड़ा लॉन्च किया, जो 15 डीजल ट्रेनों की जगह ले रहा है, जो पहले लोअर सैक्सोनी राज्य में गैर-विद्युतीकृत पटरियों पर संचालित होती थीं।

Q.4 किस देश ने वर्टिकल लान्च शार्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) अमेरिका

Ans- (a) भारत

Explanation
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से वर्टिकल लान्च शार्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

Q.5 किस मंत्री ने ऑनलाइन शैक्षणिक मोबाइल गेम ‘‘आजादी क्वेस्ट’’ लॉन्च किया है?
(a) नितिन गडकरी
(b) हरदीप पूरी
(c) अनुराग ठाकुर
(d) रामविलास पासवान

Ans- (c) अनुराग ठाकुर

Explanation
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आजादी क्वेस्ट (Azadi Quest) मोबाइल गेम को लॉन्च किया। इस गेम को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को लोगों के सामने लाने के लिए पेश किया गया है। इस ऑनलाइन लर्निंग मोबाइल गेम्स सीरीज को जिंगा इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है।

Q.6 हाल ही में किसे 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) फहमीदा अजीम
(b) निर्मता सिंह
(c) मोहन कुमार
(d) कुमार सुखदेव

Ans- (a) फहमीदा अजीम

Explanation
अमरीका की ऑनलाइन पत्रिका ‘इनसाइडर’ के लिए काम करने वाली बांग्‍लादेश मूल की चित्रकार और कहानीकार फहमीदा अज़ीम को 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्‍हें यह पुरस्‍कार सचित्र व्‍याख्‍यात्‍मक रिपोर्टिंग और कमेंट्री की श्रेणी के लिए दिया जा रहा है। इनसाइडर पत्रिका के चार पत्रकारों-एंथनी डेल कर्नल, जोश एडम्स और वॉल्ट हिक्की सहित फहमीदा अज़ीम को चीन में उइगरों के उत्पीड़न पर काम करने के लिए चुना गया है।

Q.7 किस योजना के तहत ट्रांसजेंडरों को भी केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं के सम्रग सुविधाएं दी जाएगी?
(a) जन आरोग्य
(b) आयुष्मान भारत
(c) उज्जवल योजना
(d) कौसल रोजगार योजना

Ans- (b) आयुष्मान भारत

Explanation
केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत अब ट्रांसजेंडरों को भी कवर किया जाएगा।

Q.8 हाल ही में किसे 2022 के यूनेस्को शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) मदनजीत सिंह
(b) अरविन्द कुमार
(c) एंजोला मर्केल
(d) मुकेश अग्रवाल

Ans- (c) एंजोला मर्केल

Explanation
पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को शरणार्थियों का स्वागत करने के उनके प्रयासों के लिए 2022 के यूनेस्को शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जूरी के अध्यक्ष और 2018 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डेनिस मुकवेगे ने कहा, जूरी के सभी सदस्य 2015 में सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और इरिट्रिया से 1.2 मिलियन से अधिक शरणार्थियों का स्वागत करने के उनके साहसी निर्णय से प्रभावित हुए थे। यह वह विरासत है जिसे उन्होंने छोड़ दिया है।

26 August 2022 Current Affairs

Q.9 किस बैंक ने टाटा पावर के टीपीआरएमजी ने हरित उद्यमियों का समर्थन करने के लिए सहयोग किया है?
(a) HDFC Bank
(b) SIDBI
(c) Axis Bank
(d) UCO Bank

Ans- (b) SIDBI

Q वर्ष 2021 इंडिया इकॉनॉमिक इंपैक्ट रिपोर्ट के अनुसार किस ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था में 44,600 करोड़ रुपये का योगदान दिया?
[क] डीडी
[ख] ओला
[ग] ऊबर
[घ] सटल

Ans. ऊबर – वर्ष 2021 इंडिया इकॉनॉमिक इंपैक्ट रिपोर्ट के माध्यम से ऊबर कम्पनी ने 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था में 44,600 करोड़ रुपये का योगदान दिया.

 

Q किस देश में भारतीय टीके रोटावायरस ओरल वैक्सीन, रोटावैक की शुरुआत में बच्चों को जानलेवा रोग डायरिया से प्रतिरक्षा के लिए की गई है?
[क] इथियोपिया
[ख] नाइजीरिया
[ग] इजिप्ट
[घ] फ़्रांस

Ans. नाइजीरिया – भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने हाल ही में कहा कि इसके रोटावायरस ओरल वैक्सीन, रोटावैक की शुरुआत नाइजीरिया में छोटे बच्चो को जानलेवा रोग डायरिया से प्रतिरक्षा के लिए की गई है।

Qकिस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली यात्री ट्रेनों का दुनिया का पहला बेड़ा लॉन्च किया?
[क] रूस
[ख] जापान
[ग] भारत
[घ] जर्मनी

Ans. जर्मनी – जर्मन देश के अधिकारियों ने हाइड्रोजन गैस से चलने वाली यात्री ट्रेनों का विश्व का प्रथम बेड़ा लॉन्च किया, जो 15 डीजल ट्रेनों की जगह ले रहा है, जो प्रथम लोअर सैक्सोनी राज्य में गैर-विद्युतीकृत पटरियों पर संचालित होती थीं।

 

Qकिस प्रौद्योगिकी संस्थान के के शोधकर्ताओं ने हाल ही में गन्ने के कचरे से चीनी का विकल्प खोजने का नया तरीका खोजा?
[क] IIT Delhi
[ख] IIT Kharagpur
[ग] IIT Bombay
[घ] IIT Guwahati

Ans. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी के शोधकर्ताओं के एक समूह ने गन्ने से निकले कचरे से चीनी के विकल्प का उत्पादन करने के लिए एक नई विधि को हाल ही में विकसित किया.

Q 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए किस बांग्‍लादेश मूल की चित्रकार और कहानीकार को चुना गया है?
[क] रुक्सारा अज़ीम
[ख] फहमीदा अज़ीम
[ग] फ़रमानी अज़ीम
[घ] सविता अज़ीम

Ans. फहमीदा अज़ीम – अमरीका की ऑनलाइन पत्रिका ‘इनसाइडर’ के लिए काम करने वाली बांग्लादेशी चित्रकार और कहानीकार फहमीदा अज़ीम को हाल ही में 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है।

 

Qबिहार विधान परिषद के सभापति पद के लिए कौन हाल ही में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए?
[क] राजेंद्र कुमार ठाकुर
[ख] देवेश चंद्र ठाकुर
[ग] देवेश सिंह चौहान
[घ] अशोक सिंह राठी

Ans. देवेश चंद्र ठाकुर – बिहार विधान परिषद के सभापति पद के लिए राज्य में देवेश चंद्र ठाकुर को हाल ही में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

Download pdf 

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

MyNotesAdda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to MyNotesAdda and if you have any objections over this pdf , you can mail us at zooppr@gmail.com

Please Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Facebook Group:- https://www.facebook.com/mynotesadda

Tags:- top 10 current affairs,current affairs 2019,current affairs last 6 months

Comments are closed.