1000+rajasthan geography question answer in hindi pdf download

1000+rajasthan geography question answer in hindi pdf download

Hello friends,

1000+rajasthan geography question answer in Hindi pdf download:- Today be are sharing 1000+rajasthan geography question answer in hindi pdf download for upcoming examination like RAS, RPSC, UPSC, REET, VDO, PATWARI, HIGH COURT LDC, ALL STATE PCS EXAM. 1000+rajasthan geography question answer in Hindi pdf download. Rajasthan Geography Question in Hindi, Rajasthan Geography Important Question in Hindi PDF, Download Rajasthan Geography Question PDF, Rajasthan GK Question in Hindi PDF, Rajasthan Geography Objective Question in Hindi PDF

 राजस्थान का भूगोल सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से राजथान भूगोल बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 1000 Rajasthan Geography के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “1000+rajasthan geography question answer in Hindi pdf download” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Rajasthan Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में राजस्थान के भूगोल के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।

राजस्थान भूगोल के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Rajasthan Geography 1000 Important Question and Answer आप कुछ नहीं करे बस इन्हें रट तो भी आपका सलेक्शन हो सकता हे। हम यहां आप को उन प्रश्नो का सेट प्रदान कर रहे हे जो बहुत सी बार राजस्थान की और अन्य प्रतियोगी परीक्षा वो में पूछे जा चुके हे। अतः आप इन्हे रट ले।राजस्थान भूगोल – राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण 1000 प्रश्नोत्तरी हम यहां आपको उपलब्ध करा रहे है। अगर आप राजस्थान राज्य की शिक्षक भर्ती, आर. टेट, आरएएस/आरटीएस, आरएसआरटीसी एलडीसी, आरएसआरटीसी चालक-परिचालक, एईएन, एलडीसी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, पुलिस निरीक्षण, जेल प्रहरी, वनरक्षक, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम सेवक, पटवारी, बीएड, बीएसटीसी, लैब टैक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, लेखाकार आदि किसी भी भर्ती परीक्षा में बैठ रहे है तो इन्हें पूरी तरह रट ले। क्योंकि अक्सर यही सवाल पूछे जा रहे है। तो आइये राजस्थान भूगोल GK के उपयोगी नोट्स अभी रट डाले।

Topic Related Posts

राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तरी

श्न-1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अरावली मरुस्थल के पूर्ववर्ती विस्तार को रोकता है !
2.राजस्थान की सभी नदियों का उद्गम अरावली से हैं !
3.राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं होता है !
4.अरावली प्रदेश धात्विक खनिजों में समृद्ध हैं !
कूट –
A. 2 , 3 एवं 4 सही है!
B. केवल 1 एवं 4 सही है!✔
C. 1 , 2 एवं 3 सही है !
D. केवल 3 एवं 4 सही है!

प्रश्न-2. काकनी नदी से सम्बन्धित जिला निम्न मे से कौन – सा है ?
A. उदयपुर B. सीकर
C. झुंझुनूं D. जैसलमेर✔

प्रश्न-3. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम मे व्यवस्थित करें –
1. धोलपुर 2. जयपुर
3. नागौर 4. बीकानेर
कूट –
A. 1 , 2 , 3 एवं 4✔
B. 2, 1, 3 एवं 4
C. 3, 2, 4 एवं 4
D. 4, 3, 2 एवं 1

प्रश्न-4. राजस्थान सरकार ने कौन से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड की स्थापना की –
A. 2011 B. 2009
C. 2010 ✔ D. 2004

प्रश्न-5. भारत के कुल सिंचित क्षेत्र का कितने प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है?
A. 1.6%. B. 9.2%✔
C. 2.4%. D. 8.1%

प्रश्न-6. भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है?
A. 7.9% B. 11.4%
C. 10.4% ✔ D. 1.9%

प्रश्न-7. भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है ?
A. 60%
B. 90%
C. 62%✔
D. 80%

प्रश्न-8. निन्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है ?
A. सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़✔
B. जरगा, दैलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
C. देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़
D.जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़

प्रश्न-9. कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर शहरों से होता हुआ पंजाब तक जाता है ?
A. N.H. – 15✔
B. N.H. – 12
C. N.H. – 11
D. N.H. – 08

प्रश्न-10. चौधरी कुंभा राम नहर द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है ?
A. भीलवाड़ा – टोंक
B. बाड़मेर – जैसलमेर
C. हनुमानगढ – झुंझुनूं✔
D. बीकानेर – नागौर

प्रश्न-11. राजस्थान के किस प्राकृतिक प्रदेश में मुकुंदरा की पहाड़ियाँ स्थित है ?
A. उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश
B. मध्य अरावली प्रदेश
C. पूर्वी मैदानी प्रदेश
D. हाड़ौती पठार✔

प्रश्न-12. चंबल नदी पर बने चार बांधों में से पहला बांध जो राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर बना है ?
A. गांधी सागर✔
B. जवाहर सागर
C. कोटा बेराज
D. राणा प्रताप

प्रश्न-13. सत्य कथन बताइयें-
1. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अनुसार राजस्थान सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान पर है !
2. राज्य में मूंगफली उत्पादन में प्रथम स्थान बीकानेर जिले का है !
C. खुशबूदार मेथी उत्पादन के लिए अलवर प्रसिद्ध है !
D. राजस्थान का अन्न का कटोरा धौलपुर को कहा जाता है !
कूट –
A. केवल 1 एवं 2 ✔
B. केवल 3 एवं 4
C. 1, 2, 3 एवं 4
D. 2 एवं 4

प्रश्न-14. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है ?
A. सरिस्का
B. केवलादेव
C. सीतामाता
D. रणथंभौर ✔

प्रश्न-15. “हरिके बैराज” सम्बन्धित है –
A. गंग नहर से
B. नर्मदा नहर से
C. इंदिरा गांधी नहर से ✔
D. गुड़गांव नहर परियोजना से

Topic Related Posts 

राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तरी

Q 1. राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य में मिलती है? – मध्य प्रदेश
Q 2. देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है? – 20 प्रतिशत
Q 3. राजस्थान का कौनसा शहर ‘घंटियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है? – झालरापाटन
Q 4. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति है? – 23°3′-30°12-69°30′-78°17 अक्षांश
Q 5. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है? b
Q 6. अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में से किस एक जिले को बीसलपुर बांध के पेयजल को आपूर्ति होती है? – अजमेर
Q 7. ‘झीलों की नगरी’ के नाम से प्रख्यात शहर कौनसा है? – उदयपुर
Q 8. राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है? – चूरू
Q 9. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? – सेर
Q 10. अर्थूणा राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – बांसवाड़ा
Q 11. आनासागर झील स्थित है? – अजमेर
Q 12. आनासागर, उम्मेदसागर, कोलायत और पचपदरा में से कौनसी एक झील खारे पानी की है? – पचपदरा
Q 13. आहू एवं परवन नदियां किसकी नदियां हैं? – कालीसिंध
Q 14. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहां है? – हरिके बैराज
Q 15. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – अलवर
Q 16. पवन ऊर्जा, बायोगैस, सौर ऊर्जा और तापीय ऊर्जा में से कौनसा एक ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक है? – सौर ऊर्जा
Q 17. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है? – पश्चिमी विक्षोभ के कारण
Q 18. राजस्थान का क्षेत्रफल है? – 3,42,239 वर्ग किमी
Q 19. किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है? – पाली
Q 20. कौनसा शहर राजस्थान का मेनचेस्टर कहा जाता है? – भीलवाड़ा

RELATED POST

राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तरी

Q 21. राजस्थान के जुलाई माह के वायुदाब मानचित्र में 999 मिलीबार रेखा किन-किन जिलों से होकर गुजरती है? – जालौर, पाली, अजमेर एवं टोंक
Q 22. कौनसा बेसिन थार-मरुस्थल में स्थित है? – गोडवाड़ बेसिन
Q 23. 1000 मिलीबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है? – सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ से
Q 24. कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सबसे छोटी अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है? – पंजाब
Q 25. कौन-सा राज्य/देश राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है? – पाकिस्तान
Q 26. राजस्थान में मरुस्थलीकरण का सबसे बड़ा कारण है? – वनोन्मूलन
Q 27. कौन-सी संस्था राजस्थान में गैर पारंपरिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है? – राजस्थान ऊर्जा निगम
Q 28. कौनसे स्थानों पर भारत की मुख्य तांबा खदानें हैं? – राजस्थान में खेतड़ी एवं दरीबा क्षेत्र
Q 29. क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे विशाल भौतिक प्रदेश कौनसा है? – पश्चिमी रेतीला मैदान
Q 30. खड़ीन सिंचाई पद्धति लोकप्रिय है? – जैसलमेर
Q 31. खारे पानी की झील है? – डीडवाना झील (नागौर)
Q 32. राजस्थान राज्य की दक्षिणी भू-भाग क्या कहलाता है? – वागड़
Q 33. गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों की फलों के उद्यान व खाद्यान्न भंडार में बदल दिया है? – श्रीगंगानगर
Q 34. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है? – जयसमंद
Q 35. चंबल परियोजना से जुड़े राज्य हैं? – राजस्थान और मध्य प्रदेश
Q 36. राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभों की उत्पत्ति होती है? – भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर से
Q 37. चूलिया जल प्रपात स्थित है? – चंबल नदी पर
Q 38. राजस्थान में कौनसी झील नमक उत्पादन में अग्रणी है? – सांभर
Q 39. राजस्थान में सिंचाई तंत्र में कृषि-वन-उद्यान प्रणाली अध्ययन का प्रमुख केंद्र है? – बीकानेर क्षेत्र
Q 40. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी? – वर्ष 2011 में
Q 41. वह शहर कौनसा है जहां राजस्थान की प्रथम मेट्रो रेल परियोजना कार्य प्रारंभ किया गया है? – जयपुर
Q 42. राजस्थान में प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले हैं? – अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर
Q 43. झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है? – रॉक फास्फेट
Q 44. डबोक हवाई अड्डा स्थित है? – उदयपुर में
Q 45. डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी? – रतलाम (मध्य प्रदेश)
Q 46. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है? – बड़ला (जोधपुर)
Q 47. थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है? – राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
Q 48. दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में विकसित किया जा रहा है? – खुशखेड़ा-भिवाड़ी तथा नीमराना को
Q 49. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है? – धौलपुर
Q 50. नक्की झील किस जिले में स्थित है? – सिरोही

राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तरी

Q 51. नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रही रैवास झील किस जिले में है? – सीकर
Q 52. नर्मदा परियोजना किनका साझा प्रयास है? – मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र
Q 53. नर्मदा परियोजना से पानी मिलता है? – जालौर व बाड़मेर को
Q 54. राजस्थान में कौनसा एक जिला घग्घर मैदान का भाग है? – श्रीगंगानगर
Q 55. परवन परियोजना किस जिले में स्थित है? – चूरू
Q 56. पर्यटन की दृष्टि से ‘स्वर्णिम त्रिभुज’ (गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है? – जयपुर-आगरा-दिल्ली
Q 57. पर्यटन से संबंधित स्वर्णिम त्रिभुज में शामिल हैं? – दिल्ली-आगरा-जयपुर
Q 58. पांचना सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? – करौली
Q 59. पुरवइया (पुरवाई) कौन सी हवा है? – बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवा
Q 60. बखतरी वस्त्र क्या है? – ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
Q 61. बनाम, चंबल, लूणी और राजसमंद में से कौनसा एक असंगत है? – रामसमंद
Q 62. राजस्थान के पश्चिमी भाग में तापमान की अतिशयता का मुख्य कारण क्या है?– धरातल का स्वभाव
Q 63. बरसिंगसर ताप विद्युत गृह स्थित है? – बीकानेर में
Q 64. राष्ट्रीय मरु उद्यान राजस्थान में कहां स्थित है? – जैसलमेर
Q 65. राजस्थान नगर परियोजना के योजनाकार कौन थे? – कंवरसेन
Q 66. बाड़मेर-सांचोर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है? – पेट्रोलियम
Q 67. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है? – कोई नदी नहीं
Q 68. बीसलपुर परियोजना किस नदी से संबंधित है? – बनास नदी
Q 69. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह स्थित हैंहै? – छबड़ा व सूरतगढ़ में
Q 70. भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां किया गया? – पोकरण (जैसलमेर)

Topic Related Posts

राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तरी

Q 71. भारत के क्षेत्रफल एवं जनसंख्या में राजस्थान का कितना प्रतिशत है? – क्रमश: 10.4 प्रतिशत और 5.67 प्रतिशत
Q 72. भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहां पर स्थित है? – डेगाना
Q 73. भीमसागर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? – झालावाड़
Q 74. भैंसरोडग़ढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है? – चित्तौडग़ढ़
Q 75. मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है? – केल्साइट
Q 76. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा है? – उदयपुर
Q 77. राजस्थान की दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य का नाम है? – मध्य प्रदेश
Q 78. राजस्थान के किस जिले में भैंसरोडग़ढ़ स्थित है? – चित्तौडग़ढ़
Q 79. मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? – जैसलमेर
Q 80. मरुस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवण झीलों को स्थानीय भाषा में कहा जाता है? – डांड
Q 81. मानसी, वाकल और सोम नदियां किस वन्य जीव अभयारण्य से गुजरती है? – फुलवारी की नाल
Q 82. मुकुंदवाड़ा की पहाडिय़ां किन जिलों में स्थित है? – कोटा-झालावाड़
Q 83. राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा है? – 57.51 सेमी.
Q 84. मेनाल जल प्रापत किस पठार पर स्थित है? – ऊपरमाल
Q 85. मेवाड़ के प्रयाग के रूप से विख्यात मातृकुण्डिया किस जिले में स्थित है? – चित्तौडग़ढ़
Q 86. राजसमंद (राजसमुद्र) झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है? – गोमती

राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तरी

Q 87. राजस्थान का अधिकांश भाग किस रेखा के उत्तर में स्थित है? – कर्क रेखा
Q 88. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले से संबंधित है? – डूंगरपुर
Q 89. राजस्थान के नाथरा-की-पाल क्षेत्र में कौन सा खनिज पाया जाता है? – लोह अयस्क
Q 90. राजस्थान का प्रथम रोप-वे किस जिले में हैं? – जालौर में
Q 91. राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है? – जर्मनी
Q 92. राजस्थान का टैक्सटाइल शहर है? – भीलवाड़ा
Q 93. राजस्थान के दो जिले जो सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं? – सिरोही एवं उदयपुर
Q 94. राजस्थान में ‘झामरकोटड़ा’ क्षेत्र किस खनिज से संबंधित है? – रॉक फास्फेट
Q 95. राजस्थान में ‘बृहत सीमांत भ्रंश’ फैला है? – बूंदी-सवाई माधोपुर की पहाडिय़ों के सहारे
Q 96. राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित हुई? – अमरसागर
Q 97. राजस्थान में 15,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्रफल वाले जिलों की संख्या है? – 6
Q 98. राजस्थान में उत्तम किस्म के लिग्नाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है? – पलाना
Q 99. राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है? – 6
Q 100. राजस्थान के किस जिले कतो कांठल के नाम से जाना जाता है? – प्रतापगढ़

More Related Pdf Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

 

Topic related Pdf Download

Download pdf

mynotesadda.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and sharing our post, So more people will get this. This PDF is not related to mynotesadda.com  and if you have any objection over this pdf, you can mail us at info@mynotesadda.com

Here you can also check and follow our Facebook Page (mynotesadda ) and our Facebook Group. Please share, comment, and like Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

TEGS:-rajasthan geography handwritten notes in hindi pdf download,rajasthan geography topic,rajasthan geography quiz,राजस्थान भूगोल gk pdf,भूगोल के प्रश्न उत्तर,राजस्थान ज्योग्राफी नोट्स,भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf,राजस्थान भूगोल ट्रिक

Comments are closed.